Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट मनोरंजन

कुसहा त्रासदी पर बनी मैथिली फिल्म 7 फरवरी से बिहार के सिनेमाघरों में

पटना : 2008 में बिहार में आई बाढ़ के दौरान हुई कुसहा त्रासदी पर बनी मैथिली फिल्म लव यू दुल्हिन बिहार के 15 सिनेमाघरों में एक साथ 7 फरवरी से प्रदर्शित हो रही है। श्री राम जानकी बैनर तले इस मैथिली फिल्म को बनाया गया है। फिल्म के निर्माता रजनीकांत पाठक और विष्णुकांत पाठक ने बताया कि मैथिली में एक समृद्ध दर्शक वर्ग होने के बावजूद फिल्मों का निर्माण नग्ण्य है। ऐसे दौर में श्री राम जानकी फिल्म्स ने काफी मनोरंजक फ़िल्म का निर्माण किया है।

वीणा सिनेमा में एक शो में दिखाई जाएगी फिल्म

फिल्म में नायक के तौर पर मैथिली के सुपरस्टार गायक विकास झा नजर आएंगे जबकि हिंदी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री इनुश्री इसमें हिरोइन बनी हैं। दूसरे नायक के रूप में सुर संग्राम के विजेता आलोक कुमार और भोजपुरी अदाकारा प्रतिभा पांडे हैं। फिल्म में अमिय कश्यप, पूजा पाठक, अनिल पतंग, भूमि पाल राय आदि नजर आएंगे।
रजनीकांत पाठक ने बताया कि भोजपुरी से ज्यादा सजग मैथिली के दर्शक हैं पर मिथिलांचल इलाके में ढंग के सिनेमाघर नहीं होने के कारण मैथिली फिल्म मिथिला अंचल के दर्शकों तक नहीं पहुंच पाती है। बावजूद इसके उनकी पूरी टीम ने मिथिलांचल के सभी प्रमुख शहरों में फिल्म के प्रदर्शन के लिए दिन-रात मेहनत किया है।

बिहार के 15 सिनेमाघरों में लव यू दुल्हिन का प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि पहली बार पटना के वीणा सिनेमा हॉल में कोई मैथिली फिल्म लग रही है। बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा और खगड़िया में प्रथम चरण में फिल्म लग रही है। प्रेस वार्ता में फिल्म के नायक विकास झा , आलोक कुमार, अमिय कश्यप, बेगूसराय जिला जदयु के अध्यक्ष भूमि पाल राय प्रभाकर राय, अभिनेत्री पूजा पाठक, एलिट इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रमुख अमरदीप झा गौतम, वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आनंद कौशल आदि उपस्थित थे।