Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट सारण

IB ने दिए आतंकी हमले के इनपुट, हाई अलर्ट पर रेलवे 

सारण : पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत छपरा जंक्शन पर ख़ुफ़िया विभाग से मिले इनपुट के आधार पर रेलवे प्रशासन के द्वारा हाई एलर्ट घोषित किया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। ट्रेनों की सुरक्षा जांच बढ़ा दी गयी है। रेलवे सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडेय तथा रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने आरपीएफ तथा जीआरपी को इसको लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किया है।

खुफिया विभाग ने छपरा जंक्शन समेत कई स्टेशनों पर आतंकी हमले की आशंका जतायी है। इसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। यहां से होकर गुजरने वाली सभी लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है और स्टेशन से सफर करने वाले तथा उतरने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

प्रवेश व निकास द्वार पर यात्रियों के सामानों की स्कैनर से जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ता और श्वान दस्ता के द्वारा भी महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्लीपर क्लास और ऐसी क्लास के डिब्बों में जांच की जा रही है। छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी के सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में मार्ग रक्षी दलों की तैनाती भी कर दी गई है।

इसके अलावा रेलवे के महत्वपूर्ण व संवेदनशील संस्थानों, पुल-पुलिया, सूक्ष्म तरंग केंद्र, फ्यूलिंग पॉइंट पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। यहां से गुजरने वाली वैशाली सुपर फास्ट, बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट, स्वतंत्रता सेनानी, अवध असम एक्सप्रेस, गरीब रथ, आम्रपाली एक्सप्रेस, गरीब नवाज, राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में जांच अभियान चलाया गया।