तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी को लेकर एनडीए ने की बैठक
मधुबनी : देश भर में CAA, NRC और NPR के समर्थन में भाजपा तिरंगा यात्रा निकाल कर जनता को ये समझाने का प्रयास कर रही है कि इस कानून से किसी की भी नागरिकता खत्म नहीं होगी, बल्कि इस कानून से देश में आए हुए शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी।
विपक्ष और कुछ अन्य देश का माहौल खराब करने वाले तत्वों के द्वारा इस देश के अल्पसंख्यक समुदाय की बीच भ्रम फैला कर उनको गुमराह किया जा रहा है, जबकि इस कानून में ऐसा कुछ भी नही होने वाला है।
इसी क्रम में बिहार के मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा क्षेत्र के जयनगर प्रखंड में एनडीए के नेताओं की एक बैठक आज की गई, जिसमें आगामी 06 फरबरी को तिरंगा यात्रा पूरे शहर भर में निकाली जाएगी। जिसका उद्देश्य लोगों को इस कानून के बकरे में फैलाये जा रहे भ्रम को दूर करना है।
इस बैठक को जयनगर शहर के किसान भवन के प्रांगण में किय्या गया। इस बैठक में भाजपा के पूर्व खजौली विधानसभा के विधायक अरूण शंकर प्रसाद, सीमा जागरण मंच के संयोजक अमरेश झा, भाजापा के आईटी सेल के जिलाध्यक्ष उद्धव कुंवर, भाजपा के जयनगर प्रखंड अध्यक्ष किसुनदेव सहनी, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरज महासेठ, धिरेन्द झा, भाजपा जयनगर नगर अध्यक्ष राजकुमार साह, वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद तिवारी, पूर्व भजापा जयनगर नगर अध्यक्ष विकाश चंद्रा, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर खरगा, पुरुषोत्तम गुप्ता, श्याम किशोर सिंह, गंगा साह, जदयू के जयनगर प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता सह मुख्य पार्षद नगर पंचायत जयनगर के कैलाश पासवान, जदयू के जयनगर नगर अध्यक्ष मनोज सिन्हा, संतोष कुमार साह, शिवशंकर ठाकुर, शम्भू गुप्ता, बब्लू राउत, हीरा मांझी, सुधीर गुप्ता एवं अन्य कई नेता शामिल हुए।
धूमधाम से छात्रों ने की माँ शारदे की पूजा
मधुबनी : विभिन्न अनुमंडल एवं प्रखंड में आज माँ शारदे सरस्वती जी की पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। आकर्षक सजावट से कई पूजा पंडाल सजे जों देखते ही बन रहा था। बिभिन्न कोचिंग सेंटरों एवं स्कूल मे मौजूद नये परिधानो मे छात्र-छात्राये उत्साहित होकर माँ सरस्वती जी की पूजा-अर्चना मे भाग लेकर अपने लिये माँ से विद्या की मांग की।
मधुबनी शहर मे भी सुबह से ही रीजनल सेकेंडरी स्कूल, डॉक्टर कुमार इंफोटेक, राजीव इंफोटेक, ओपी गुप्ता कॉमर्स कोचिंग सेन्टर, श्री श्री 108 सरस्वती पूजा समिति, जीनियस कॉमर्स क्लासेंज एवं देववानीं सरस्वती पूजा समिति ,जयनगर के हौली सेंट्रल स्कूल, स्कोटिश स्कूल, रेडिएंट स्टडी सर्कल, कॉमर्स कोचिंग क्लासेज सहित कई अन्य जगहो पर पूजा की रही धूम। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये।
श्री श्री 108 सरस्वती पूजा समिति गाँधी चौक की सजावट देखने के लिये भक्तो की काफी भीड़ देखी गई वहाँ बड़े से टब मे एक्योरीयम बनाया गया था, जिसमे कई तरह की रंगबिरंगी मछलियाँ एवं कछुआ तैर रही थी। जों देखने मे काफी अच्छा लग रहा था।
इस अवसर पर देववानी सरस्वती पूजा समिति के द्वारा बच्चों के बीच कॉपी एवं पेन का वितरण किया गया। वही जीनियस कॉमर्स क्लासेज के छात्राये सरस्वती पूजा के उल्लास मे डीजे के धुन पर थिरक कर खुशी का इजहार कर रही थी।
73वें पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि
मधुबनी : मधुबनी जिला कांग्रेस कमिटी सभागार ललित भवन में मधुबनी कांग्रेस जिला अध्यक्ष शितलाम्बर झा की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 73वें पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के रूप में श्रधांजलि सभा कर उनको नमन किया गया।
राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदानों का उल्लेख कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी गयी।
राष्ट्र में एकता, अखंडता एवं सर्वधर्म सद्भाव के साथ अहिंसा परमो धर्म: के नारे इस देशवासियों को दिया। जबकि आज इस देश मे आजादी के समय अंग्रेजों के चाटूकारिता एवं दलाली करनेवाले संगठन आज गाँधीजी के हत्यारों का महिमामंडन करने में लगे हुए हैं। साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सर्वधर्म समभाव के जगह देश को विखंडित करना चाहते हैं।
उन्हें महात्मा की उपाधि रबीन्द्र नाथ टैगोर ने और सुभाषचंद्र बोस ने जापान में अपने संबोधन में उन्हें बापू एवं राष्ट्रपिता की उपाधि से संबोधन कर नवाजा था। आज पूरा देश उन्हें राष्ट्रपिता और बापू के नाम से बुलाता और जानता है।
आज पूरी दुनिया गांधी दर्शन को अपना रही है और उन्हें शांतिदूत के नाम से जानती है। अब समय आ गया है कि समस्त देशवासी नफरत और हिंसात्मक विचारों को त्यागकर प्रेम और सर्वधर्म सदभाव का पैगाम दें, यही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को सच्ची श्रधांजलि होगी।
इस मौके पर ललित भवन जिला कार्यालय मधुबनी कांग्रेस में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के तैल चित्र पर श्रद्धासुमन का पुष्प अर्पित कर उनको श्रधांजलि दी गयी।
इस मौके पर ज्योतिरमन झा, ऋषिदेव सिंह, मनोज कुमार मिश्र, मो० अकील अंजुम, कृष्ण कुमार झा, मो० साबिर, अशोक कुमार, मुकेश कुमार ‘पप्पू’, महेश चौधरी, प्रफुल्ल चंद्र झा, अनिल चंद्र झा, धनेश्वर ठाकुर, सुरेशचंद्र झा ‘रमण’, दशरथ झा, मिराज अंसारी, रविन्द्र ठाकुर, मो० इश्तेयाक अहमद एवं अन्य कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
टीम गठित पुलिस ने आठ अपराधियों को दबोचा
मधुबनी : जिला के कई थानो में दर्ज मामले को लेकर एसपी डॉक्टर सत्यप्रकाश के दिशा निर्देश पर अंकित कांडों कें उद्भेदन के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कामिनी वाला कें नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आठ अपराधियों को दबोच लिया है।
इसके पास से पुलिस ने एक देशी सिक्सर, आठ मोबाईल, स्कार्पियो गाड़ी एवं लॉकर की चाभी की बरामदगी की है। पुलिस इन सभी अपराधियों की तलाश सरगर्मी के साथ कर रही थी, अंततः पुलिस को एक बडी़ सफलता हाथ लगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपनी स्वीकारोक्ति ब्यान मे सभी कांडों मे अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। जानकारी देते हुए मधुबनी एसपी डॉ० सत्यप्रकाश ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से ये अपराधी नाक में दम मचाये हुए थे। आज अंततः इनको गठित एसआईटी टीम ने पकड़ा है। ये सभी अपराधी विभिन्न थानों के कई मामलों में वांटेड थे, अब इनको रिमांड पे लेकर पुलिस पूछताछ करेगी।
डिक्की तोड़ उड़ायी एक लाख रुपए, प्राथमिकी
मधुबनी : जयनगर शहर स्थित गुरूद्वारा रोड से उचक्कों ने बाइक की डिक्की तोड़ एक लाख रुपए उड़ाया लिए। जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परवा निवासी उमेश कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बाजार कर रहे थे की इसी क्रम में उचक्कों ने बाइक की डिक्की तोड़ एक लाख रुपए ले कर फ़रार हो गए।
घटना के बाद थाना पहुंचे दंपति ने बताया कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के स्थानीय शाखा से अपने खाते से बुधवार की दोपहर एक लाख निकासी किया। तथा गुरूद्वारा रोड में बिजली ब्लब चेंज कराने पहुंचा। ब्लब चेंज के दरम्यान ही उचक्के ने उनके बाइक की डिक्की तोड़ कर एक लाख रूपये लेकर फरार हो गया।
इस घटना के बावत एफआईआर की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। बता दें कि इन दिनों जयनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों व उचक्के के बढ़ते दुस्साहस की वजह से बाइक चोरी समेत डिक्की तोड़ने, चोरी की घटना में वृद्धि हो रही है। जिससे थाना क्षेत्र अशांत है। लोगों में दहशत कायम है। इन मामले की पुष्टि जयनगर अपर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग ने की है।
अमेरिकन टूरिस्टर के शोरुम का विधायक ने किया उद्घाटन
मधुबनी : जिले का पहला अमिरिकन टुरिस्टर लगेज का शोरूम शहर के बड़ा बाजार में शोरूम का विधिवत उदघाटन मधुबनी नगर विधायक समीर महासेठ के द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस शोरूम की पहली खरीदारी समीर कुमार महासेठ के द्वारा की गई, साथ ही अन्य कस्टमर भी जमकर खरीदारी किए। उपस्तिथ लोगों ने इस शोरूम को मधुबनी शहर के विकास के रूप में देखते हुए इसके लिए बहुत ही बधाई दिया।
वहीं, इस मौके पर नगर विधायक समीर महासेठ ने बताया कि ये शोरूम अद्भुत है। और इतने बड़े ब्रांड का आउटलेट मधुबनी में खुलना मधुबनी वासियों के लिए खुशी की बात है। उन्हीने कहा कि मधुबनी जैसे शहर में ऐसे ओर भी बड़े ब्रांड के लिए बढ़िया बाजार साबित हो रहा है, इसीलिए मल्टी ब्रांड शोरूम भी जल्द शहर में आ रहे हैं।
इस मौके पर झड़ी लाल अनूठा लाल के प्रोपराइटर मनीष प्रसाद, स्वर्णा के प्रोपराइटर राज जगत नारायण प्रसाद, विजेता देवी, मोहन राउत, प्रह्लाद पूर्वे, मनीष कारक, सरदार मनमीत सिंह, टिंकू कसेरा, झुन्ना खान, ध्रुव प्रसाद, राजू साह, अजय प्रसाद एवं अमेरिकन टूरिस्टर कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव आशिम राय एवं डीके पांडे आदि अन्य कई व्यक्ति मौजूद थे।
मोटरसाइकिल से कर रहा था शराब की तस्करी, गिरफ्तार
मधुबनी : देवधा पुलिस ने 300 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक तस्कर को नेपाल से भारत की सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था, तभी इस तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार हुए तस्कर के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, जिसकी जांच की जा रही है। जानकारी देते हुए देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हुए तस्कर जूरी साहनी का पुत्र नाम मनीष कुमार सहनी खजौली थाना अंतर्गत कसमा, मरार का रहने वाला है।
CAA, NRC और NPR के खिलाफ गलत नारों से भाजपा को हो रहा फायदा : बीएमपी
मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने आज गुरुवार को एक प्रेसवार्ता कर लोगों से अपील करते हुए कहा कि “हमें चाहिए आजादी” एवं अन्य ऐसे किसी नारों से परहेज करना चाहिए, क्योंकि हम आजाद देश में ही रहते हैं और प्रजातंत्र वाले इस देश मे ऐसा कुछ भी कहीं माहौल नही है जिससे हमें आजादी चाहिए। बल्कि उल्टा इस नारों से भाजपा और आरएसएस को फायेदा हो रहा है।
इस विरोध को चंद लोगों द्वारा लगाए गए ऐसे नारे को वो हम सबको लपेटकर देशविरोधी तत्व बताने ओर साबित करने में लगे हैं। हमें “CAA के खिलाफ हल्ला बोल”, “NRC के खिलाफ हल्ला बोल”, “NPR के खिलाफ हल्ला बोल” जैसे नारों के उपयोग अपने विरोध-प्रदर्शन के दौरान करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बीजेपी और विपक्षी पार्टियों ने इसको हिंदू-मुस्लिम वाला बना दिया है, परंतु सच ये है कि इस कानून से मुस्लिम समुदाय ही नही हमारे हिन्दू भाइयों को भी आसाम में इस कानून के नाम पर नागरिकता छीन ली गयी है, ओर अब पूरे देश मे ऐसा किया जाएगा।
अब समय आ गया है कि हम सब हिन्दू भी अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय की तरह संगठित होकर इसका विरोध करें, ताकि हमारी शक्ति भी उनको दिखाई दे।
उन्होंने कहा कि भाजपा देश को हिन्दू-मुसलमान, हिंदुस्तान-पाकिस्तान, धर्म-मजहब में उलझा कर भटकाने में लगी हुई है, और विकास के मुद्दे हों या जीडीपी की इनसे दूर ही रहती है, बात तक नही करती है।
अतः इसलिए हमें सबसे पहले विरोध-प्रदर्शन के दौरान लगाए जाने वाले नारों को ठीक करें और CAA, NRC, NPR पर हल्ला बोल जैसे नारों के प्रयोग करें, ओर सभी समुदाय के लोग इसका विरोध करें। इस मौके पर महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्षा बीना देवी, राजेश महतो, ललित महतो एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
सुमित राउत