4 फ़रवरी : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

विश्व कैंसर दिवस पर सीएम कॉलेज से निकली जन जागरूकता रैली

दरभंगा : विश्व में हृदय रोग के बाद कैंसर से सर्वाधिक लोग मरते हैं। प्रारंभिक अवस्था में पहचान होने पर कैंसर के एक तिहाई रोगियों को बचाया जा सकता है। कैंसर भयानक बीमारी है जो मानव शरीर को अत्यधिक कमजोर कर देता है।

दुनिया में प्रतिवर्ष 17 मिलियन कैंसर के केस आते हैं तथा लगभग 10 मिलियन व्यक्ति प्रतिवर्ष कैंसर के कारण मर जाते हैं। उक्त बातें स्वामी विवेकानंद कैंसर अस्पताल, मब्बी तथा सीएम कॉलेज की एनएसएस इकाई व एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आयोजित जन जागरूकता रैली को हरी झंडी देकर विदा करते हुए अस्पताल के सीईओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा।

swatva

डॉ सिंह ने कहा कि रोग के कारण दुनिया में छह मरने वालों में एक व्यक्ति कैंसर पीड़ित होता है। तंबाकू सेवन से 35% कैंसर रोगी बनते हैं, जिनमें खैनी,बीड़ी,सिगरेट, गुटका,गुल,जर्दा व चिलम आदि धुआं सहित एवं धुआं रहित तंबाकू सेवन करने वाले शामिल हैं।

प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने कहा कि कैंसर की बीमारी जानलेवा है,पर लाइलाज नहीं। कैंसर पीड़ित व्यक्ति मनोवैज्ञानिक दबाव के कारण टूट जाते हैं, जिससे उनका जीवन कठिन हो जाता है। समय पर इलाज, विशेषज्ञों द्वारा सलाह तथा उनके हौसला अफजाई से रोगी का जीवन सामान्य बन सकता है।

प्रधानाचार्य ने कहा कि तंबाकू उत्पाद कैंसर का मुख्य कारण है। हमारे यहां समुचित इलाज न होने, उपेक्षा, गरीबी और अशिक्षा के कारण कैंसर रोगी जीवन से हार जाते हैं। अस्पताल संचालन समिति की सचिव प्रोफेसर इंदिरा झा ने कहा कि कैंसर की रोकथाम, जागरूकता तथा इलाज की दिशा में विगत 14 वर्षों से अस्पताल सक्रिय है। इस क्षेत्र के लोगों को अस्पताल द्वारा शिविर लगाकर कैंसर के डॉक्टरों द्वारा इसकी जांच तथा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

रैली  में प्रो मंजू राय, डॉ सुधांशु कुमार, डॉ आरएन चौरसिया, डॉ संजीत कुमार झा,डॉ रिता दुबे,डॉ  रूपेंद्र झा, डॉ प्रीति कनोडिया, डॉ सुरेश पासवान, डॉ राफिया काजी, डॉ असदुल्लाह, डॉ तनीमा कुमारी, डॉ मनोज सिंह, डॉ  मीनाक्षी राणा, डॉ कमाली,अस्पताल की ओर से डॉ शब्बीर, डॉ सदाफ सहित मो मुजम्मिल,अमरजीत कुमार, प्रिंस कुमार,रमण यादव, कुंदन,तुलसी,जया, प्रियंका नीली रानी,राजनंदनी, श्रिया तथा जूही कुमारीआदि शामिल थे।

एनएसएस पदाधिकारी प्रो अखिलेश राठौर तथा एनसीसी पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में छात्रों ने “जन-जन को जगाना है-कैंसर मुक्त समाज बनाना है,तंबाकू की आदत -कैंसर को दावत,तंबाकू गुटका का जो हुआ शिकार-उजरा उसका घर परिवार आदि प्रेरक नारा लगाते हुए किलाघाट, मसरफ बाजार, शिवाजीनगर,टावर लालबाग,मिलन चौक आदि मोहल्लों में जन जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर प्रो विश्वनाथ झा सहित अनेक व्यक्तियों ने तंबाकू उत्पादों को जीवन में कभी भी ना खाने का संकल्प लिया।

राष्ट्रीय पोषण मिशन में धांधली का आरोप

दरभंगा : बिहार में राष्ट्रीय पोषण मिशन (आईसीडीएस, समाज कल्याण विभाग) में जिला एवं प्रखंड स्तर पर हो रहे बहाली में सरकार द्वारा जारी TOR दिशा-निर्देश को ताक पर रख कर गैर-अनुभवी की बहाली की जा रही है।

अभी तक 10 से ज्यादा जिलों का रिजल्ट को देखने से यह पता चला है कि अधिकारी इस मामले में मनमानी कर रहे है।सभी नियमो कानून को ताख पर रखा जा रहा है।

मुरारी ठाकुर  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here