पटना : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए जदयू और राजद के बीच पोस्टर के माध्यम से चुनावी लड़ाई शुरू हो चुकी है। अब कांग्रेस ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पोस्टरों का सहारा लिया है। लेकिन बिहार की सियासत में छिड़े पोस्टर वार में कूदते ही कांग्रेस ने अपनी भद्द पिटवा ली।
कांग्रेस पार्टी की ओर से भी राजधानी पटना में पोस्टर वार का श्रीगणेश किया गया। लेकिन कांग्रेस ने पटना में जो पोस्टर लगाया उसकी भाषाई शुद्धता परले दर्जे की रही। पोस्टर में कांग्रेस की ओर से तुकबंदी कर लिखा गया है—ठाई-ठाई बिहार, टाई—टाई सरकार। साफ है कि पोस्टर की भाषा जारी करने वाले का मकसद ठांय-ठांय बिहार लिखना रहा होगा। लेकिन उसकी जगह ठाई—ठाई बिहार लिखा गया।
यही नहीं, पोस्टर में अगला लाइन भी गलत ही लिखा गया है। पोस्टर के दूसरे लाइन में टांय—टांय सरकार की जगह टाई—टाई सरकार लिखा गया है। देश की इतनी पुरानी और इतनी बड़ी पार्टी से पोस्टर में वर्तनी की ऐसी गलती ने उसकी चुनावी गंभीरता की पोल खोल कर रख दी है। साफ है कि कांग्रेसियों ने इसे बिना देखे—परखे ही पटना की सड़कों पर टांग दिया है। कांग्रेस के इस पोस्टर पर आलाकमान के साथ बिहार कांग्रेस के बड़े नेताओं की तस्वीर भी लगाई है।