दिव्यांगत प्रमाणीकरण के लिए शिविर का हुआ आयोजन
मधुबनी : हरलाखी प्रखंड के पीएचसी उमगांव में बुधवार को बुनियाद केन्द्र मधुबनी की टीम के द्वारा दिव्यांगो के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में दिव्यांगो का दिव्यांगता प्रमाणीकरण के साथ ही चिकित्सकों के द्वारा मुफ्त जांच कर यूडी आईडी कार्ड के लिए आवेदन पत्र जमा लिया गया।
जिला मुख्यालय मधुबनी से आए बुनियाद केन्द्र के डॉ शिव शंकर कुमार ने बताया की शिविर में विभिन्न प्रकार के कठिनाई को लेकर आए 31 लोगों का आवेदन पत्र जमा लिया गया। जिसमें 15 दिव्यांगो को प्रमाणीकरण किया गया है, जिसे सोमवार को प्रमाणपत्र दे दिया जाएगा।
वहीं विभिन्न प्रकार के अन्य 16 दिव्यांगो को आवश्यक ईलाज के लिए सदर अस्पताल, डीएमसीएच एवं मधुबनी बुनियाद केन्द्र रेफर किया गया है। इस मौके पर डॉ कृष्णा कुमार, डॉ जगमोहन कुमार, डॉ नंदनी एवं डॉ शिला मौजूद रही।
आठ दुकानों का ताला तोड़, लाखों की संपति उड़ाई
मधुबनी : बेनीपट्टी में थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित इंदिरा चौक पर चोरों ने एक ही रात में आठ दुकान का ताला तोड़ नगद सहित हजारों रुपये मूल्य की सामानों की चोरी की है।
चोरों ने 04 पान, 01 चश्मा, 02 फल एवं 01 मसाला सहित 08 दुकानों में हाथ साफ किया है। जानकारी के मुताबिक सभी दुकानदार मंगलवार की रात में दुकान बंदकर घर चले गये थे। जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे और ताला टूटा देख भौचक रह गये। चोर पान दुकानों से रजनीगंधा गुटका, सिगरेट आदि अन्य खाने-पीने का समान ले गये।
दुकानदारों द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी गयी है। बता दें कि पुलिस की तगड़ी गश्ती के बावजूद चोरी की घटना रुक नही रही है। चोरों को हौसले काफी बुलंद हो गये। वहीं इस संबंध में पूछने पर डीएसपी पुष्कर कुमार ने जानकारी नही रहने की बात कहकर कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया।
महिला जदयू प्रखंड अध्यक्षों की हुई घोषणा
मधुबनी : नगर के पीडब्लूडी के आईबी में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में जदयू की मधुबनी जिलाध्यक्ष विक्रमशीला देवी ने बताया कि पार्टी के विस्तार के लिए 21 प्रखंड में से 19 प्रखंड एवं नगर अध्यक्ष का चुनाव कर लिया है, जिसकी घोषणा आज की गई। शेष बचे प्रखंड में भी शीघ्र ही प्रखंड अध्यक्ष चुन लिया जाएगा।
मधुबनी जिलाध्यक्ष विक्रमशीला देवी ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 वर्षो के शासन काल में महिला के लिए कार्य किया है, इस कार्य को देखते हुए महिला बहने काफी सँख्या में जदयू मे शामिल हो रही है। और बिहार सहित देश के विकास मे अपनी सहभागिता दे रही है।
जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के सभी कमिटी में महिला की सक्रिय भागीदारी को लेकर संगठन मे बिभिन्न पद पर महिला बहने को देकर महिलाओ का मान बढ़ाने का काम कर रहे है। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना के धरातल पर उतरने से आम जनता में इनकी काफी लोकप्रियता व विश्वसनीयता बढ़ी है। इस बार भी जनता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही बनाने को प्रतिबद्ध है।
प्रेसवार्ता में जदयू प्रदेश मंत्री मंजु देवी, प्रदेश नेत्री आरती प्रधान, महिला नेत्री महारानी देवी, शोभा कुमारी, अम्बे कुमारी, बबीता देवी सहित अन्य महिला नेत्री मौजूद थी।
अगलगी में हजारों की हुई क्षति
मधुबनी : बिस्फी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोतनाजे टोल में मंगलवार की रात आग लग जाने से जान-माल की काफी क्षति हो गईं है।
मोतनाजे बिस्फी गांव निवासी राम प्रसाद यादव का पुत्र सुटू यादव के मवेशी घर में घूरा से आग लग गई। आसपास के घरो में भी आग पकड़ लिया। आग सुलगते-सुलगते भयानक रूप से फैल गई, जिससे के मवेशी घर में भी आग पकड़ लिया।
शोर सुन अगल-बगल के ग्रामीणों ने किसी तरह से आग को बुझाया। आग की चपेट में दो मवेशी अनाज कपड़े साइकिल सहित जलकर खाक हो गया।
उसी दौरान घर में सो रही एक महिला भी आग के चपेट में आ कर बुरी तरह से घायल हो गई, जिसे पीएचसी हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती करवाया गया। वहीं घर में रखे सिलेंडर ब्लास्ट होने से सभी बाल-बाल बच गए।
वहीं इस बात की सूचना अंचलाधिकारी प्रभात कुमार को दी गई, एवं सुटू यादव ने अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर सरकारी मुआवजा देने की मांग की है। वहीं सीओ प्रभात कुमार ने कहा की अविलंब जांच करवा कर उचित मुआवजा दी जाएगी।
ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने दिया धरना
मधुबनी : समाहरणालय स्थित आम्बेडकर प्रतिमा स्थल के पास ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने अपनी मांगो के समर्थन में जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास की अध्यक्षता में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
मधुबनी जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास ने बताया कि उनकी मांग लाठी, टॉर्च, वर्दी, मानदेय स्थाईकरण, जीवन सुरक्षा बीमा, नियुक्ति में प्रथमिकता, नेपाल-इंडिया के बॉर्डर क्षेत्र में नशाबंदी सरकार जल्द से जल्द इसे लागू करे। इससे संबन्धित ज्ञापन भी हमने जिलापदाधिकारी मधुबनी को सौपा है।
ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हर एक योजना को धरातल पर उतारने का काम किया है। विगत कई वर्षो से थानाध्यक्ष के निर्देशानुसार जों भी काम सौंपा जाता है, तन-मन से अपनी जान जोखिम मे डालकर करती आ रही है।
बिहार सरकार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र को ठगने का काम कर रही है, जिसे अब हम बर्दाश्त नही करेंगें। अगर मेरी मांगी गई मांगो को बिहार सरकार जल्द नही लागू करती है, तो हमलोगों के द्वारा आन्दोलन तेज किया जायेगा। धरना में दल के कई अन्य पदाधिकारी सहित सैकड़ो ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र मौजूद थे।
बीओपी ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ की बैठक
मधुबनी : जयनगर स्थित 48वीं वाहिनी एसएसबी के कमला बांध स्थित बीओपी के अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनको सामाजिक समरसता एवं सामाजिक चेतना उत्थान हेतु कार्य किया।
इस अभियान के माध्यम से उन्होंने स्थानीय लोगों को खास कर जो किसान वर्ग है, उनके साथ बातचीत किया और उनके अंदर चेतना जगाने का कार्य किया।
इस अवसर पर उनके बीच खुरपी, कोदारि, हँसुआ एवं अन्य जरूरत का सामान आदि चीजों का वितरण किया गया। इस मौके पर जानकारी देते हुए स्थानीय सरपंच ने बताया कि ये एक अच्छी पहल है, ओर एसएसबी इस तरह का कार्य कर रही है, जोकि एक अच्छी बात भी है। इस तरह के कार्यशाला से स्थानीय लोगों और एसएसबी के बीच अच्छी समन्वय ओर संबंध प्रगाढ़ होंगे। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों एवं एसएसबी के जवानों की मौजूदगी रही।
मोटरसाइकिल से भारी मात्र में शराब जब्त, तस्कर फरार
मधुबनी : देवधा थानाक्षेत्र में शराब की तस्करी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। शराबबंदी की वजह से आए दिन कभी पुलिस पर हमला तो कभी अपराधी कम समय मे ज्यादा मुनाफा के लिए शराब तस्कर बन जाते हैं।
आज बुधवार को फिर मधुबनी जिले के देवधा थानाक्षेत्र में 150 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक तस्कर को देखा तस्कर ने पुलिस को देख मोटरसाइकिल पर लदे शराब को वहीं छोड़ कर फरार हो गया।
पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल और उसपर लदे एक बड़े बोरे से 150 बोतल शराब बरामद किया। इस बाबत देवधा पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए अज्ञात के खिलाफ एक केस दर्ज किया है। उपरोक्त सभी जानकारी देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने दी है।
सुमित राउत