Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Trending बिहार अपडेट सारण

पांच लाख की रंगदारी व जबरन जमीन लिखवाने की प्राथमिकी, डीएपी जांच में जुटे

छपरा : बिहार के सारण में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी मोहल्ला निवासी शंभू शर्मा ने 5 लाख की रंगदारी मांगने व परती जमीन को जबरन लिखवाने के लिए दबाव बनाने को लेकर अपने मुहल्ले के ही दस लोगोें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसे लेकर सुपर विजन के लिए सारण एसपी हरि किशोर राय के निर्देश पर डीएसपी अजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों से अलग—अलग बयान लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शंभू शर्मा के द्वारा भगवान बाजार थाना में कांड संख्या 341/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया जिसमें मुहल्ले के 10 लोगों को नामजद किया गया है। इसमें कहा गया है कि घर के समीप दो कट्ठे के प्लॉट को जबरन लिखवाने के लिए विरोधी पक्ष के लोग दबाव बना रहे थे। जमीन नहीं लिखने पर 5 लाख की मांग का आरोप लगाया गया। जिसके बाद एसपी ने मामले की जांच के लिए डीएसपी को वहां भेजा ।