शाहीन बाग़ के फंडिंग करने का खुलासा
आप के प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद संजय सिंह बड़ी विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा खुलासा किया है। गुरुवार को ईडी ने PFI और शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ धरने को फंडिंग पर केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है। ईडी की रिपोर्ट के मुताबिक आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के तार पीएफआई से जुड़े हुए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि संजय सिंह पीएफआई के अध्यक्ष मोहम्मद परवेज अहमद से लगातार संपर्क में थे। तथा संजय सिंह और मोहम्मद परवेज अहमद के बीच वाट्सऐप चैट भी की गई है।
ईडी की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भीम आर्मी और कांग्रेस के नेता उदिज राज के भी PFI से संबंध थे। ईडी अधिकारियों का कहना है कि जिन-जिन का नाम सामने आया है उन्हें आने वाले समय में नोटिस भेजा जाएगा और इस संबंध में जवाब तलब किया जाएगा।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि तथ्य सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि किस तरह से पीएफआई के लिंक आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से जुड़ा है और कैसे इसके लिए फंडिंग की जा रही है। मालूम हो कि नित्यानंद राय ने कहा था कि शाहीन बाग प्रोटेस्ट के पीछे आम आदमी पार्टी का हाथ है।