Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

5 फ़रवरी : सारण की मुख्य ख़बरें

जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा जागरूकता रथ किया रवाना

सारण : भारत सरकार तथा राज्य खाद्य निगम के द्वारा आम लोगों में जागरूकता को लेकर जिला अधिकारी ने समाहरणालय सभागार से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को सफल बनाने तथा पारदर्शी और हर एक व्यक्ति तक इसका का लाभ मिले को लेकर जागरूकता रथ को जिलाधिकारी  सुब्रत कुमार सेन, सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, प्रभारी जिला प्रबंधक एसएससी उपेंद्र कुमार यादव, एजीएम जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित कई अधिकारियों ने सामूहिक रूप से झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।

बीजेपी ने CAA के समर्थन में चलाया हस्ताक्षर अभियान

सारण : भारतीय जनता पार्टी के सदर मंडल अध्यक्ष विश्वास गौतम की अध्यक्षता में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 राष्ट्र हित में सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने कहा कि राष्ट्रहित जन मानस के लिए यह एक अच्छी पहल है। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता बलवंत सिंह, विवेक सिंह, चरणदास नगर, अध्यक्ष सुशील सिस, उमा शंकर भारती, कुमार भार्गव, निशांत राज, अक्षय लाल महतो, अंकित कुमार, चंदन कुमार, आदित्य सिंह, कमलेश कुमार, अजय कुमार कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

मनोज राम बने बसपा के जिलाध्यक्ष

सारण : सारण जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष व अमनौर के विशुनपुरा निवासी मनोज राम को बहुजन समाज पार्टी सारण का नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद के हस्ताक्षर से जारी पत्र के माध्यम से अमनौर के विशुनपुरा निवासी मनोज राम को बहुजन समाज पार्टी सारण जिला यूनिट का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

उनके मनोनयन पर पूर्व प्रदेश महासचिव व अमनौर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बसपा प्रत्याशी पूनम राय ने बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि मनोज राम काफी मिलनसार, अनुभवी और कुशल संगठनकर्ता होने के साथ-साथ संबंधों बराबर सम्मान देने वाले व्यक्ति हैं।

उनके इस कार्यकाल में बसपा जिला में सफलता का झंडा गाड़ेगी। अन्य बधाई देने वालों में प्रदेश प्रभारी मुन्ना कुमार कुशवाहा, कुणाल किशोर विवेक, पूर्व प्रदेश सचिव लक्ष्मन मांझी, नजमुला खान, नागेन्द्र राम, लक्ष्मी राम, पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, मुख्तार कुमार राय, भीष्म यादव, उदय राम, जितेंद्र उर्फ चुन्नु राम, दशई राम प्रमुख हैं। सबने उम्मीद जताई कि इनके नेतृत्व में बसपा काफी मजबूत होगी। सभी बसपा कार्यकर्ताओं में जोश व खूशी की लहर है। इसके साथ ही पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शिवजी राम, नवल किशोर कुशवाहा को जिला प्रभारी बनाया गया है।

सीपीएस संचालक की हत्या का बसपा महासचिव ने की निंदा, दी आंदोलन की चेतावनी

सारण : छपरा अमनौर भेल्दी में सीएसपी संचालक कृष्णा राय की अपराधियों द्वारा हत्या और 5,42,000 हजार की लूट की घटनाओं की निंदा करते हुए बसपा प्रदेश महासचिव व समाजसेवी अमनौर विधानसभा की पूर्व बसपा प्रत्याशी पूनम राय ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी के साथ साथ मृतक कृष्णा राय के आश्रीतों को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग स्थानीय प्रशासन और बिहार सरकार से की।

उन्होंने कहा कि अगर अपराधियों की गिरफ़्तारी नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा। समूचे इलाके में अपराधी खुलेआम अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पूलिस प्रशासन किंकर्तव्यविमूढ़ की स्थिति में है।

कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है। पूलिस लोगों की जान-माल की सुरक्षा करने के अपने मूल कर्तव्य का निर्वहन नहीं कर पा रही है। इन अपराधियों के आगे पूलिस लाचार व बेबस नजर आ रही है। यह बहुत ही भयावह स्थिति है।

लोग अपने आप को असुरक्षित, असहाय व लाचार महसूस कर रहे हैं। वहीं इस घटना की निंदा करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अमनौर अंचल मंत्री अवधेश कुमार राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

रोजगार मेला का हुआ आयोजन

सारण : रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई पंचायत में इनई ग्राम पंचायत पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभ उद्घाटन इनई पंचायत के मुखिया कवल देवी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस मेला में कंपनी हिंदुस्तान नेशनल ग्लास इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी आई हुई थी वही रोजगार के लिए लगभग 300 युवाओं ने आवेदन भाड़ा इस अवसर पर उपस्थित थे भाजपा युवा नेता ओमप्रकाश सिंह, जेपीयू के सीनेट सदस्य नवलेश सिंह, सीएससी संचालक विकेश बिहारी, जेपीयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, अभिनाश सिंह, राजेश सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में युवा ग्रामीण उपस्थित थे।

डीएम व एसपी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

सारण : इंटरमीडिएट की परीक्षा के दूसरे दिन सारण जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया। इस दौरान के सी कॉलेज रिविलगंज के हॉल 2 में प्रतिनियुक्त वीक्षक सोहराब आलम उत्क्रमित मध्य विद्यालय अनन्या, परसा, चोरी करते पाए गए।

जिलाधिकारी एवं जिला  पुलिस कप्तान द्वारा उक्त शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया।  वहीं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा डॉ. पी एन सिंह इंटर कॉलेज, पीएन सिंह डिग्री कॉलेज, गौतम ऋषि उच्च विद्यालय रिविलगंज, राजकीय मध्य विद्यालय सेमरिया पूर्वी और के सी कॉलेज केंद्र का औचक निरीक्षण किया। मंगलवार की परीक्षा में  पांच नकलचियों को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।  हर हाल में परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराई जाएगी। कोई भी गफलत में नहीं रहे। परीक्षा पूरी चौकसी में ली जाएगी। वरीय पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का लगातार भ्रमण किए।

बताते चले कि जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा इंटरमेडिएट परीक्षा के पहले दिन छपरा शहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण किया था। इस दौरान न्यू एएनडी पब्लिक स्कूल परीक्षा केन्द्र पर पाँच वीक्षको को नकल कराते हुए पकड़ा गया था। पकड़े गये वीक्षक मनबोध कुमार राम, मध्य विद्यालय, धर्मपुर माँझी, प्रेम कुमार सिंह मध्य विद्यालय भाठा, मकेर, एकरामूल हक मंसूरी उ0म0 विद्यालय वाणीचक, मकेर, प्रमोद कुमार उ0म0 विद्यालय मझौली, बनियापुर तथा अमरनाथ साह, उ0म0 विद्यालय सिरिसिया, रिविलगंज के शिक्षक हैं। जिलाधिकारी के द्वारा नकल कराते पकड़े गये इन शिक्षकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा न्यू एएनडी पब्लिक स्कूल, रामजयपाल कॉलेज, ब्रजकिशोर किण्डर गार्डेन, सोलंकी बीएड कॉलेज, जगलाल राय कॉलेज, जिला स्कूल, एसडीएस कॉलेज, डॉ. आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। आज कुल 8 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया था।

शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय निष्ठां ट्रेनिंग का हुआ शुभारंभ

सारण : तरैया प्रखंड के मध्य विद्यालय नेवारी में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों के लिए  पाँच दिवसीय निष्ठा ट्रेनिंग का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी ने किया। जिसमें प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 150 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे है।

बीआरपी मो. अनीस ने बताया कि विद्यालय प्रमुखों और शिक्षकों के सम्रग उन्नति के लिये यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय पहल है। जिसका आयोजन बिहार शिक्षा परियोजना के तहत किया गया है। प्रशिक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि कौशल व ज्ञान तथा गतिविधियों को कुशलता पूर्वक सम्पन्न करेंगे और प्रशिक्षण के बाद शिक्षक इन गतिविधियों को कक्षा के धरातल पर उतारेंगे।

इस मौके पर समन्वयक संजीव कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, कृष्णकांत कुमार, अतुल कुमार ,रामपुकार पंडित, शिधेश्वर पंडित, एच एम पवन प्रताप सिंह, अरुण कुमार चौबे, अवध किशोर राय, अकाउंटेंट अखिलेश्वर कुमार सिंह, शिक्षिका रीमा देवी, अंजली कुमारी, दीपा देवी, शशिशरण राम, प्रमोद कुमार अजीत कुमार सिंह तनबीर आलम व अन्य उपस्थित रहे।

प्राचार्य पद को ले विवाद ने पकड़ा तुल, प्राथमिकी

सारण : प्राचार्य पद को लेकर मांझी महाविद्यालय में चल रही रस्सा-कस्सी तथा विवाद के निवारण की दिशा में जिला प्रशासन की उदासीनता के बाद दिनों-दिन मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को महाविद्यालय के कार्यालय में चल रही बैठक के दौरान एक पक्ष द्वारा कथित रूप से दो दर्जन से अधिक लोगों द्वारा पहुंच कर गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार किये जाने के बाद प्रभारी प्राचार्य पृथ्वीनाथ ओझा ने मांझी थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी है।

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सोमवार को कालेज की व्यवस्था को लेकर एक कक्ष में शिक्षकों व कर्मियों की एक बैठक चल रही थी। इसी बीच महाराजगंज पुरानी बाजार निवासी राजकिशोर गुप्ता जो कालेज के किसी पद पर नही हैं, वहीं महाराजगंज के ही अनिल कुमार सिंह 25 से 30 लोगों के साथ पहुंचे और कालेज के बड़ा बाबू ओम प्रकाश सिंह के साथ मार-पीट करने के साथ हीं  कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार करने लगे।

उनको व्याख्याता कक्ष से धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया तथा सभी कक्षों में ताला जड़ दिया गया। ताला राजकिशोर गुप्ता खुद लेकर आये थे।  मंगलवार को भी रस्साकस्सी जारी रहा। कॉलेज में तालाबंदी देख सैकड़ों छात्र छात्राएं बैरंग वापस लौटने पर मजबूर हुए। दोनों पक्षों में पूरे दिनभर पंचायती आदि का दौर चलता रहा। हालांकि बातचीत बेनतीजा रहा। बावजूद इसके शाम को राजकिशोर गुप्ता ने तालाबंदी समाप्त कर सभी कक्षों में लगा ताला खोलवा दिया। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने शनिवार को कॉलेज परिसर में दोनों पक्षों के बीच पंचायती होगी।

कॉलेज परिसर में किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो इसे लेकर मंगलवार को मांझी थाना पुलिस दिन भर सक्रिय रही। कॉलेज में जारी रस्सा कस्सी के बाद अब स्थानीय लोग भी मुखर होने लगे हैं। खासकर सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन के प्रति लोग बेहद नाराज हैं। कई लोगों ने कहा कि यदि जिला प्रशासन इस विवाद के निपटारे की पहल नही करता है तो लोग कॉलेज को बचाने के लिए आंदोलन करेंगे। लोगों का कहना है कि दो पक्षों की लड़ाई में छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है। लोगों का यह भी कहना है कि कॉलेज को लूट का अड्डा नही बनने दिया जाएगा।

सफाई कर्मियों ने निकाली मशाल जुलूस

सारण : जिले के सभी नगर निगम तथा नगर परिषद के सफाई कर्मियों के चल रहे धरने के तीसरे दिन नगरपालिका मैदान से एक मशाल जुलूस निकाली गई। सफाई कर्मियों ने जिला प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने प्रशासन को नारबाजी कर बताया की जबतक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा वह काम पर वापस नहीं आएंगे।

वही 3 दिन में ही शहर की सफाई को लेकर बदतर स्थिति हो गई है एक तरफ जहां हर घर से कूड़े निकल कर सड़कों पर आ गया वहीं सड़कों पर बड़े बड़े कुणों का अंबार दिख रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई अगर इसी तरह की समस्याएं बनी रही तो सफाई को लेकर होने वाली महामारी और बीमारियों को भी शहरवासियों को झेलना पड़ेगा जहां नगर निगम के कर्मचारियों की गुंडई को भी देखा गया जिस प्रकार कर्मियों ने पिछले दो दिनों में कूड़े के अंबार को सड़कों पर पलट डाला मानो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जिला प्रशासन कोई चीज ही नहीं रह गई है।

6 फ़रवरी को होगा गुरुकुल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल

सारण : सारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में गुरुकुल जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच 06 फ़रवरी, 2020 को राजेन्द्र स्टेड़ियम छपरा के मैदान में पूर्वाहन् 9बजे से एवं पारितोषिक वितरण समारोह अपराहन् 2बजे से होगा।

पारितोषिक वितरण में डा० सी.एन.गप्ता बिधायक, छपरा, डा०बीरेन्द्र नारायण यादव, विधान पार्षद, श्रीमति प्रिया देबी मेयर नगर निगम छपरा एवं श्री शैलेन्द्र सेंगर राष्टीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा ने आने की स्वीकृति प्रदान की है। कप के अनावरण के लिए राजकीय अतिथिशाला, छपरा में प्रेस कन्फरेन्स की गईजिसमें संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, विभूति नारायण शर्मा, पाँल इस्माईल, सुरेश प्रसाद सिहं, दिनेश पर्वत, चंदन शर्मा, गणेश सिंह, राजेश राय, कुन्दन शर्मा आदि उपस्थित थे।

फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया ने प्रतियोगिता का किया आयोजन

सारण : फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया भजौना मांझी के द्वारा पाटलिपुत्रा कोचिंग सेंटर महम्मदपुर में  एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को 13 फरवरी 2020 को फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया भजौना मांझी के द्वारा संचालित पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया निःशुल्क शिक्षा केन्द्र के द्वितीय स्थापना दिवस पर सम्मनित किया जाएगा।

इस मौके पर पाटलिपुत्रा कोचिंग सेंटर के संचालक विश्कर्मा सर, राजा बाबू प्रसाद फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया भजौना मांझी निःशुल्क शिक्षा केन्द्र के संचालक मनीष कुमार सिंह, प्रेरणा दूत अवार्डी छोटन कुमार, अभय कुमार, अनुराग कुमार, अंकित कुमार, सलोनी कुमारी, स्वीटी कुमारी आदि मौजूद रहे।

पोषण अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को किया जाएगा पुरस्कृत

सारण : पोषण अभियान में बेहतर योगदान करने वाले कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसको लेकर आईसीडीएस के निदेशक आलोक कुमार ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दी है। पत्र में बताया गया है कि पोषण अभियान के तहत प्रत्येक परियोजना से एक समूह (आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा, एएनएम एवं महिला पर्यवेक्षिका) को जिला स्तर पर पुरस्कार प्रदान किया जाना है. जिसमें प्रोत्साहन के रूप में प्रत्येक समूह को 50 हजार रूपये की राशि दी जानी है।

6 मापदंडों के आधार पर मिलेगा पुरस्कार :

पत्र के अनुसार पुरस्कार हेतु समूह का चयन करने के लिए कुल 6 मापदंड बनाये गए हैं. अलग-अलग मापदंडो के लिए अंक भी निर्धारित किए हैं. जिसमें गृह भ्रमण( आईसीडीएस-केस डैशबोर्ड के अनुसार) का 20%, समुदाय आधारित गतिविधियों के अभिसरण के आयोजन का 15%, ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के अभिसरण के साथ आयोजन(आईसीडीएस-केस डैशबोर्ड के अनुसार) का 15%, टीकाकरण के लिए 15%, कुपोषित बच्चों का पोषण पुनर्वास केंद्र में रेफर करने का 20% एवं कोई विशेष उपलब्धि हासिल करने का 15% अंक निर्धारित किया गया है.

5 अधिकारीयों की चयन समिति का हुआ गठन :

पुरस्कार निर्धारित करने के लिए प्रत्येक जिले में चयन समिति का भी गठन किया गया है. जिसमें जिलाधिकारी या उनके द्वारा नामित पदाधिकारी को अध्यक्ष, सिविल सर्जन को सदस्य, ग्रामीण विकास विभाग के एक अधिकारी को सदस्य, पंचायती राज के एक अधिकारी को सदस्य एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है।

प्रस्तावों की पहले होगी समीक्षा :

जिले के विभिन्न समूहों द्वारा दी गयी प्रस्तावों की पहले समीक्षा की जाएगी. इसके लिए 3 सदस्यों की एक टीम का भी गठन किया गया है. जिसमें आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को अध्यक्ष एवं संबंधित बाल विकास पदाधिकारी एवं जिला समन्वयक/ स्वस्थ भारत प्रेरक को सदस्य बनाया गया है. समीक्षा समिति प्राप्त प्रस्तावों को जाँच कर उसे चयन समिति के समक्ष रखेंगी.

प्रत्येक साल कुपोषण दर में कमी लाना लक्ष्य :

केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2018 के मार्च में देश के सभी राज्यों में पोषण अभियान की शुरुआत की गयी. जिसमें विभिन्न विभागों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए बौनेपन में प्रति वर्ष 2%, एनीमिया ( बाल, किशोरी एवं महिलाओं) में 3%, अल्पपोषण में 2% एवं अल्प वजन में 2% कमी करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए आईसीडीएस-कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, विभिन्न विभागों का अभिसरण, व्यवहार परिवर्तन, इनोवेशन एवं क्षमता वर्धन का सहारा लेने पर ज़ोर दिया गया है.

पोषण अभियान के मुख्य उद्देश्य :

  • शिशु एवं छोटे बच्चे के पोषण में सुधार
  • आहार में विविधता
  • स्वच्छता एवं साफ़-सफ़ाई
  • बेहतर किशोर पोषण
  • बेहतर मातृ स्वास्थ्य एवं पोषण
  • कृमि नाश
  • ओआरएस-जिंक

आरोग्य धाम का विधायक ने किया उद्घाटन

सारण : आरोग्य धाम का उद्धघाटन आज बुधवार को मुख्य अतिथि छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने फिता काट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा चिकित्सक अपनें पेशे में ईमानदारी से काम करें तथा चिकित्सक मरीजों को सेवा भावना की दृष्टि से उनका उपचार करनें के लिए प्रतिबद्ध हो तभी उनका चिकित्सक बनना सार्थक होगा।

इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि डाॅक्टर ओंकार नाथ पहलें इन्ट्रैक्ट क्लब के माध्यम से समाज सेवा कर चुके हैं और आज एक चिकित्सक के रूप में मरीजों की सेवा भावना को लिए छपरा में आरोग्य धाम को खोला हैं जो भरतमिलाप चौक से दक्षिण में स्थित हैं। चिकित्सक ओंकारनाथ छाती, पेट, मधुमेह तथा नस रोग विशेषज्ञ हैं। इस अवसर पर सुरेश प्रसाद सिंह, राजेश फैशन, सुधीर कुमार, रवि कुमार, डाॅक्टर रोहन, मनीष सिंह, बबन कुमार, पवन कुमार, चंदन कुमार, पुष्पम कुमार, जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित हुए।

लूट व हत्या के खिलाफ सीपीएस संचालकों ने निकाला मार्च

सारण : जिले में आए दिन हो रहे सीएसपी संचालकों के साथ मारपीट तथा लूट के बाद हत्या की घटना को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सीएसपी संचालकों ने शहर के विभिन्न चौक चौराहे से होते हुए एक मार्च पास कर जिला अधिकारी तथा जिला पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर सीएसपी संचालन में सुरक्षा की व्यवस्था तथा जान माल की हो रही क्षति का मुआवजा तथा सुरक्षा निश्चित करने को लेकर के आवेदन दिया।

सीपीएस संचालको ने बैठक कर बीच का रास्ता निकालने की भी बात कही वहीं पिछले 3 तारीख को भेल्दी में हुई सीएसपी संचालक कृष्णा राय की हत्या को लेकर भी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया तथा ठोस कदम उठाने की बात कही जबकि इस अवसर पर मनोज कुमार सिंह सुनील कुमार मनोहर कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में सीएसपी संचालक मौजूद रहे।