भिखारी ठाकुर रंग महोत्सव के दूसरे दिन संस्कृति व परंपरा पर हुई चर्चा
सारण : छपरा शहर स्थित एकता भवन में दो दिवसीय भिखारी ठाकुर रंग महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें देश विदेश के लोक कलाकारों का जमघट लगा है। महोत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत हुई वार्तालाप के सेशन से जिसमें श्रीलंका की ओर से आशा हंसिनी, छत्तीसगढ़ गढ़ से दीप्ती दोगरे, जैनेंद्र दोस्त मौजूद रहे और इस पूरे सत्र को होस्ट किया रेडियो मयूर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण ने। इस सत्र में बातें हुईं लोक संस्कृति की, परंपरा से जुड़ी हुई कलाओं की और उनके भविष्य की। इस सत्र की ख़ास बात ये थी कि दर्शकों ने इस सत्र में सभी से अपने सवाल भी रखे और सभी ने सवालों का जवाब बख़ूबी दिया।
सत्र के पहले स्थानीय आशा रेपर्टरी द्वारा नुक्कड़ नाटक ओक्का बोका की प्रस्तुति हुई जिसमें निर्देशक इमरान के निर्देशन में युवा कलाकारों ने सामाजिक मुद्दे उठाए।
इसके बाद श्रीलंका की आयी हुई आशा हंसिनी के लोक नृत्य की भी प्रस्तुति हुई जो श्रीलंका के कोलोंबो में काफ़ी प्रचलित है। इसके बाद कार्यक्रम में आगे बिहार की लोकपरंपरा जट जटिन नृत्य की भी प्रस्तुति हुई छपरा के जन सांस्कृतिक मंच के द्वारा।
उसके बाद प्रस्तुति हुई श्रीलंकन नाटक की जिसमें श्रीलंका के कलाकारों ने बिना किसी डायलाग के अपनी प्रस्तुति दी। इस नाटक की ख़ास बात ये रही कि इसमें श्रीलंका की लोक परंपरा, पौराणिकता और ग्रामीण शैली और लोककथाओं का समावेश किया गया था अपनी बातों को औरों तक पहुँचाने के लिए।
समाचार मिलने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली बार छपरा में तिगोला प्रस्तुति होने जा रही है इस महोत्सव में जिसमें जाने माने लोक गायक उदय नारायण सिंह , रामेश्वर गोप और सरिता साज़ की प्रस्तुति होनी है ।
उक्त अवसर पर प्रो वीरेन्द्र नारायण यादव, डॉ लाल बाबू यादव, अशोक सिंह, पशुपति नाथ अरुण- वरिष्ठ रंगकर्मी, रंजीत भोजपुरीया सह संयोजक व अन्य अतिथि गण मौजूद रहे।
क्रिकेट मैच में टीम बी रहा विजेता
सारण : शहर के राजेंद्र स्टेडियम मैदान में दहियावा टीम ए में तथा टीम बी के बीच एक मैच का आयोजन किया गया। जहां मैच का उद्घाटन स्थानीय महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद मैच का उद्घाटन बैटिंग करते हुए किया।
बॉलिंग पर कमेटी के मेंबर विभूति नारायण सिन्हा ने की, इस अवसर पर खेल प्रेमी डॉक्टर सुरेश प्रसाद संजय सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक खिलाड़ी वकील प्रेमी मौजूद रहे। जहां टीम ए ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 181 रन 9 विकेट के नुकसान के साथ बनाई जबकि टीम भी ने कुल 24 ओवर में ऑल आउट हो गया। जहां 109 रन के साथ मैच हार गए। वही टीम ए में मिउल ने 55 रन मार कर हाईएस्ट स्कोरर हुए जबकि टीम बी के कमलेश ने 48 रन मार कर सबसे ज्यादा रन बनाया या टीम मैनेजर राजेश ने सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया जिसकी सूचना क्रिकेट खिलाड़ी कुंदन कुमार ने दी।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने इंधन बचाओं कार्यक्रम का किया आयोजन
सारण : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने आज बुधवार को इंधन बचाओ सक्षम कार्यक्रम का आयोजन शहर के राजेंद्र स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दीप जलाकर उद्घाटन की तथा उन्होंने बताया कि इंधन बचाना हम सभी लोगों का जिम्मेवारी है जैसे ट्रैफिक पर गाड़ी बंद कर देना, साइकिल का इस्तेमाल करना, ट्रांसपोर्ट गाड़ी का इस्तेमाल करना, सामूहिक रूप में यात्रा करने से हम हर रोज की इंधन की खपत के कुछ हिस्सा बचा सकते हैं। जिससे देश का विकास हो सकता है।
वायु प्रदूषण जैसे गंभीर समस्याओं से निपट सकते हैं वही इस अवसर पर कारपोरेशन लिमिटेड के फील्ड ऑफिसर प्रवीण सागर ने ईंधन बचाने की कई महत्वपूर्ण बात कही जिसमें साइकिल का इस्तेमाल करना मुख्य रूप से था जबकि इस आयोजन को लेकर शहर के इंडियन आयल कारपोरेशन के स्थानीय डीलर छपरा इंडेन शिवा इंडियन तथा डोमेस्टिक ने की वही इस कार्यक्रम के अंत में लगभग 500 से अधिक बच्चों ने साइकिल सहित हिस्सा लिया, जो कि इंधन तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने का सबसे बड़ा उदाहरण साबित हुआ जबकि इस अवसर पर सभी बच्चों को टोपी और टीशर्ट के साथ ड्रेस कोड में लाइनअप कर झंडी दिखाते हुए रवाना किया गया, जो कि शहर के कई चौक चौराहे से लोगों के बीच इंदन बचाने का संदेश गया वहीं इस अभियान में छपरा इंडियन के प्रोपराइटर विकास कुमार उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के सैकड़ों बच्चों के साथ शामिल हुए जबकि मिश्रीलाल शाह सहित कई अन्य स्कूली बच्चे भी इस अवसर पर श्याम बिहारी अग्रवाल संजय सिंह विभूति नारायण सिंह सुनील सिंह रमाशंकर मिश्रा सहित कई समाजसेवी तथा इंडियन आयल कारपोरेशन के तरफ से कई अधिकारी शामिल हुए।
स्वास्थ्य सेवाओं की रैंकिंग सुधरने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक
सारण : छपरा सदर अस्पताल के क्षेत्रीय ट्रेनिंग सेंटर में प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें सारण, सिवान व गोपालगंज तीनों जिलों की समीक्षा की गयी। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की रैंकिंग को हर हाल में सुधार करना है। राज्यस्तर पर अच्छा रैंक हासिल करना है।
उन्होने कहा कि प्रसव के बाद लाभार्थियों के बीच जेबीएसवाई की राशि शीघ्र भुगतान कराना सुनश्चित करेंगे। आयुष्मान भारत योजना की रैंकिंग सारण सिवान गोपालगंज को सुधार लाने का निर्देश दिया गया। उन्होने सारण प्रमंडल में स्वास्थ्य संबंधित सभी योजनाओं एव प्रगति प्रतिवेदन के बारे में जानकारी ली।
योजनाओं की गुणवता पूर्ण कार्यान्वयन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया । इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, एनिमिया मुक्त भारत, कालाजार, एसएनसीयू, एनबीसीसी, आशा इंसेंटिव, ब्लड बैंक, कायाकल्प, परिवार नियोजन, टीकाकरण, रेफरल ट्रांसपोर्ट पर गहनता पूर्वक समीक्षा की गयी।
संस्थागत प्रसव की बढ़ोतरी के लिए निर्देश :
आयुक्त ने तीनों जिले के सिविल सर्जन को संस्थागत प्रसव में बढ़ोतरी लाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान क्षेत्रीय अनुश्रवण एवं मुल्यांकन पदाधिकारी शादाँ रहमान के द्वारा पीपीटी के माध्यम से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट बताया गया। तीनों जिलों में दिसंबर 2019 तकप्रसव सारण में- 43006, सिवान में 37385 एवं गोपालगंज में 28269 संस्थागत प्रसव हुआ है। जिसपर चर्चा करते हुए आयुक्त ने कहा कि समुदायस्तर पर जागरूक कर संस्थाग प्रसव में बढोतरी लाये।
राज्यस्तरीय रैंकिंग में सारण को मिला 12वां स्थान :
समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त ने कहा राज्यस्तरीय रैंकिंग में सारण 12वां, गोपालगंज को 14वां व सिवान को 23वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसमें अधिक से अधिक सुधार की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी एवं आईपीडी में दवा उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनश्चित करायें। आयुक्त ने तीनों जिलों के सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह 9 तारिख को आयोजित कर जटिल प्रसव वाली महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक :
इस दौरान आयुक्त ने कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया। उन्होने इसके संक्रमण व इलाज तथा लक्ष्ण पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होने कहा कि नियमित रूप से अपने हाथों को साबुन से धोंए। खांसते या छींकते समय अपना नाक-मूंह ढंके। मांस, अंडा अच्छी तरह पका कर खाएं। किसी भी व्यक्ति में फ्लू के लक्षण हो तो उनके संपर्क में जाने से बचें।
बैठक में क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अरविन्द कुमार गुप्ता, सारण के सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, सिवान के सिविल सर्जन डॉ. आशेष कुमार, एसीएमओ डॉ. सरोज सिंह, डॉ. रविशंकर प्रसाद, तीनों जिला के डीआईओ डॉ अजय कुमार शर्मा, डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय, डॉ. शक्ति सिंह, सारण के डीपीएम अरविन्द कुमार, सिवान के डीपीएम धीरज कुमार, सिवान के डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन सिंह, डीपीसी रमेश चंद्र, इमामुल होदा, डीएमएनई भानू शर्मा, जयंत कुमार चौहान, शम्स तबरेज अंसारी, केयर इंडिया के डीटीएल संजय कुमार विश्वास, मुकेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, यूनिसेफ एसएमसी आरती त्रिपाठी, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, डॉ. रत्ना शरण, मनोज कुमार, संतोष कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
ज्योत्सना की दो और किताबों ने मचाई धूम
सारण : ज्योत्सना किसी परिचय का मोहताज नहीं, उन्होंने मात्र 20 वर्ष उम्र में ही चार अंग्रेजी भाषा में क़िताबे लिखी है। उनकी पहली किताब मेलानोचाॅली द लास्ट परसन उसके बाद उसकी अपनी पुस्तक आई ऑसिडियन ब्लड और अब एक ही साथ दो पुस्तक गणतंत्र 26 जनवरी 2020 को फिर से आमेजन पर धूम मचा रही है, वह किताब है अरडेन्सी और द रिवाइवल।
बताते चले की कुमारी ज्योत्सना सारण जिले के जलालापुर प्रखंड, किशुनपुर पंचायत के मानपुर गांव मे जन्मी डा. शैलेश कुमार गिरि व रेखा गिरि की पुत्री है। वो एक भाई और एक बहन है, ज्योत्सना अपने परिवार मे सबसे छोटी भी है।
कुमारी ज्योत्सना सीबीएसई बोर्ड से जिला टाॅपर रही उसके बाद वो लाईफ साईंस स्नातक के लिए ज्योत्सना दिल्ली विश्वविद्यालय, नॉर्थ कैंपस के प्रसिद्ध हंसराज काॅलेज मे अध्ययनरत हो गई और साथ ही साथ यूपीएसी की तैयारी के अंग्रेजी भाषा की किताब भी लिखना शुरू कर दी और आज कामयाबी को छूती हुई सारण की शेक्सपियर के रुप मे उभर कर सामने आ रही है। ऐसा मैंने इस लिए कहा की शेक्सपियर अंग्रेज़ी भाषा के एक प्रसिद्ध पोएट ( कवि ) तो ज्योत्सना भी अंग्रेजी भाषा की मे पोएट का ही काम कर रही है ।
हा ये भी बता दूं कि कुमारी ज्योत्सना ग्रेजुएशन भी फाईनल हो गया है। ज्योत्सना का मुख्य लक्ष्य आई ए एस बन कर अपने देश के लिए कुछ करना है।
अन्नदाता सम्मान समारोह में सम्मानित हुआ रोटी बैंक
सारण : ऐतिहासिक एवं आतिथ्य सत्कार के लिए मशहूर नगरी मिथिलांचल की हृदयस्थली दरभंगा में सम्मानित किए गये रोटी बैंक छपरा के कर्मवीर, जनकल्याणार्थ जरूरतमंदों के सेवार्थ सदैव तत्पर रोटी बैंक, दरभंगा के वार्षिकोत्सव- सह- अन्नदातासम्मानसमारोह में ऑल इंडिया रोटी बैंक छपरा को निःस्वार्थ भाव से समाज में इंसानियत एवं मानवता का अलख जगाने के लिए सम्मानित किया गया।
मानव सेवा को सर्वोपरि मानने वाले तथा प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण करने वाले सभी महामानवों को यह सम्मान समर्पित शानदार,जानदार एवं जबरदस्त आयोजन के लिए रोटी बैंक दरभंगा की पूरी टीम को आभार सहित धन्यवाद और दिल से सलाम। मानव मात्र की सेवा का यह प्रयास अनवरत चलता रहे यही कामना है।
बेटी बचाव व स्वच्छता के लिए जागरूकता कार्यक्रम
सारण : सामाजिक स्तर पर कार्य करने वाले युवाओं का टीम एसके द्वारा शहर नगर पालिका चौक पर एक नाटक के माध्यम से लोगों के बीच बेटी बचाओ, स्वच्छता जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के बीच जागरूकता फ़ैलाने का कार्य प्रारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन जय प्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व समन्वयक विद्या वाचस्पति त्रिपाठी सहित कई अतिथि ने दीप जलाकर किया। वही इस अवसर पर पिक्चर के युवा सदस्य मंटू कुमार यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम फेस आफ पिक्चर के चतुर्थ स्थापना दिवस को लेकर अवेयरनेस के तौर पर आयोजित की गई है। जहां भारत के कई राज्यों से प्रेरणा दूत अवार्ड से सम्मानित युवा समिल होगें, जो रामकृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित होने वाली है। इस अवसर पर युवा टीम के दर्जनों सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रिंस कुमार, मंकेश्वर रचना पर्वत सहित कई अन्य शामिल रहे।
सोने के आभूषण सहित 50 हजार नगद महिला से झपटा
सारण : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलपा मुख्य पथ पर मंगलवार की देर शाम जेके स्कूल के समीप मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने स्कूटी सवार महिला का बैग लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि महिला सोने का गहना खरीद कर घर लौट रही थी इसी बीच पहले से ही धात लगाए ओवरटेकिंग करते हुए अपराधियों ने सुनसान इलाका देख महिला से बैग झपट लिया।
वहीं घटना के बाद पीड़िता ने अपने पति तेलपा निवासी मुकुंद हरि के साथ थाना पहुंची जहां अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने कहा कि 50,000 हजार रुपए नगद, सोने का चैन तथा कई मूल्यवान वस्तु बैग में बताई जिसे उच्च को ने झपट लिया। वहीं प्राथमिकी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
सामान्य ज्ञान व विज्ञानं प्रतियोगिता के सफ़ल छात्रों को सांसद ने किया पुरस्कृत
सारण : जलालपुर प्रखंड के देवरिया गांव में शिक्षाविद रामदेव पांडे मेमोरियल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व विज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के अवसर पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित कई अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। साथ ही रामदेव पांडे के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सकारात्मक सोच से आगे बढ़े नकारात्मक पर ध्यान नहीं दें वही मौके पर उन्होंने पांडे जी की जीवन शैली को चरितार्थ करने तथा इस समाज के लोगों द्वारा उनकी किए गए सामाजिक कार्यों को पुनर जागृत करने वाले सदस्यों को धन्यवाद दिया तथा इस प्रतियोगिता से छात्रों में हो रहे विकास को लेकर सफल छात्रों को धन्यवाद दिया। तथा वहीं इस मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की जबकि इस अवसर पर राम जानकी संगीत कला केंद्र के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां की गई वही इस अवसर पर हेम नारायण सिंह, प्रमोद सिग्रीवाल, राजेश्वर कुवर, राजेश मिश्र, विनोद मिश्र सहित सैकड़ों की संख्या में विचारक शिक्षाविद् तथा छात्र उपस्थित रहे।
CAA के पक्ष में बीजेपी ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
सारण : भाजपा नगर के द्वारा कटहरी बाग महावीर स्थान पर नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विपक्ष बेवजह बेबुनियाद बातों को कहकर लोगों को गुमराह करने का नाकाम कोशिश कर रहा है। लोगो के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाने से विपक्ष के सभी मंसूबो पर पानी फिर जाएगा।
नागरिकता कानून के तत्वों को लोगों के बीच बताने हेतु एवं उनका समर्थन लेने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है ताकि देश विरोधी शक्तियां परास्त हो सके और देश तरक्की पर हमेशा चलते रहे। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वंशीधर तिवारी ने कहा की देश को तोड़ने की कोशिश की जा रही है जो नाकाम साबित होगी।
भाजपा नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा द्वारा कई जगह पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है। जिसे लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सत्यानंद सिंह, कुमार भार्गव, शिवमंगल गुप्ता, जितेंद्र कुमार, अश्वनी कुमार, विनोद कुशवाहा,अंकुर दत्ता, राकेश जयसवाल , आशीष सिंह, अनुराग प्रताप सिंह,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
11 केंद्रों पर आयोजित हुई एसटीईटी की परीक्षा
सारण : बिहार बोर्ड के माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की परीक्षा मंगलवार के दिन कराई गई। सारण जिले में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी परीक्षा केंद्र के सभी कमरे में जयमर और सीसी कैमरा का व्यवस्था किया गया था। यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई प्रथम पाली 10:00 से 12:30 तक तथा दूसरी पाली 2:00 बजे से 4:30 तक हुई। परीक्षार्थी को चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र के अंदर जाना था जूते का इस्तेमाल वर्जित था।
किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ ले जाने की मनाही थी। जिले के कुल 11 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई 2 पेपर की परीक्षा 150 1-50 अंक के थे तथा प्रश्नपत्रों की कुल सेट 10 थे जो अंग्रेजी के अल्फाबेट ’ए’ से लेकर ’जे’ तक में थे। परीक्षा के सफल संचालन कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रे उपस्थित थे ,तथा जिले के वरीय पदाधिकारी शांतिपूर्ण और कदाचार रहित परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों का दौड़ लगाते हुए नजर आए।
परीक्षार्थियों के बैठने के लिए एक बेंच पर 2 परीक्षार्थी की व्यवस्था की गई थी तथा 20 परीक्षार्थियों के ऊपर एक वीक्षक नियुक्त थे। परीक्षा के सफल संचालन करने के लिए सारण जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस कप्तान हरकिशोर राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एसडीएम सदर एवं अन्य पदाधिकारी तत्पर थे। परीक्षार्थियो की भीड़ के कारण शहर में पूरे दिन जाम स्थिति बनी रहीं। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस की तत्परता से जल्द ही लोगों को जाम निजात मिल गयी।
यूटिलिटी कोरिडोर से होगा सारण का चहुमुखी विकास
सारण : लघु अवधि की योजना और दीर्घ अवधि की योजनाओं से सारण की जनता को निरंतर लाभ दिलाने को तत्पर सारण सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने आज माननीय प्रधानमंत्री की लोकोपयोगी योजना डिजिटल इंडिया के तहत सारण के निवासियों को इण्टरनेट की महानगरीय सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए ओएफसी का जाल बिछाने और दूर दराज के क्षेत्रों में इण्टरनेट की पहुंच बढ़ाने के साथ ही सिटी गैस डिस्ट्रीव्यूशन, ड्रेनेज सिस्टम, शहरी जलापूर्ति नली-गली आदि योजनाओं के एकीकृत कार्यान्वयन को लेकर यूटिलिटी कारिडोर के निर्माण के संदर्भ में बुडको के प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर, मेकान के उप महाप्रबंधक उमेश कुमार मिश्रा, ठैछस् के मुख्य महाप्रबंधक जीसी श्रीवास्तव समेत योजनाओं से संबंधित विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बुडको के प्रधान कार्यालय पटना में संपन्न इस बैठक में बैठक में ओएफसी के वरिष्ठ परियोजना पदाधिकारी, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक के साथ ही पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता भी उपस्थित थे। बैठक में योजनाओं के शीघ्र कार्यारंभ पर जोर दिया गया। इस दौरान श्री रुडी ने अधिकारियों से कार्यान्वित योजनाओं को द्रुत गति से कराने की सलाह दी और कहा कि जनता को योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाना उनका लक्ष्य है। बता दें कि श्री रुडी का मानना है कि सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में देरी से जनता के बीच असंतोष तो बढ़ता ही है, इससे क्षेत्र का विकास भी अवरूद्ध होता है।
योजना के शीघ्र निष्पादन से ही जनता को इसका त्वरित लाभ प्राप्त होता है और क्षेत्र के विकास को गति मिलती है। यही कारण है कि सांसद स्वयं समय-समय पर अपने क्षेत्र की कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा करते रहते है। श्री रुडी ने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने पर सारण की जनता को भी दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता जैसे महानगरों की तरह पाइप लाइन से स्वच्छ ईंधन और आप्टीकल फाईबर से गुणवत्तापूर्ण इण्टरने का उपयोग कर सकते है। प्रधानमंत्री की लोकोपयोगी योजना डिजिटल इंडिया के तहत सारण के निवासियों को गुणवत्तापूर्ण इण्टरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने के संदर्भ में श्री रुडी ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रदान करने में इण्टरनेट की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कई योजनाओं को इण्टरनेट के माध्यम से पारदर्शी बनाया गया है।
रेड क्रॉस सोसाइटी ने गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण
सारण : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सारण की ओर से गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। सचिव जिन्नत जरीना मसीह ने कहा कि गरीब व असहाय लोगों की सहायता में पूरे दुनिया में रेड क्रॉस सोसाइटी की विशिष्ट स्थान है। उन्होंने कहा कि समाज के साधन संपन्न लोगो को भी गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों के सहायता करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अस्पताल संचालन, रक्तदान शिविर का आयोजन, आपदा प्रबंधन तथा आपदा पीड़ितों की सहायता करने में करने में रेड क्रॉस सोसाइटी की अग्रणी भूमिका हमेशा रही है। इस जिले में भी रेड क्रॉस सोसाइटी ने लोगों के जीवन स्तर में सुधार तथा विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। खेल-कूद के आयोजन भी संगठन की ओर से किया जा रहा है।
पर्यावरण सुरक्षा तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं शैक्षणिक कार्यक्रम के माध्यम से सोसाइटी ने अपनी अलग पहचान कायम की है। इस मौके पर करीब 40 लोगों के बीच कंबल बांटा गया इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी के युवा शाखा के सचिव अमन राज, कोषाध्यक्ष अमन कुमार सिंह,निशा राय,सोनू कुमार,धनपत कुमार, प्रधानाध्यापक संजय कुमार, शिक्षक शैलेंद्र राय, मुकेश कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, नीतू सिन्हा, मोहम्मद यूसुफ अंसारी, सुनील कुमार सिंह, रीता कुमारी सिन्हा, खैरुल वर्रा आदि मौजूद थे।