पटना : नगर निगम के दिहाड़ी सफाई कर्मियों की पिछले तीन दिनों से जारी हड़ताल के कारण राजधानी पटना बजबजाने लगा है। हड़ताल के साथ ही दिहाड़ी सफाई कर्मी पटना शहर में जहां—तहां लोगों को परेशान करने के लिए कचरा जाम करने लगे हैं। हड़ताल के नाम पर सरेआम गुंडई की हद तो आज तब हो गई जब उन्होंने नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के आवास के बाहर मरा हुआ जानवर फेंक दिया।
हड़ताल से बजबजाने लगा पटना
गुरुवार को गली—कूचों के साथ ही राजधानी के कई पॉश इलाकों में भी इन हड़ताली सफाई कर्मियों ने कचरे के साथ—साथ मरे हुए जानवरों को सड़कों पर फेंक दिया। इससे आम लोगों में महामारी का खतरा बढ़ गया है। साथ सड़कों पर भी जाम की स्थिति बनने लगी है।
पोस्टर वार में कांग्रेस की इंट्री, लेकिन शुरुआत में ही पिट गई भद्द
इधर अपनी मांगों पर अड़े इन सफाईकर्मियों को सरकार ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर वे काम पर नहीं लौटे तो इन्हें छह महीने तक काम नहीं मिलेगा। इसके अलावा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात भी कही गई। लेकिन इन चेतावनियों का उनपर कोई असर होता नहीं दिख रहा।