Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending अर्थ देश-विदेश पटना बिहार अपडेट राजपाट

पेट्रोल—डीजल की सेंचुरी लगी तो बंद हो जाएंगे पेट्रोल पंप, जानिए क्यों?

पटना : यदि पेट्रोल—डीजल की कीमतें इसी रफ्तार से बढ़ती रहीं तो शीघ्र ही इनकी कीमतों का शतक लग जाएगा। यह संभावित शतक ही देश में आॅयल इंडस्ट्री के लिए आतंक की वजह बना हुआ है। अभी पेट्रोल 90 रुपए के पार है। ऐसे में इसके शीघ्र ही 100 रुपए हो जाने यानी शतक लगा लेने की संभावना है। कीमतों में वृद्धि से आम आदमी तो परेशान है ही, पेट्रोलियम इंडस्ट्री भी आतंकित है। आइए जानते हैं कि आमलोगों के साथ ही आॅयल कंपनियां भी क्यों इन बढ़ती कीमतों से खौफजदा हैं?

यही हाल रहा तो बंद हो जाएंगे पेट्रोल पंप

दरअसल यह सारा हड़कंप पेट्रोल पंपों पर तेल देने के लिए इस्तेमाल होने वाले सिस्टम को लेकर मचा हुआ है। अभी उपभोक्ता को तेल देने के लिए पंपों पर जिस डिस्पेंसिंग प्रणाली के द्वारा तेल दिया जाता है, वह तेल की मात्रा और उसके विरुद्ध लिए जाने वाले पैसे पर आधारित है। अभी की तकनीक के तहत तेल की मात्रा और मूल्य, दोनों में महज दो अंकों तक की रीडिंग लेने की ही व्यवस्था है। अब ​यदि पेट्रोल के दाम 100 रुपये या उससे ज्यादा हो जाएगा तो यह सिस्टम ही काम करना बंद कर देगा। यानी पेट्रोल पंप बंद हो जाएंगे।

सिस्टम अपग्रेड करना सबसे बड़ी चुनौती

ऐसे में पेट्रोल के दाम 100 रुपए होने से पूर्व ही इस समस्या को हल कर लेना होगा, जिसके लिए समय काफी कम बचा है। इसमें नाकाम हुए तो पेट्रोल पंपों के डिस्पेंसिंग यूनिट काम करना बंद कर देंगे। जानकारी के अनुसार अभी पेट्रोल पंपों पर जो डिस्पेंसिंग यूनिट लगे हैं, उनमें रुपए में 2 अंक और पैसे भी 2 अंकों के लिहाज से ही सेट हैं। मौजूदा सिस्टम जो अधिकतम कीमत दिखा सकते हैं, वो 99.99 रुपए तक है। यदि कीमत 100 हो जाएगा तो इस सिस्टम में दाम और पेट्रोल की मात्रा, दोनों ही तरफ 0.00—0.00 शो करने लगेगा। ऐसे में सिस्टम को अपग्रेड करना होगा, जिसमें वक्त लगेगा। नतीजतन पेट्रोल पंप बंद हो जाएं तो आश्चर्य नहीं।