Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

तिलमिलाये नीतीश ने पवन से पूछा, इसे पत्र कहते हैं?

पटना : जदयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ही दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद पवन वर्मा पर काफी गुस्से में हैं। आज शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन जब मीडिया ने पवन वर्मा के लेटर पर उनसे पूछा तो आगबबूला होते हुए उन्होंने उल्टे सवाल दागा कि क्या इसको पत्र कहते हैं? कोई आदमी पार्टी का रहता है, पत्र लिखता है, पत्र देता है…तब ना उसका जवाब होता है। इसे पत्र कहते हैं?…इमेल पर भेज दीजिए…कुछ… और प्रेस में जारी कर दीजिए?

CAA, NRC और भाजपा से गठजोड़ पर उठाया सवाल

विदित हो कि CAA और NRC के अलावा दिल्ली में भाजपा से जदयू के गठबंधन पर पवन वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश के फैसले को कठघरे में खड़ा करते हुए उनकी विश्वसनीयता को चुनौती दी थी। इसे लेकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये एक पत्र में पवन वर्मा ने भाजपा से गठजोड़ के मुद्दे पर नीतीश कुमार से वैचारिक स्पष्टता की मांग की थी।

नीतीश की दोटूक के बाद पवन वर्मा का जाना तय

इसी पर नीतीश कुमार ने कल गुरुवार को कहा था कि उन्हें भले ही जहां जाना हो, वहां जाए, हमें कोई एतराज नहीं है। मगर आप लोग कुछ लोगों के बयान से जनता दल यूनाइटेड को मत देखिए।

उन्होंने कहा था कि जनता दल यूनाइटेड जनता के लिए काम करती है। कुछ चीजों पर हमारा स्टैंड साफ होता है। एक भी चीज को लेकर कन्फ्यूजन में नहीं रहते हैं। मगर किसी के मन में कोई बात है तो आकर विमर्श करना चाहिए, बातचीत करनी चाहिए, उसके लिए पार्टी के बैठक में चर्चा करनी चाहिए। मगर इस तरह का बयान देना आश्चर्य की बात है। ये कोई तरीका है? इन बातों को छोड़ दीजिए। मुझे फिर भी सम्मान है, लेकिन उनको जहां अच्छा लगे वे जाएं, मेरी शुभकमानाएं उनके साथ हैं।