Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

भिखारी ठाकुर रंग महोत्सव की हुई शुरुआत

सारण : दो दिवसीय भिखारी ठाकुर रंग महोत्सव का आयोजन आज मंगलवार को छपरा स्थित  एकता भवन में किया गया, जिसकी शुरुआत हुई रंग जुलूस से की गई। जिसमें देश विदेश के कलाकारों के साथ-साथ भिखारी ठाकुर के साथ नाच में काम करने वाले पुराने कलाकार भी शामिल हुए। श्रीलंका की टीम ने अपने राष्ट्रीय ध्वज के साथ रंगजुलुस अपनी संस्कृति का संदेश दे रहे थे, छतीसगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार के कलाकार भी जुलूस में शामिल थे। छपरा के जन सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों ने जुलूस में समाँ बांध दिया।

जुलूस ने म्युनिसिपल चौक होते हुए, थाना चौक फिर एकता भवन में जाकर अपनी यात्रा समाप्त की। उसके बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई, महोत्सव के संयोजक जैनेंद्र दोस्त ने सबका स्वागत किया  और उद्घाटन विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में किया गया जिसमें मुख्य रूप से अशोक सिंह, रामजंगल सिंह कॉलेज, संस्थापक सचिव, डॉ लाल बाबू यादव, डिप्टी मेयर नागेंद्र रॉय, राजेन्द्र राय ज़िला परिषद पूर्व उपाध्यक्ष, वरिष्ठ रंगकर्मी पशुपति नाथ अरुण, उदित राय पूर्व मंत्री बिहार सरकार आदि सभी ने मिलकर किया।

पहले दिन की शुरुआत मंगलाचरण एवं बारहमासा से की गई , भिखारी ठाकुर के साथ काम करने वाले सभी वरिष्ठ कलाककारों ने एक साथ लोक गीत गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

समाचार मिलने तक प्राप्त सूचना के अनुसार आज के कार्यक्रम में बिरहा मनु यादव द्वारा, बेटिबेचवा नाटक की प्रस्तुति जैनेंद्र दोस्त की टीम द्वारा आदि विशेष रूप से होनी है। कल के दिन में श्रीलंका की टीम की प्रस्तुति होनी है।

कार्यक्रम का संचालन रेडियो मयूर के अभिषेक अरुण ने किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से सह संयोजक रंजीत भोजपुरिया व अशोक सैंड आर्टिस्ट के रूप में मौजूद हैं।

1 COMMENTS

Comments are closed.