पटना : बिहार की राजनीति में पोस्टर एक राजनीतिक हथियार के रूप में उपयोग किया जा रहा है, पोस्टर का इस्तेमाल न सिर्फ़ सताधारी दल बल्कि विपक्ष भी इसका भरपूर उपयोग कर रहा है।
कल यानी गुरुवार को राजद ने एक पोस्टर जारी कर बिहार के एनडीए सरकार पर हमला बोला था। कल जारी किए गए पोस्टर में राजद ने नीतीश कुमार को लूट एक्सप्रेस के रूप में दर्शाया था और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को झूठ एक्सप्रेस बताया था। बिहार में जदयू व भाजपा की डबल इंजन सरकार को ‘बिहार को बर्बाद करनेवाला ट्रबल इंजन बताया।
इस पोस्टर वॉर के जवाब में जदयू ने आज शुक्रवार को एक नया पोस्टर जारी कर राजद को जवाब दिया है। जारी किए गए नए पोस्टर में जदयू ने राजद प्रमुख लालू यादव को रेल मंत्री के रूप में दर्शाया है। जिसमें लालू यादव एक प्लेटफार्म पर खड़े है और उनके पीछे एक हरी और पीली रंग की एक ट्रेन खड़ी है। प्लेटफ़ॉर्म पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष व लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को एक खाट पर बैठे हुए दर्शाया गया है।
ट्रेन हरे और पीले रंग से रंगी हुई है। जिसका नाम ‘करप्शन मेल’ दिया गया है जो पटना से होटवार जाने वाली ट्रेन के रूप में दिखाया गया है। ट्रेन के बगल में लालू यादव एक किताब लेकर खड़े है, इस किताब के कवर पर लिखा है ‘अपराध गाथा’।
जदयू द्वारा जारी किए गए इस नए पोस्टर में लालू यादव के 15 वर्षो के कार्यकाल व रेल मंत्री के कार्यकाल को दर्शया गया है। ट्रेन पर नरसंहार, चारा घोटाला व अन्य अपराध को चित्र के माध्यम से ट्रेन पर दर्शाया गया है।
इसी कड़ी में राजद के ट्रबल इंजन वाले पोस्टर का जवाब देते हुए जदयू नेता व मंत्री नीरज कुमार बताते है कि लालू ट्रबल मेकर है जबकि नीतीश कुमार ट्रबल शूटर है। लालू परिवार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का नीतीश कुमार जितना बेहतर तरीके से सर्जरी कर सकते है उससे बेहतर कोई नहीं कर सकता है।
नीरज कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि लालू परिवार सिर्फ़ संपति बनाने में लगे रहे जिससे बिहार को काफ़ी नुकशान हुआ इसके विपरीत नीतीश कुमार ने लालू परिवार द्वारा किए गए भरष्टाचार का इस तरह से सर्जरी किया कि पूरा परिवार इससे उबर नहीं पा रहा है। इसी करण से लालू परिवार परेशान है और नीतीश कुमार के खिलाफ़ अनर्गल बयानबाजी कर रहे है।