Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

2 फ़रवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

मनाया गया आईडियल पब्लिक स्कूल का 6वां वार्षिकोत्सव

नवादा : जिला मुख्यालय अन्तर्गत मोगलाखार मुहल्ला स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल का 6वां वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित कर मनाया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन एएसपी अभियान कुमार आलोक तथा सदर एसडीओ अनु कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि एएसपी, सदर एसडीओ तथा सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा को विद्यालय निदेशक हसनैन शाहिद तथा उपनिदेशक ई आरएम जवीन ने पुष्प गुच्छ तथा मेमेंटो देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्राचार्य नाइजियल बाॅमजाॅन के स्वागत भाषण से किया गया। वार्षिकोत्सव में बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। खासकर बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया देषभक्ति गीत व झांकियों ने अभिभावकों का मनमोह लिया।

उद्घाटन पश्चात एएसपी अभियान ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेल, गीत, संगीत तथा नृत्य आदि का ज्ञान दिया जाना भी बच्चो के मानसिक विकास को बढ़ावा देने के योग्य है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को पर्यावरण के संरक्षण पर ध्यान देना है, क्योंकि पर्यावरण संरक्षित रहेगा तभी हमलोगों का जीवन सुरक्षित रहेगा।

उन्होंने प्रत्येक बच्चों को अपने-अपने घरों में पेड़ लगाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार धन्यवाद के पात्र है जो हमेशा इस तरीके का कार्यक्रम करवाकर बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं।

विद्यालय निदेशक ने कहा कि यह विद्यालय बच्चों के बीच बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ बच्चों की हर सुविधा पर ध्यान देने का काम कर रही है। उन्होने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम पर विशेष जोर दिया जाता है। मौके पर हजारों की संख्या में स्कूल के बच्चे, अभिभावक तथा शिक्षक मौजूद थे।

कोचिंग संस्थान में समारोह का हुआ आयोजन

नवादा : फ्रंटलाइन कोचिंग इंस्टिट्यूट नवादा परिसर में रविवार को क्लास 10 एवं क्लास 12 के बच्चों के लिए समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता निदेशक विजय कुमार ने की। मंच का संचालन शम्भू विश्वकर्मा ने किया जबकि मंगलाचरण अजय पाण्डेय ने किया।

इस अवसर पर प्रत्येक क्लास के बच्चे अगले क्लास में स्थानांतरित हो गए तथा दसवीं-बारहवीं कक्षा के सेंटप बच्चों को गरीमापूर्ण विदाई दी गई।

कार्यक्रम का पूर्ण उत्सवीकरण करते हुए शिक्षकों को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा गुरुवाणी से छात्र-छात्राओं के मंगल भविष्य की कामना की गई। साथ ही इन बच्चों के लिए मोटिवेशनल क्लास भी हुए जिसमें प्रत्येक विषय के विशेषज्ञ शिक्षक बच्चों को परीक्षा से सम्बंधित टिप्स देकर आशीर्वाद दिए।

कार्यक्रम में सेंटप बच्चों को पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाई गई। साथ ही कोचिंग के समस्त विद्यार्थियों और शिक्षकों का सामूहिक भोज का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर विषयवार अपना उद्गार व्यक्त करने के लिए निम्नलिखित विशेषज्ञ शामिल हुए।

संस्कृत भाषा-अजय पाण्डेय

अंग्रेजी भाषा-संतोष सर

हिंदी भाषा-विश्वकर्मा सर

गणित-प्रो .विजय सर

सामाजिक विज्ञान-राजीव सर, जूनियर मैथ – सुनील सर

विद्यालय प्राचार्य योगेन्द्र प्रसाद सिंह, मनोज मिश्रा, ज्योति कुमार पाण्डेय आदि आमंत्रित शिक्षक उपस्थित थे जिन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन किया। कक्षा 9 के छात्राओं ने स्वागत गान कर आगंतुकों का स्वागत किया।

टूर्नामेंट टीम के विजेता व उपविजेता को एसडीएम ने किया पुरस्कृत

नवादा : नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के कुझा खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट कुझा प्रीमियर लीग सीजन-03 का फाइनल  मुकाबला इलेवन स्टार वारिसलीगंज और करनापर के बीच रविवार को खेला गया।

मैच में मुख्य अतिथि के रूप में अनु कुमार (अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर) , रामाधीन चौहान, राजेश चौहान, सतिश चौहान इत्यादि गरिमामयी उपस्थिति में मैच की शुरुआत हुई ।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वारिसलीगंज की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में आलोक कुमार (68रनों )एवं आदित्य कुमार (57 रनों) की विस्फोटक पारी के बदौलत 183 रनों का विशाल स्कोर बनाया । उसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए करनापर की टीम शुरुआती झटके से कभी भी उबर नहीं सकी और पूरी टीम 133 रनों पर अॉल आउट हो गई।

इस प्रकार वारिसलीगंज की टीम ने इस महामुकाबले में फाइनल मुकाबले को जीत लिया और ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज आलोक कुमार को मैच में  मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट का आयोजन राधा पब्लिक स्कूल एवं कुझा वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से किया जा रहा है ।मैच का संचालन प्राथमिक विद्यालय कुझा के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार के द्वारा किया गया।

मैच में अम्पायर की भूमिका शत्रुघ्न कुमार एवं रामवरण चौहान ने निभाया वहीं स्कोरिंग पंकज कुमार चौधरी ने किया। तो हरेंद्र एवं गुलाब कुमार ने दोनों इनिंग में काफी मन मोहक शब्दों का इस्तेमाल कर कॉमेंट्री का शानदार नमूना पेश किया।

टूर्नामेंट के व्यवस्थापक के रूप में देवेन्द्र  कुमार,विकास, टनटन, आजाद, अरविंद एवं दीपक कुमार और शरद कुमार ने काफी सराहनीय कार्य किया। फाइनल मुकाबले में हजारों की संख्या में दर्शकों ने बेहद रोमांचक मुकाबले का आनंद लिया।

तीन दिन बाद बरामद हुआ युवक का शव

नवादा : मां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटाड़ पंचायत की चटकरी गांव के टोला गोहिया डीह गांव में शुक्र सिंह (30वर्ष) की तालब में डूबने से मौत हो गई।

घटना शुक्रवार की देर शाम की है। तब से ग्रामीण लगातार डूबे हुए व्यक्ति का शव निकालने के प्रयास में लगे हुए थे। लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण शव नहीं निकाल पा रहे थे। अंत में तालाब को काटकर पानी निकाला गया और उसके बाद रविवार की दिन 1 बजे शव को निकाला गया है। ग्रामीणों के सहयोग से शव को रजौली लाया जा रहा है। उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

आलू के नीचे छिपाकर ले जा रहा था 20 गैलन कच्चा स्प्रिट जब्त, चालक गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने समेकित जांच केंद्र पर आलू लदे पिकअप वाहन पर छापामारी कर 20 गैलन कच्चा स्प्रिट जप्त किया है। इस क्रम में वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र कुमार ने बताया कि समेकित जांच केंद्र बरतल्ला मोङ के पास वाहन जांच के क्रम में झारखंड राज्य के बासोडीह की ओर से आ रही पिकअप वाहन की जांच के क्रम में आलू बोरे के नीचे छिपाकर रखे गए 20 गैलन कच्चा स्प्रिट जप्त बरामद होते ही वाहन समेत शराब को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार चालक धीरज कुमार नालन्दा जिला बिहारशरीफ का रहने वाला है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

हवन व भंडारा के साथ सम्पन्न हुआ शतचंडी यज्ञ

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के पंडपा गांव में आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी यज्ञ सह मातारानी की प्राण प्रतिष्ठा का समापन रविवार को श्रद्धापूर्वक हुआ।

इस अवसर पर हवन व भंडारा का कार्यक्रम हुआ। सुबह होते ही श्रद्धालु हवन व भंडारा करने की तैयारीमें लग गये। गांव में स्थित यज्ञ मंडप में श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से हवन व पूजा कर यज्ञ की पूर्णाहुति किया।

इस अवसर पर गांव के अलावा आसपास के लोगों ने यज्ञ मंडप में 108 बार परिक्रमा कर परिवार व समाज के सुख,समृद्धि की कामना किया। इस दौरान गाजे बाजे व भजन कीर्तन में लोग झुमते रहे। जय माता दी की जयधोष से सारा वातावरण भक्तिमय रहा।  पुरोहित राजेश पांण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर हवन व पूजा कराया। मुख्य यज्ञमान पंडपा निवासी अनुप कुमार सिन्हा व पत्नी सोनी देवी, उदय कुमार व पत्नी सुधा देवी समेत अन्य श्रद्धालुओं ने हवन व पूजा किया।

यज्ञ की पूर्णौहुति के उपरांत भंडारा किया गया। मौके पर ग्रामीणों के साथ इलाके के श्रद्धालुओं ने भंडारा में शरीक होकर प्रसाद का रसास्वादन किया, जो देर रात तक लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।

मौके पर व्यवस्थापक लवकुश पांडेय, अजय कुमार, शालीग्राम प्रसाद, संजय कुमार, बिक्रम कुमार, अजय राउत, शैलेश कुमार, अमित कुमार सोनू कुमार, सोनी कुमारी, प्रीति कुमारी, बिनोद कुमार सिन्हा, अर्जुन कुमार सिन्हा, समेत गांव के अलावा आसपास के काफी संख्या में लोग शरीक हुए।

आम बजट पर लोगों ने दी मिलीजुली प्रतिक्रियाएं

नवादा : केंद्र सरकार द्वारा नये साल वर्ष 2020-21 का आम बजट शनिवार को पेश किया गया। आम बजट में सरकार की ओर से नौकरी पेशा, खेतीबारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, रेलवे, एलआइसी, डाकघर समेत अन्य क्षेत्रों में बड़ा ऐलान किया गया है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में कई बदलाव भी हुआ है। इस संवाददाता ने आम बजट को लेकर शहर समेत ग्रामीण इलाके के कई लोगों से मिलकर बातचीत की।

आम बजट को लेकर सुबह से ही आमजनों में काफी उत्साह देखा गया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में लोग मोबाइल व टीवी पर से चिपके रहे। दुकानों व अन्य स्थानों पर लोग बैठकर टीवी देखते नजर आए। बजट को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी।

लोगों ने बताया कि आम बजट में इनकम टैक्स को लेकर सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। 5 लाख तक 5 फीसद, 5 से 7.50 लाख तक 10 फीसद, 7.50 से 10 लाख तक 15 फीसद, 10 से 12.50 लाख की कमाई पर 20 फीसद टैक्स निर्धारित किया गया।

इसके अलावा 12.50 से 15 लाख एवं 15 लाख से उपर की कमाई पर 30 फीसद टैक्स निर्धारित की गई है। टैक्स स्लैब में बदलाव आने से नौकरी पेशा एवं व्यवसायी वर्ग को काफी राहत देने का काम किया गया है।

इसके साथ ही खेतीबारी,शिक्षा,स्वास्थ्य, परिवहन, रेलवे समेत अन्य क्षेत्रों में भी काफी बदलाव किया गया है। आम बजट में सभी वर्गो का ख्याल रखा गया है। सरकार के आम बजट पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

  • आम बजट में शिक्षा व सुरक्षा आदि क्षेत्रों में काफी राहत दी गई है। खासकर महिलाओं के लिए रसोई घर से लेकर शिक्षा आदि के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की घोषणा की गई है। जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए योजनाएं चलाने की घोषणा हुई है। टैक्स स्लैब में भी काफी बदलाव किया गया है। सरकार का आम बजट हर वर्ग के लिए हितकर है, रीता दीक्षित, शिक्षिका, नवादा।
  • केंद्र सरकार ने बजट में भारत नेट योजना के तहत 6000 करोड़ देने का ऐलान किया है। इससे बेटी-बेटी पढ़ाओ योजनाओं को काफी राहत मिलेगा। इससे समाज के हर वर्ग की बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। गरीब परिवार की बेटियां शिक्षा हासिल कर सकेगी। इसके साथ ही कृषि, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में भी काफी बदलाव किया गया है। बजट में आमजनों का विशेष ख्याल रखा गया है, रिकी कुमारी, समाजसेवी, नवादा।
  • जीएसटी लागू होने पर सबसे ज्यादा असर छोटे व्यवसायी पर पड़ा था। सरकार की ओर से जीएसटी में काफी बदलाव किया गया है। इसके साथ ही जीएसटी काउंसिल की ओर विशेष छूट की घोषणा की गई थी। सरकार ने जीएसटी में छूट की सीमा बढ़ाकर सालाना 20 से 40 लाख कर दिया है। इसके साथ रिटर्न भरने में भी छूट दी गई है। इससे छोटे व्यवसायी को काफी राहत मिलेगी। बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। सरकार का आम बजट स्वागत योग्य है, सुनील कुमार, व्यवसायी, नवादा।
  • केंद्र सरकार का आम बजट स्वागत योग्य है। इनकम टैक्स स्लैब में सरकार की ओर से विशेष बदलाव किया गया है। इससे खासकर छोटे व्यवसायी को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में भी काफी बदलाव करने की घोषणा की गई है। बजट में हर वर्ग पर विशेष ध्यान दिया गया है, राजेश कुमार, व्यवसायी, नवादा।
  • सरकार ने आम बजट में इनकम टैक्स स्लैब में काफी बदलाव किया है। इससे खासकर सरकारी कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगा। साथ ही एलआइसी समेत अन्य संस्थानों से जुड़े कर्मियों को भी फायदा होगा। इसके अलावा शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में भी बदलाव लाने की घोषणा की गई है। सरकार का आम बजट आमजनों के लिए लाभकारी है, मनोज कुमार, एमडीआरटी, एलआइसी, नवादा।
  • सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में 99,300 करोड़ खर्च करने का ऐलान किया है। इससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा। साथ ही विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। गरीब परिवार के बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इसके अलावा कृषि क्षेत्र में बदलाव लाने की घोषणा की गई है। बजट में सभी वर्गों पर विशेष ध्यान दिया गया है, अर्चना कुमारी, प्रखंड साधन सेवी, वारिसलीगंज।
  • केंद्र सरकार के बजट में महिला किसानों के लिए धन्य लक्ष्मी योजना से जोड़ने का ऐलान किया गया है। इसके तहत बीज से जुड़ी योजनाओं में महिलाओं को मुख्य रूप से जोड़ा जाएगा। इससे ग्रामीण इलाके में कृषि क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इसके अलावा बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। आम बजट स्वागत योग्य है, रुबी कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता, नवादा।
  • आयकर दाताओं को बड़ी राहत दी गई है। कृषि, उद्योग, रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में पूरा ध्यान रखा गया है। इससे सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार का आम बजट सबका साथ, सबका विकास का प्रतीक है, अशोक कुमार तिवारी, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, रजौली।
  • सरकार की ओर से बजट में कौशल विकास पर 3000 करोड़ रूपए खर्च करने का ऐलान किया गया है। बेरोजगार युवा कौशल विकास से जुड़कर कंप्यूटर समेत अन्य प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगे। इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार हासिल हो सकेगा। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी बदलाव लाने की घोषणा की गई है। आम बजट से सभी वर्गों को लाभ मिलेगा, सोनू कुमार, शिक्षित युवा, नवादा।
  • केंद्र सरकार ने बजट में स्वास्थ्य योजनाओं के लिए 70 हजार करोड़ खर्च करने का ऐलान किया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों की संख्या बढ़ाने की भी घोषणा की है। सरकार की ओर से चलाए जा रहे मिशन इंद्रधनुष का विस्तार किया जाएगा। 2025 तक टीबी मुक्त देश बनाने की घोषणा हुई है। अस्पतालों की संख्या आदि बढ़ने से आमजनों को काफी फायदा मिलेगा। खासकर गरीब परिवार को इलाज आदि कराने में सुविधा मिलेगी। इसके अलावा शिक्षा, कृषि आदि क्षेत्रों में भी काफी बदलाव लाने की घोषणा की गई है। सभी वर्गों के लिए आम बजट सराहनीय है, डॉ. सतपाल, नवादा।
  • आम बजट में सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि समेत अन्य क्षेत्रों में काफी बदलाव लाने की घोषणा की है। इससे हर वर्ग को काफी लाभ मिलेगा। इसके अलावा इनकम टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया गया है। सरकारी नौकरी व पेंशनभेगियों को भी काफी लाभ होगा। सरकार का आम बजट हर वर्ग के लिए कल्याणकारी साबित होगा, राजीव नयन, अधिवक्ता, नवादा।
  • इनकम टैक्स स्लैब में विशेष बदलाव किया गया है। साथ ही जीएसटी में भी काफी बदलाव किया गया है। खासकर छोटे व्यवसायी को काफी राहत मिलेगा। सरकार की ओर से नौकरी व शिक्षण संस्थानों में सवर्णों को 10 फीसद आरक्षण देने की घोषणा की गई है। इससे गरीब लोगों को काफी मदद मिलेगा। केंद्र सरकार का आम बजट बेहतर है। बिहार सरकार को भी छोटे व्यवसायी पर विशेष ध्यान देना चाहिए, रवि गुप्ता, प्रदेश सदस्य, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज।
  •  सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी राशि खर्च करने की घोषणा की गई है। इससे शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त होगा। बच्चों को बेहतर शिक्षा हासिल होगी। कौशल विकास में भी काफी बदलाव लाया जाएगा। बेरोजगार युवाओं को रोजगार हासिल हो सकेगा। सरकार का बजट सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी है, स्वाति कुमारी, छात्रा, नवादा।
  • आम बजट में टैक्स स्लैब में स्पेशली बदलाव किया गया है। वह सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत ही शानदार है। लेकिन सरकारी कर्मचारियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत थी। ऐसे आम बजट हर वर्ग के लिए कल्याणकारी है, जितेंद्र कुमार, सचिव, केंद्रीय कर्मचारी यूनियन नवादा,।
  • आम बजट में कुछ खास नहीं है। महंगाई, बेरोजगारी, व किसानों की समस्या को दूर करने के उपाय नहीं किए गए हैं। बजट घोर निराशाजनक है। आने वाले दिनों में देश में आर्थिक संकट और गहराएगा, उपेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता।

राजस्थानी लोक नृत्य देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

नवादा : भारतीय लोककला की विभिन्नताओं को एकता के सूत्र में पिरोये रखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक संस्था स्पिकमैके के कलाकारों ने बोधिट्री इंटरनेशनल स्कूल के मुक्ताकाशी प्रेक्षागृह में राजस्थानी लोकनृत्य का जीवन्त प्रदर्शन किया।

दीन मुहम्मद एंड ग्रुप के लगभग दर्जन भर राजस्थानी महिला पुरुष कलाकारों ने राजस्थान के लोकव्याप्त नृत्य घूमर , कलवेलिया , भवाई , तेरह ताल आदि का बेहतरीन प्रदर्शन किया ।

खासकर शमदा और रवीना ने राजस्थानी घाघरा चुन्नी में तलवार की धार पर जो नृत्य किया लोग आश्चर्यचकित रह गए। लोक गीत में दमादम मस्त क़लन्दर, नींबूडा-नींबूडा, अल्गुजा, मेरे रश्के कमर आदि ने गानों पर खूब तालियाँ बटोरी।

जब सुर , ताल और साज का समावेश स्वर विस्तारित हुआ तो लगा बसंत का आगाज बोधिट्री इंटरनेशनल स्कूल से ही शुरुआत हुआ है। कार्यक्रम का प्रारम्भ कलाकारों के स्वागत से हुआ तत्पश्चात मंगलगान ने वातावरण को लोक संस्कृति के चटक रंग में ढाल दिया।

निदेशक शशांक भूषण ने कहा कि विलुप्तता के कागार पर खड़ी हमारी सांस्कृतिक विरासत को बचाये रखने का दायित्व हम सबों की है। खासकर नई पीढ़ी के बच्चों में लोक संगीत , लोक नृत्य , लोक गीत लोक चित्रकारी इत्यादि के प्रति संवेदनशील बनाये रखकर ही हम अपनी विरासत बचा सकते है। इस लोक सांस्कृतिक उत्सव में विद्यालय के बच्चे , अभिभावक और अन्य कला प्रेमियों की उपस्थिति अंत तक बनी रही।

उधार में पेट्रोल नहीं देने पर मोबाइल दुकान में तोड़फोड़ व लूटपाट

नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया मेन चौक पर उधार पेट्रोल नहीं देने पर मोबाइल दुकान में घुसकर लूटपाट व तोड़फोड़ की। इस दौरान मारपीट के दौरान दुकानदार अमृत कुमार घायल हो गया।

घटना घटना को लेकर दुकानदार ने बताया कि  हरदिया के रामदास चौकी पुत्र फुलू कुमार के द्वारा उधार पेट्रोल मांगा गया जिसे पैसे के बगैर नहीं दिया।

जिसके बाद फुलू कुमार लेकर मोबाइल दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर गल्ला से पैसे लूटने लगा। जिसका विरोध दुकानदार ने द्वारा किया।

इसपर आरोपित ने मार पीटकर दुकानदार दुकान में रहे मोबाईल व कम्प्यूटर को तोड़ दिया व गल्ला में रखे करीब पांच हजार रुपये नकद लूटकर चलते बने। पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन देने की बात कही गई है।

मामले की जानकारी देने के बाद रजौली थाने से एएसआई काशीनाथ झा घटनास्थल पर पहुंचे एवं छानबीन किया साथ ही कार्रवाई करने का आश्वासन भी दुकानदार को दिया।

इस संबंध में रजौली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय बिद्यार्थी से पूछे जाने पर उन्होंने घटना से साफ इंकार कर दिया और किसी तरह की भी आवेदन रजौली थाने में नहीं देने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई भी घटना हमारे क्षेत्र में नहीं घटा है। जबकि रजौली थाने के एएसआई घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच किए और उसके बाद थानाध्यक्ष का ऐसा कहना मामले को संदेहास्पद बना  रहा है।

जूनियर विद्यार्थियों ने दी सीनियर विद्यार्थी को भावभीनी विदाई

नवादा : फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल नवादा में सीबीएसई की परीक्षा में शामिल होने जा रहे दसवीं के विद्यार्थियों को रविवार को भावभीनी विदाई दी गई।

नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के सौजन्य से आयोजित इस विदाई समारोह में निदेशक, प्राचार्य, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी भी मौजूद थे।

इस अवसर पर दशम के विद्यार्थियों ने अपना अनुभव शेयर करते हुए अपने जूनियर को अनुशासित होकर कठिन परिश्रम करने की सलाह दी तथा फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल नवादा को गुदड़ी में लाल की संज्ञा दी। सूरज, सलोनी, अभिषेक, अंकिता जैसे विद्यार्थियों ने कहा कि शिक्षकों द्वारा प्राप्त स्नेह व  आत्मीयता को आजीवन याद  रखेंगे।

 एंकरिंग की भूमिका में ज्योति कुमार पांडे ने न केवल नए- नए टिप्स दिए बल्कि अपने खट्टे मीठे अनुभवों से भरपूर मनोरंजन भी किया। अजय कुमार पांडेय, बिकास कुमार एवं प्राचार्य ने शुभकामना देते हुए अनुशासित जीवन जीने के लिए तथा प्राप्त संस्कार युक्त शिक्षा को आगे भी पलवित करने की सलाह दी। अपने विशिष्ट संबोधन में निदेशक प्रोफेसर विजय कुमार ने फ्रंटलाइन की उपलब्धियों का विस्तृत उल्लेख किया।

उन्होंने अपेक्षा की कि हमारे विद्यार्थी इस गौरवशाली परंपरा का भली-भांति निर्वहन करेंगे और फ्रंटलाइन को अगली पंक्ति में बनाए रखेंगे। पुनः उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थी को लेखनी देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

मौके पर विद्यालय के गार्ड सोनू कुमार एवं दाई बेवी कुमारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति नवम की छात्रा शैली वर्मन द्वारा गायी गई मर्मस्पर्शी विदाई गीत के साथ हुई।

आग तापने में महिला झुलसी पटना रेफर

नवादा : शनिवार की देर संध्या सिरदला थाना क्षेत्र के पड़िया गांव में एक गूंगी महिला आग तापने दौरान झुलस कर घायल हो गयी। घटना के बाद स्थानीय लोगो की मदद से सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया।

चिकित्सक डॉ राजीव कुमार ने बताया कि स्व सतेंद्र सिंह की 43 वर्षीय पत्नी  गूंगी महिला नीलम देवी को बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया गया है।

बताया जाता है महिला पति गुजरने के बाद गांव के अन्य घरों में बर्तन सफाई कर अपना और अपने बच्चे का पेट भरती थी। घटना के बाद उनके दो बच्चे की मानो दुनिया ही उजड़ गयी हो। ग्रामीण आपसी चन्दा कर उक्त महिला का इलाज कराने में जुटे है।

16.50 लाख की साइबर क्राइम मामले में युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के शाहपुर ओपी क्षेत्र के पार्वती गांव से शनिवार की देर रात हिमाचल प्रदेश पुलिस ने ग्रामीण रामोतार महतो के 30 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश उर्फ अमन कुमार को गिरफ्तार किया।

युवक साइबर क्राइम से जुड़े विलासपुर जिले के घुमारवीं थाना कांड संख्या 152/18 का आरोपित है। शाहपुर ओपी पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर हिमाचल पुलिस ने कार्रवाई की।

इस बावत जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस के अवर निरीक्षक विजय ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मजझासु निवासी कुलवंत सिंह ने घुमारवीं पुलिस स्टेशन में टाटा सफारी देने के नाम पर 16.5 लाख रुपये ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई थी। बैंक खाता में रुपये मंगाए गए थे। अनुसंधान के क्रम में जय प्रकाश के द्वारा रुपये निकासी करने की बात सामने आई। इसके बाद हिमाचल पुलिस आरोपित की तलाश में यहां पहुंची। पिछले सात दिनों से हिमाचल पुलिस कैंप कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपित की पहचान व गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। शनिवार की देर रात आरोपित को गिरफ्तार किया गया।

उसके घर से पीड़ित को कॉल करने में उपयोग किया गया फोन सहित 8 मोबाइल, रुपये निकासी में उपयोग किए गए एटीएम, 1 लैपटॉप व 1 लाख 5 हजार रुपये नकद बरामद किया गया। छापेमारी के दौरान संदेह पर हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में भी लिया। लेकिन पूछताछ में निर्दोष पाए जाने पर सभी को छोड़ दिया गया।

पिंटू है गिरोह का सरगना

  • पुलिसिया पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने साइबर क्राइम गिरोह का सरगना पिंटू कुमार को बताया। गिराेह के कुछ अन्य साथियों के नाम भी बताए। उसने बताया कि वो ठगी किया गया रुपये को कमीशन पर निकाला करता था।

हिमाचल पुलिस ले गई साथ

  • गिरफ्तार आरोपित जयप्रकाश कुमार को हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नवादा व्यवहार न्यायलय में प्रस्तुत करने के बाद अपने साथ ले गई।

बता दें शाहपुर ओपी क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में इन दिनों साइबर क्राइम का धंधा काफी फलफूल रहा है। आए दिन स्थानीय व अन्य राज्यों की पुलिस छापेमारी, कुर्की जब्ती, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देती रहती है। मगर बेरोजगारी के शिकार सैकड़ों युवक धन कमाने के लालच में साइबर अपराध में लिप्त हैं।

कुछ दिनों पूर्व भी दो की हुई थी गिरफ्तारी

  • तीन दिनों पूर्व ही हिमाचल प्रदेश की पुलिस पार्वती गांव की चौहद्दी में स्थित वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भवानी बिगहा गांव से देवर-भाभी को गिरफ्तार की थी। देवर-भाभी पर एक निजी कंपनी का एजेंसी देने के नाम पर 15.5 लाख रुपये ठगी का आरोप था। हिमाचल के पोंटा साहिब ,जिला सिरमौर निवासी ओमनाथ से रुपये ठगे गए थे।

भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष चंदन पहुंचे नवादा

नवादा : नगर के बुन्देला बाग मे सी ए ए /एन.आर .सी .एन पी आर के विरोध मे अनिश्चित कालीन धरना मे भीम आर्मी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष चन्दन पासवान पहुचे। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने उनका भव्य स्वागत किया।

चन्दन कुमार चौधरी भीम आर्मी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व मे बिहार प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम रखा गया था। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की जब तक काला कानून वापस नही हो जाता.तब तक बिहार समेत  पूरे देश मे भीम आर्मी सी.ए.ए /एन.आर. सी/एन पी आर का विरोध करते रहेंगी।

भीम आर्मी जिला अध्यक्ष चन्दन कुमार चौधरी ने बताया कि भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद का नवादा मे बहुत जल्द ही कार्यक्रम रखा जाएगा । तिथि निर्धारित होने पर मीडिया द्वारा सूचना दिया जाएगा। मौके पर प्रदेश सलाहकार गुरु, राजबल्लभ पासवान, राजीव दास, वारसलीगंज प्रखंड अध्यक्ष, धमेंद्र राजवंशी.हिसुआ प्रखंड अध्यक्ष, सिदार्थ रावण,ऋतिक राज,प्रिंस कुमार के अलावे भीम आर्मी के कई कार्यकर्ता धरना मे पहुचे।

इंटरमीडियट की परीक्षा कदाचारमुक्त आयोजित करने के लिए डीएम ने की बैठक

नवादा : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा कल सोमवार 3 फरवरी से शुरू होने जा रही है। परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और सभी केन्द्राधीक्षकों के साथ आज बैठक की।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा संचालन के लिए जिले में कुल 33 केंद्र बनाए गए हैं। नवादा शहर में 26, वारिसलीगंज में 4 और रजौली में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिले में इंटर परीक्षा में इस बार तकरीबन 32 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित होगी। सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। छात्राओं की जांच के लिए महिला पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

डीएम ने केंद्राधीक्षकों से कहा कि हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन किया जाना है, जिसके लिए आपसबों पर बड़ी जिम्मेवारी है। परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू हो और समाप्त हो, इसका पूरा ख्याल रखें। कदाचार में संलिप्तता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने  बताया कि परीक्षा कक्ष के अंदर वीक्षक भी सेलफोन नहीं ले जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर लाइट, जेनरेटर, टेंट, साउंड सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफर, पानी आदि की समुचित व्यवस्था करें। किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर जवाबदेही तय करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर एसपी, एसडीएम समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।