राम मंदिर ट्रस्ट में कामेश्वर चौपाल के शामिल होने पर जिले में ख़ुशी
जमुई : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 15 सदस्यों की ट्रस्ट में बिहार के कामेश्वर चौपाल का नाम शामिल होने पर जमुई के लोगों में काफ़ी ख़ुशी है। दलित समुदाय से आने वाले और सुपौल के रहने वाले कामेश्वर चौपाल ने 1989 में राम मंदिर की नींव के लिए पहली ईंट रखी थी।
15 सदस्यीय राम मंदिर ट्रस्ट में सदस्य बने बिहार के कामेश्वर चौपाल दो बार बिहार में विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। 1989 में जब राम मंदिर के लिए पहली ईंट रखी जानी थी तब पूरे भारत के हिंदू विद्वानों ने बिहार के कामेश्वर चौपाल के नाम का चयन किया था। इसके पीछे मुख्य वजह ये थी कि दलित नेता कामेश्वर चौपाल की राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका रही थी। वह श्रीराम लोक संघर्ष समिति के बिहार प्रदेश के संजोयक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री भी रह चुके हैं।
राम मंदिर ट्रस्ट में कामेश्वर चौपाल को शामिल किए जाने पर अरुण यादव, सिंघेशवर पाल, नंदकिशोर तांती, परमानंद सिंह, सुमित कुमार, अभिषेक कुमार पांडेय, नवलेश कुमार पासवान, अमित कुमार व एनी ने ख़ुशी जाहिर की है।
प्रोफेसर रामजीवन साहु