अपराधियों ने आभूषण व्यावसायी को चाकू से गोद की हत्या
सारण : एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर भूईली नहर के समीप एक आभूषण व्यापारी को बीती रात अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
इस घटना की सूचना स्थानीय लीगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो के सहयोग से पहचान की। उसकी पहचान परसागढ़ गांव निवासी स्वर्गीय मोतीलाल साह के पुत्र राधेश्याम सोनी के रूप में की गई है।
घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी ने परिजनों को समझाने बुझाने की कोशिश की पर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग की। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने हत्यारों की गिरफ्तारी और कडी सजा दिलाने तथा परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सौंप दिया।
किशोरावस्था में हार्मोनल असंतुलन पर कार्यक्रम का आयोजन
सारण : छपरा सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई ‘एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स’ द्वारा महिला सशक्तीकरण के उदेश्यों के साथ ‘स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया’ अभियान के तहत किशोरावस्था में होने हार्मोनल असंतुलन पर कुशल युवा केन्द्र के साथ ब्लॉक रोड एकमा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया अभियान की तहत कार्यक्रम की शुरुआत कुशल युवा केन्द्र के निदेशक ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा अतिथियों का स्वागत शॉल और पौधा प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का संस्थान में एक सकारात्मक प्रभाव होता है।
शहर की महिला रोग विशेषज्ञा डॉ किरण ओझा द्वारा किशोरियों को हार्मोनल असंतुलन व कई विषयों पर विस्तॄत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉ ओझा ने बताया कि लड़कियों में हार्मोनल असंतुलन के लक्षण उनके जीवन पर गहरा प्रभाव डालते है। माहवारी स्वच्छता अभियान से किशोरियो में आत्मविश्वास का संचार होता है और वे स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग हो रहीं है।
संस्था के भवर किशोर ने बताया कि संस्था एंजल द हेल्पिंग हैंड्स की एक कोशिश है माहवारी स्वच्छता अभियान, यह अनवरत चलते रहे इसकी कोशिश की जायेगी। विदित हो कि संस्था की ने कुछ महीनों पहले एंजल पैड बैंक की शुरुआत की थी जिसके द्वारा जरुरतमंदो को मुफ्त में पैड वितरीत की जाती है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन मेंरानीगुप्ता, सबाना, प्रीति.लक्ष्मी प्रियंका की महत्वपूर्ण भूमिका रही। धन्यवाद ज्ञापन विनित कुमार ने दिया।
सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
सारण : गणतंत्र दिवस पर महिला हैंडबॉल में शेष बिहार ने जीत हाशिल की है। इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक खिलाड़ियों व प्रशिक्षक को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह का योजन सारण के मशरक के बहरौली में किया गया। हैंडबॉल के दो दर्जन राष्ट्रीय खिलाड़ी को पहली बार पुरस्कृत किया गया। वितरण समारोह के दौरान दो दर्जन राष्ट्रीय खिलाडि़यों को समिति ने ट्रैक सूट, शॉल मोमेंटो देकर किया सम्मानित।
सम्मानित होने वालों में राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी अंजली कुमारी, मुस्कान कुमारी, रिया कुमारी, तृप्ति कुमारी, आदित्य कुमार, नितेश कुमार, नेहा कुमारी के अलावे राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह, रितेश कुमार सिंह , बिटू सिंह, कुणाल सिंह, आकाश कुमार, रवि कुमार, डब्लू कुमार, निधि कुमारी, रीना कुमारी, पल्लवी कुमारी, नेहा कुमारी, अंजली, निशा कुमारी, पुष्पा कुमारी, प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य सम्मानित किए गए।
गया की टीम ने फुटबॉल टूर्नामेंट जीता
सारण : छपरा दिघवारा नगर पंचायत के जयगोविंद क्रीड़ा मैदान में स्व. केदार महाराज स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का एकदिवसीय फाइनल मैच पटना व गया की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें गया की टीम ने पटना की टीम को 1-0 से हराकर कप पर अपना कब्जा जमाया।
इससे पूर्व फाइनल मैच का विधिवत उद्घाटन राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक कुंदन कृष्णन, गुजरात लेबोरेटरी प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक श्रीनिवास व तमिलनाडु के प्रसिद्ध व्यवसायी ऋषभ ने संयुक्त रूप से खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया। खेल की शुरुआत होने के बाद दोनों टीमों के खिलाडि़यों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला और खिलाड़ी गोल करने को आतुर दिखे मगर मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।
खेल के दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने अपनी टीम के लिए गोल करने के लिए हर संभव कोशिश की और अंततः दूसरे हाफ में खेल की समाप्ति से कुछ समय पूर्व गया की टीम के सुनील कुमार ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन गोल कर बढ़त को 1-0 कर दिया जो अंत तक कायम रहा और इस तरह स्व.केदार महाराज कप पर गया टीम का कब्जा हो गया। पुरस्कार वितरण समारोह में अपने संबोधन में एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि दिघवारा शुरू से ही फुटबॉल के बेहतर आयोजनों की मेजबानी करता रहा है और यहां के मैदान में उमड़ने वाली भीड़ यह बताती है कि यहां के लोगों में फुटबॉल जैसे खेल के प्रति गहरा लगाव है।
उन्होंने कहा कि खेल का मैदान खिलाडि़यों को कई तरीकों की सीख देता है जो कालांतर भविष्य में उसे अनुशासित व सफल बनाने में मददगार होता है। उन्होंने हर किसी से संस्कार व संस्कृति पर विशेष ध्यान देने की बात भी कही। गया टीम के सुनील कुमार को बेस्ट 22 व पटना टीम के सत्येंद्र कुमार को बेस्ट 11 का खिताब दिया गया। विजेता टीम को एडीजी श्री कृष्णन के अलावे श्रीनिवास जी व ऋषभ ने तो उपविजेता टीम को जिला पार्षद प्रतिनिधि जनार्दन सिंह चौहान, अशोक सिंह, सुभाष शर्मा, प्रह्लाद महाराज, पुरुषोत्तम महाराज, गौरी शंकर शर्मा व अश्विनी पांडेय आदि कई लोगों ने संयुक्त रूप से कप प्रदान किया।
इस अवसर पर उपासना उर्फ पायल के अलावे थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, प्राचार्य प्रो. कन्हैया सिंह, विकास, विशाल, कुणाल, संजय सिंह उर्फ फूटी सिंह, उपेंद्र राय, शब्बीर हुसैन, मो.सब्बीर, महाराज शरण, रमेश वैश्य,डॉ प्रो. सुरजीत सिंह सोनू व आलोक दूबे आदि लोग मौजूद थे। आगत अतिथियों का स्वागत प्रह्लाद महाराज व पुरुषोत्तम महाराज ने शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटों देकर किया जबकि मंच का संचालन अशोक कुमार सिंह ने किया।
71वां गणतंत्र दिवस पर क्रिकेट का आयोजन
सारण : छपरा शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में 71वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर साल की भांति इस बार भी एक दिवसीय क्रिकेट फाइनल मैच का आयोजन नागरिक एकादश और प्रशासन एकादश के बीच खेला गया। जिसमें प्रशासन एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 12ओवर में कुल 167 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में नागरिक एकादश की टीम ने 3विकेट खोकर 12 ओवर में 153 रन ही बनाए।
प्रशासन एकादश की और से सबसे ज्यादा रन प्रशिक्षु आई ए एस के द्वारा बनाया गया। जिन्हें मैच का मेन ऑफ द मैच दिया गया। इस तरह से जिला प्रशासन ए एकादश ने 9रनों से जीत हासिल किया। नागरिक एकादश क्रिकेट टीम के तरफ से रविशंकर सिंह,संदीप कुमार,रविरंजन कुमार,विपिन कुमार,विभूति नारायण शर्मा,सुनील कुमार सिंह,धनजय सिंह,सुरेश प्रसाद सिंह,सुनील यादव,सोनू कुमार,पंकज कुमार ने खेला।जबकि प्रसासन एकादश क्रिकेट टीम के तरफ से प्रसासन के खिलाड़ी ने खेला।
सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था को ले डीएम ने की बैठक
सारण : छपरा सरस्वती पूजा के अवसर पर समाहरणालय सभागार में विधि व्यवस्था की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा के अवसर पर बच्चे बहुत उत्साहित रहते हैं। इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि मूर्ति बैठाने के लिए लाइसेन्स निर्गत किया जाय और यह सुनिश्चित किया जाए कि बिना लाइसेन्स मूर्तियाँ नहीं बैठायी जाय। लाइसेन्स निर्गत करते समय हीं मूर्ति के विसर्जन का समय, तिथि और मार्ग स्पष्ट रूप से अंकित कर दिया जाय। मूतियों का विसर्जन 31 जनवरी को तीन बजे के बाद करायी जाय। मूर्ति विसर्जन नदी में नहीं होना है। इसके लिए तालाब या पेखरा चिन्हित कर दिया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि शांति समिति की बैठके करें और इसमें नये लोगों को शामिल करें। चौकीदार को यह जिम्मेवारी दे दी जाय कि वे बतायें उनके क्षेत्र में कितनी मूर्ति कहाँ-कहाँ बैठेगी। पूजा के दिन कोई मूर्ति खाली नहीं रहेगी वहाँ पूजा समिति का कोई न कोई सदस्य अवश्य रहे यह सुनिश्चित करायी जाय।
गश्ती दल पर निकले पुलिस पदाधिकारी बड़े पण्डालों के पास रूककर वहाँ की व्यवस्था देख लेंगे। अगर किसी पण्डाल में सांस्कृति आयोजन होना है तो उसके लिए अलग से अनुमति लेनी होगी। इस अवसर पर पूरी संवेदनशीलता जरूरी है। छोटी से छोटी घटना के बारे में कुछ भी पता चले तो उच्च अधिकारी को अविलंब सूचित किया जाय।
पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा कि सभी डीजे संचालकोंं से थाना स्तर पर बैठक कर ली जाय तथा उन्हे इस संबंध में जरूरी निदेश दिया जाय। इस अवसर पर आतिशबाजी नहीं होगी तथा बड़े पंडालो के पास अग्नीशमक यंत्र पूजा समिति के माध्यम से लगाना सुनिश्चित करायी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि पूजा के दिन जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ओर पुलिस अधीक्षक के साथ अपर समाहर्ता अरूण कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, सभी एसडीओ, एसडीपीओ, डीसीएलआर, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी सीओ और थाना प्रभारी उपस्थित थे।
बिहार को सिल्वर पदक दिलानेवाले का भविष्य संकट में
सारण : छपरा निवासी इंड्रो ब्रोतो ने कुछ दिनों पूर्व हुए लॉन टेनिस में बिहार को सिल्वर पदक दिलवाया था। पर आज उनकी स्थिति क्या है कोई सूद लेनेवाला नहीं है।
आज उनके भविष्य पर संकट के बादल घिरने लगे हैं। जिला प्रशासन और कोई जनप्रतनिधी उनका हाल नहीं लिया। लॉन टेनिस ग्राउंड में अभ्यास करने वाले इंड्रो ब्रोतो ने बताया कि 4 महीने से कोच नहीं आए है। पिछले 5 दिनों से लॉन टेनिस ग्राउंड का बिजली भी कटा हुआ है। मदद के लिए सांसद के टोल फ्री नंबर पर 10 से ज्यादा बार कॉल करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। ऐसी स्थिति में खिलाड़ियों के भविष्य का क्या होगा कोई सूद लेनेवाला नहीं दिख रहा है।
मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा में सारण के तीन छात्रों ने लहराया परचम
सारण : छपरा भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की अत्यंत कठिन प्रवेश परीक्षा में दून सेन्ट्रल स्कूल, छपरा के 3 छात्रों ने अपना परचम लहराया है। सफल छात्रों में अपूर्व संकल्प, अभिनव एवं आदित्य कुमार शामिल हैं। दून सेन्ट्रल स्कूल के इन सफल छात्रों की चर्चा सर्वत्र हो रही है। सफल छात्रों को विद्यालय परिसर में समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार मिश्रा ने सफल छात्रों को उपहार देकर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर प्राचार्य श्रीकांत सिंह, प्रबंधक जय प्रकाश सिंह एवं सभी शिक्षक उपस्थित थे। निदेशक महोदय ने बताया कि वर्तमान सत्र में ही इस विद्यालय से आरके. मिशन स्कूल में 13 छात्र, सिमुलतला में 10 एवं राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में 3 छात्रों का चयन कक्षा छः के लिए हुआ है।
सीएए पर जागरूकता सह कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह
सारण : छपरा सीएए पर जागरूकता सह कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर, पूर्व विधायक जनक सिंह एवं भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि सीएए नागरिकता छीनने का नहीं नागरिकता देने का कानून है। इससे भारत के मुस्लिम समुदाय को भी आतंकित होने की जरूरत नहीं है। उनके पास वोटर आईडी और आधार कार्ड सब कुछ है। वह भारत के नागरिक है।
उन्हें बरगला कर विपक्षी वोट की राजनीति कर रहे हैं। आज दिल्ली से लेकर छपरा तक की सीएए के विरोध में लोग सड़कों पर हैं। इसलिए आवश्यकता है कि आज हमें खुलकर सामने आना होगा और घर-घर जाकर लोगों को इस स्थिति से अवगत कराना होगा। इस अवसर पर तरैया के पूर्व विधायक जनक सिंह, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, वंशीधर तिवारी, डॉ हरिओम प्रसाद सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजनकर्ता भाजपा नेता धर्मेंद्र साह के द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सहित सभी नेताओं को पुष्प माला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के सभी प्रखंड अध्यक्षों को तथा प्रबुद्धजनों को भी मंच पर बुलाकर उन्हें माला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेता साह ने किया। उन्होंने आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमें यह शपथ लेना है कि हम सभी दस दस घर जाकर सीएए के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे और समर्थन में वोटिंग करवाएंगे। इस मौके पर अशोक सिंह, सुदामा तिवारी, छठीलाल प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह चौहान, धीरज गुप्ता, दीपक गुप्ता, प्रोफेसर सिया शरण गुप्ता, अरुण गुप्ता, राजेंद्र साह, वैद्यनाथ प्रसाद सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।