- सुशील मोदी ने कहा श्याम नारायण सिंह गुमनाम सेनानी
पटना : जाने-माने स्वतंत्रता सेनानी बाबू श्याम नारायण सिंह की 119वीं जयंती पटना के तारामंडल सभागार में बहुत ही धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मौजूद थे। उनके साथ बिहार के पूर्व मंत्री वृषण पटेल और पूर्व DGP आशीष रंजन सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्याम बाबू फाउंडेशन के मुखिया कैलाश बिहारी सिंह ने किया। प्रमुख वक़्ता के तौर पर विनोद बिहारी सिंह, संजीव कुमार, प्रभाकर श्याम, कुमार निशांत मौजूद थे। सुशील मोदी ने श्याम नारायण सिंह को एक Unsung Hero बताया।
इस अवसर पर श्याम बाबु फाउंडेशन ने समाज के तीस प्रबुद्ध लोगों को सामाजिक सौहाद्र के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए सुशील मोदी ने श्याम बाबू के योगदान को याद करते हुए सामाजिक सौहाद्र के लिए किये गए कामों याद करते हुए श्याम बाबु के योगदान को आगे भी बढ़ाने की बात की। सुशील मोदी ने श्याम बाबू के कामों को याद करते हुए उन्हें Unsung Hero बताया। श्याम बाबू ने आजादी के वक़्त अपने इलाके नालंदा के बिंद में 6000 मुसलमानों को आजादी के दंगों के बीच अपने बागीचे में संगरक्षण दे देंगे उनकी जान बचाई थी। श्याम बाबू की स्मृति में श्याम बाबू फाउंडेशन हर साल समाज के प्रबुद्ध लोगों सामाजिक सौहार्द देने का काम कर रहा है।