Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

4 फ़रवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

ट्रक लेकर भाग रहे चार अपराधी गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने ट्रक लेकर भाग रहे चार अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस बावत चालक के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि दिल्ली से राॅची जा रहे ट्रक नम्बर यूपी 45 सी 2205 अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिथौरी मोङ के पास पूर्व से स्कार्पियो से बिहारशरीफ से पीछा कर रहे अपराधियों ने रुकवा चालक व खलासी को उतार कर कब्जा कर लिया।

इस बीच चालक नालन्दा जिला तेल्हाङा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव के मुकेश कुमार ने बस वालों को ट्रक लेकर भागने की सूचना दी। बस वालों ने पुलिस को सूचना दी तथा त्वरित कार्रवाई कर ट्रक समेत अपराधी चालक तारीक अहमद व मो सद्दाम को गिरफ्तार किया। पूछताछ के क्रम में दोनों के बताये नाम व पता के आधार पर छापामारी कर मो आशिक व मो फैजान को गिरफ्तार किया है।

सभी अपराधी नगर थाना क्षेत्र के भदौनी के रहने वाले हैं। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य पर दबंगो ने लगाया रोक

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे 70 गया रजौली मार्ग में कलाली मोड़ से बलुआतरी तक लिंक सड़क के निर्माण में काली करन कार्य पर रोक लगा दिया। निर्माण कार्य में लगे सभी मजदूरों को खदेड़ दिया गया है।

क्या है पूरा मामला :

बलुआतरी गांव कलाली मोड़ से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर बसी है। सड़क के पश्चिम दिशा में मंझौली पैन गुजरी है। सड़क और पैन के बीच भिंड जो बिहार सरकार की भूमि है। जिसपर अवैध तरीके से कोई घर तो कोई गौशाला तो कोई सामुदायिक भवन कर रखा है। जिसके कारण सड़क की चौड़ाई मात्र पांच से छः फिट ही रहने दिया गया है। ऐसे में दो पहिया वाहन के अलावे कोई अन्य वाहन नही आर पार हो सकती है।

सड़क निर्माण के मुंशी बीरेंद्र यादव ने सिरदला थाना से शिकायत किया। जिसके बाद स्थल पर सिरदला पुलिस पहुंची। निर्माण का विरोध कर रहे लोग भाग खड़े हुए। जिसके बाद मात्र पांच फीट चौड़ाई में जैसे तैसे काली करण कर रहे लोग कार्य अधूरा छोड़कर वापस लौट गए।

कहते हैं अधिकारी :

निर्माण स्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहार सरकार की जमीन को अवैध तरीके से कब्जा कर पक्का मकान निर्माण किये जाने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है। ग्रामीणों की मानें मात्र आठ फिट अतिक्रमण हटाये जाने से बलुआ तरी गांव से कोसुम्हातरी गांव तक बनी कच्ची सड़क से हर तरह के वाहन का आवागमन हो सकेगा। अंचल अधिकारी की मानें तो उक्त स्थल पर दो बार अंचल अमीन मापी के लिए पहुंचे, लेकिन स्थानीय कुछ लोगो ने मापी होने से रोक दिया। जिसके कारण मापी नहीं हो सकी है।

अज्ञात चोरों ने अपाचे मोटरसाइकिल उड़ाई

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के सिरदला हिसुआ मुख्य मार्ग पर बडगांव टोला खिदा बिगहा से एक बार फिर अज्ञात चोरों ने एक अपाची मोटरसाइकिल की चोरी कर फरार हो गए।

पीड़ित बडगांव टोला खिदा बिगहा निवासी मुकेश कुमार यादव ने मंगलवार की सुबह सिरदला थाना में आवेदन देकर बताया कि सोमवार की रात्रि  घर के बरामदा में लगी अपाची वाइक की चोरी कर फरार हो गया।

बताते चलें कि सिरदला थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक, समरसेबल औऱ मोटर की चोरी में काफी इजाफा हुआ है। 20 दिन के भीतर करीब 25 वाइक 12 मोटर और चार समरसेबल की चोरी हो चुकी है। बावजूद सरगना तक सिरदला पुलिस नहीं पहुंच पा रही है।

लगातार वाइक की चोरी होने से अब वाइक मालिको में काफी भय व्याप्त हो गया है। लोग कहते हैं कि आज किसकी वाइक की चोरी होने की बारी है ऐसा भय व्याप्त हो गया है।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा पूर्व की भांति यही कहते हैं कि सुराग मिलते ही वाइक चोर गिरोह  के लोगो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

बिजली विभाग ने लगाया 1,57,328 रूपया जुर्माना, प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के विद्युत विभाग की विशेष टीम ने प्रखण्ड के छबैल पंचायत की चिहुटिया गांव में आटा चक्की मील की दुकान में छापेमारी कर बिजली चोरी करने के आरोप में गृहस्वामी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चिहुटिया गांव निवासी झारो चौधरी, पिता-केदार चौधरी अपने निजी मकान व दुकान में बगैर वैध कागजात रहे बिजली की चोरी कर मील चला रहा था।

विभाग की विशेष एसटीएफ टीम के नेतृत्व कर रहे सहायक विद्युत अभियंता विनेश कुमार पासवान के द्वारा छापेमारी के दौरान बिजली चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय थाना में बिजली चोरी करने के आरोप में झारो चौधरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उनके ऊपर एक लाख 57 हजार 328 रुपये जुर्माना किया गया है।

सफाईकर्मियों की हड़ताल हुई समाप्त

नवादा : सफाईकर्मियों की हड़ताल समाप्त हो गई है। जिसके बाद नगर परिषद का कार्यालय खोल दिया गया। मंगलवार से सुचारू रूप से शहर की साफ-सफाई का काम शुरू हो गया। हड़ताली सफाईकर्मी नगर परिषद कार्यालय में ताला जड़ते हुए धरना पर बैठे रहे। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने वहां पहुंच कर सफाईकर्मी से बात की।

उन्होंने सफाईकर्मियों से कहा कि 31 मार्च तक दैनिक कर्मियों की सेवा ली जाएगी। इसके बाद विभाग के आदेश पर आगे की कार्रवाई होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि मार्च तक आउटसोर्सिंग के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी से बातचीत के बाद सफाई कर्मी मान गए और उन्होंने अपनी हड़ताल समाप्त की। इसके बाद नगर परिषद कार्यालय का ताला खोल दिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अब मंगलवार से सफाई का काम शुरू हो जाएगा।

गौरतलब है कि 29 जनवरी से सफाईकर्मी हड़ताल पर थे और कार्यालय में तालाबंदी की गई थी। दैनिक सफाईकर्मियों को सेवा मुक्त किए जाने और आउटसोर्सिंग से काम कराए जाने के आदेश खिलाफ थे। जिसके चलते शहर की सफाई व्यवस्था ठप हो गई थी। शहर की प्रमुख मार्गों के अलावा गली-मोहल्लों में गंदगी पसर गया था। सफाईकर्मी की हड़ताल समाप्त होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। वार्ड पार्षद मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि सफाईकर्मी की हड़ताल समाप्त होने के बाद सफाई व्यवस्था दुरुस्त होगी।

वार्ता के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि रवि शास्त्री, वार्ड पार्षद कृष्णा प्रसाद, महावीर प्रसाद, सत्येंद्र यादव, सरोज सिंह आदि उपस्थित थे।

जिले में अंधियारा दूर करने में कारगर साबित हो रही उजाला योजना

नवादा : जिले में अंधियारा दूर करने में उजाला योजना कारगर साबित हो रही है। यह योजना केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही है। इस योजना के तहत रियायती दर पर एलईडी बल्ब लोगों को दिया जाना है। बल्ब की बिक्री पर तीन साल की वारंटी का भी प्रावधान है। इस अवधि में बल्ब फ्यूज होने पर उसे बदलने की व्यवस्था की गई है।

बता दें  प्रधानमंत्री उजाला योजना के तहत रियायती दर पर बल्ब खरीदने के लिए प्रधान डाकघर में केंद्र बनाया गया है। यहां शुरुआती दौर में बल्ब की खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड़ देखी गई। बल्ब की खरीदारी करने के लिए डाकघर पहुंचने वालों को आसानी से एलईडी उपलब्ध हो रहा था। लेकिन बीच में करीब पांच माह तक बल्ब का स्टॉक नहीं रहने से लोगों को बल्ब की खरीदारी करने में परेशानी हो रही थी। इसके साथ ही फ्यूज बल्ब को बदलने के लिए लोगों को डाकघर का चक्कर लगाना पड़ रहा था।

डाक अधीक्षक रंधीर कुमार की पहल पर वर्ष 2019 मार्च में एलईडी बल्ब, ट्यूब व पंखा का स्टॉक बढ़ाया गया। इसके बाद प्रधान डाकघर समेत सभी एसएचओ में जरूरत के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया। आज के दौर में प्रधान डाकघर समेत सभी एसएचओ में लोगों को आसानी से बल्ब, ट्यूब व पंखा रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है। वर्तमान में उजाला योजना आमजनों के लिए कारगर साबित हो रही है।

30 अप्रैल 2016 को योजना हुई थी लागू

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊर्जा की खपत को कम करने के लिए उजाला फ्री एलईडी बल्ब योजना 30 अप्रैल 2016 को शुरू की थी। इसके बाद पूरे देश में डाकघर समेत कई सरकारी कार्यालय में एलईडी बल्ब बिक्री केंद्र खोला गया। साथ ही सभी केंद्र में लोगों की सुविधा के लिए 9 वोल्ट का बल्ब उपलब्ध कराया गया। ताकि लोगों को आसानी से बल्ब मिल सके। इस योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन से सरकार द्वारा हर-घर बिजली 24 घंटे देने के लक्ष्य को हासिल कर लिया है।

10 अगस्त 2018 को प्रधान डाकघर में खुला था केंद्र

  • प्रधानमंत्री उजाला योजना के तहत प्रधान डाकघर में 10 अगस्त 2018 को एलईडी बल्ब बिक्री केंद्र खोला गया था। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार द्वारा केंद्र का शुभारंभ किया गया था। इसके साथ ही केंद्र में 60 हजार बल्ब उपलब्ध कराया गया। विभागीय अधिकारियों के माध्यम से एलईडी बल्ब की बिक्री शुरू की गई।

एलईडी बल्ब, ट्यूब व पंखे की कीमत

  • सरकार की ओर से उजाला योजना के तहत बिकने वाले एलईडी बल्ब, ट्यूब व पंखा की कीमत निर्धारित की गई थी। बल्ब 9 वोल्ट 70 रुपये, ट्यूब 20 वोल्ट 220 रुपये एवं पंखा 1110 रुपये में उपलब्ध कराना है। डाकघर के माध्यम से लोगों को निर्धारित कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

कहते हैं अधिकारी

  •  उजाला योजना के तहत प्रधान डाकघर केंद्र में पर्याप्त मात्रा एलईडी बल्ब, ट्यूब व पंखा उपलब्ध है। इसके अलावा सभी एसएचओ व शाखा कार्यालय में भी पर्याप्त मात्रा में बल्ब, ट्यूब व पंखा उपलब्ध कराया गया है। जरूरत के मुताबिक लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे डाकघर के सभी योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है, रंधीर कुमार, डाक अधीक्षक नवादा।

केंद्र में बल्ब का क्या है स्टॉक

एलईडी बल्ब- 5000 पीस।

ट्यूब- 500 पीस

बदले गए फ्यूज बल्ब- 2 हजार।

549 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार, वाहन जब्त

नवादा : जिले के गोविन्दपुर पुलिस ने गोविन्दपुर- बरेव पथ पर छापामारी कर कुतरूचक मोङ के पास पिकअप वाहन से ले जाये जा रहे 61 पेटी कुल 549 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है । इस क्रम में चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त किया है। इस बावत उत्पादनम अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र कुमार ने बताया कि झारखंड राज्य के बासोडीह की ओर से आलू लदे पिकअप वाहन नम्बर जे एच 09 ए बी 1268 से नवादा की ओर शराब की बङी खेप ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में उक्त वाहन का पीछा कर कुतरूचक मोङ के पास जांच की गयी।

जांच के क्रम में आलू बोरे के नीचे छिपाकर रखे गए अंग्रेजी शराब राॅयल चैलेंजर के 375 एम एल के 31 कार्टन 279 लीटर व 750 एमएल के 30 कार्टन 270 लीटर कुल 549 लीटर शराब बरामद होते ही वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया ।

गिरफ्तार चालक झारखंड राज्य गिरिडीह जिले के मुकेश कुमार सिन्हा पिता बजरंग प्रसाद सिन्हा,ग्राम भंडारीडीह थाना ताराटांड के रूप में की गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।