Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश राजपाट

‘गाली प्रूफ’ हो गया, अब सूर्य नमस्कार से डंडा भी सह लूंगा : पीएम

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘डंडे मारेंगे’ बयान तथा कश्मीर से हटाए गये अनुच्छेद 370 व CAA के मुद्दों पर पीएम मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष को जबर्दस्त धोया। पीएम मोदी ने कहा कि लोग मुझे डंडे मारने की बात कहते हैं। लेकिन उन्होंने छह महीने की बात कही है, ऐसा करने की तैयारी करने में इतना समय तो लगता ही है। उन्होंने कहा कि मैं छह महीने में कोशिश करूंगा कि सूर्य नमस्‍कार की संख्‍या बढ़ा दूं। अपनी पीठ को मजबूत बना लूं। मेरी पीठ को ऐसा बना लूंगा कि हर डंडा झेल लूंगा। अब छह महीने का समय है मेरे पास क्‍योंकि पिछले 20 वर्षों से गंदी गंदी गालियां सुनता आ रहा हूं।

राहुल गांधी ट्यूबलाइट, देर से पहुंचता है करंट

इधर पीएम मोदी के जवाब के बीच बोलने के लिए राहुल गांधी सीट से उठने लगे तो प्रधानमंत्री ने इस पर भी तंज कसा कि पिछले 40 मिनट से बोल रहा हूं, लेकिन वहां करंट अभी पहुंचा है। बहुत सी ट्यूबलाइट्स ऐसी ही होती हैं, जहां करंट देर से पहुंचता है।

राम मंदिर, धारा 370 में देश को उलझा कर रखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर इनकी सोच और गति से चलता तो न राम मंदिर का मसला सुलझता और न ही जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटता। आपकी ही सोच अगर होती, तो करतापुर साहिब कोरिडोर कभी नहीं बन पाता। आपके ही तौर तरीके से चलते, तो मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की तलवार आज भी डराती। आपके ही के तरीके होते, आपका ही रास्ता होता, तो भारत-बांग्लादेश विवाद कभी नहीं सुलझता।

बहुसंख्यक संभलें, वर्ना देश में फिर मुगलों का राज : तेजस्वी सूर्या

कांग्रेस होती तो कायम रहता तीन तलाक का डर

अगर कांग्रेस के रास्ते हम चलते तो 50 साल बाद भी शत्रु संपत्ति कानून का इंतजार देश को करते रहना पड़ता। 35 साल बाद भी नेक्स्ट जनरेशन लड़ाकू विमान का इंतजार देश को करते रहना पड़ता। 28 साल बाद भी बेनामी संपत्ति कानून लागू नहीं हो पाता।

पीएम मोदी ने संविधान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कैबिनेट ने एक प्रस्ताव पारित किया हो और उस प्रस्ताव को प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाड़ देने वाले लोगों को संविधान बचाने की शिक्षा लेना बहुत जरूरी है।