Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

21 जनवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

मधुबनी मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में CME का आयोजन

मधुबनी : मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीऍमइ का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उदघाटन मधुबनी मेडिकल कॉलेज निदेशक तौसीफ़ अहमद के द्वारा किया गया। सेमिनार में आए  हुए अतिथियों को बुके देकर सम्मान किया गया।

इस मौके पर निर्देशक तौसीफ अहमद ने सेमिनार मे अपने भाषण के क्रम मे बताया की आधुनिक जीवन शैली मे डाइबिटिज मरीजों की संख्या काफ़ी बढ़ गयी है। इसके लिए लोगों को कम से कम एक घंटे ब्यायाम करना आवश्यक है, और साथ मे अपने खान-पान पर परहेज रखना चाहिए।

मधुबनी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य महोदय राजीव रंजन ने कहा की मधुबनी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल मे डाइबिटिज मरीजों की अलग से ब्यबस्था की गयी है। उन्होंने कहा की डाइबिटिज की मरीजों के लिए मधुबनी मेडिकल कॉलेज के तरफ से बहुत जल्दी मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा।

इस सेमिनार के मुख्य प्रबक्ता और सर्जरी बिभाग के अध्यक्ष डॉ० एन०के० मिश्रा ने डाइबिटिक फुट के लोगों को विशेष ध्यान देने की सलाह दिये।

विभाग  अध्यक्ष फॉरेंसिक मेडिसिन के डॉ० यशवंत कुमार सिंह ने बताया की डाइबिटिक के मरीजों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ रही है, इसलिय सब लोगों को अपनी खून की जाँच समय पर करा लेनी चाहिए।

वहीं, बायो केमिस्ट्री बिभाग के अध्यक्ष डॉ० विनय कुमार सिन्हा ने बतया की 23 छात्रों का चयन ऑय०सी०ऍम०आर० के द्वारा किया गया है, जो मधुबनी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल मे शोध करेंगे।

इस सेमिनार मे कई मेडिकल छात्र-छात्राये एवं अन्य कई डॉक्टर एवं मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल के कर्मचारियों ने भाग लिया।

जनसंख्या वृद्धि पर रोक के लिए परिवार विकास मिशन पखवाड़ा का शुभारंभ

मधुबनी : बेनीपट्टी मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने के उदेश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तावित परिवार विकास मिशन पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन, पीएचसी प्रभारी डॉ एसएन झा सहित अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अभियान के तहत 21 से 31 जनवरी तक महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी का कार्य आरंभ कर दिया जा चूका है। 01 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक इस वितीय वर्ष में 750 बंध्याकरण और 12 नसबंदी का लक्ष्य है, जिसमें 16 जनवरी 2020 तक 509 बंध्याकरण और 02 नसबंदी का कार्य किया गया है।

जानकारी देते हुए एसडीएम मुकेश रंजन ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने के उदेश्य से बिहार सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान की सफलता को लेकर सभी चिकित्सकों और कर्मियों को दायित्व सौंपा गया हैं।

कैंप लगा दिव्यांगों की जांचोपरांत बांटे गए प्रमाण-पत्र

मधुबनी : बिहार राज्य निःशक्तता आयोग के चेयरपर्सन डॉ० शिवाजी कुमार के निर्देशानुसार राज्य के सभी विकलांगो एवं दिव्यांगों को सरकार से मिलने वाले सभी लाभ दिया जाना है, जिसके लिए उनको दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनवाना है। इसी को लेकर पिछले कुछ महीनों पहले राज्य आयुक्त डॉ० शिवाजी कुमार खुद पूरे राज्य में घूम-घूम कर इस कार्य को सफल बनाने में लगे हुते हैं।

उनका मकसद हर जिले के प्रत्येक अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत के प्रतिनिधियों एवं सरकारी कर्मचारियों के सहयोग से उनके क्षेत्र के दिव्यांगजन एवं विकलांग जन को चिन्हित कर उनका प्रमाण-पत्र बनवा कर उनको सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

इसी क्रम में आज मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल परिसर में कैम्प लगाया गया, जिसमें सैकड़ों दिव्यांगजन एवं विकलांग लोगों ने अपनी जांच करवाई ओर जांचोपरांत प्रमाण-पत्र लिया।

इस मौके पर जानकारी देते हुए डॉ० रविभूषण प्रसाद ने बताया कि आज हमलोग कैम्प लगा कर जांच करने के बाद दिव्यांगजन को उनके निःशक्तता के आधार पर प्रतिशत में उनके उनके दिव्यांगता का प्रमाण-पत्र दे रहे हैं। साथ ही आंख और अन्य जो भी सेवा है जिसकी जांच की सुविधा यहाँ नही है उसको बाहर रेफेर भी किय्या जा रहा है।

इस मौके पर डॉ० रविभूषण प्रसाद(प्रभारी डी०एस०,जयनगर), डॉ० विजय कुमार, डॉ० कुमार रोनित एवं अन्य कर्मी भी मौजूद थे।

अगजनी में 20 लाख की संपति हुई खाख

मधुबनी : हरलाखी थाना क्षेत्र के हरिणे बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक कपड़ा व्यवसायी के घर में भीषण आग लग गयी। हलांकि इस घटना में किसी प्रकार के हताहत होने की  सूचना नहीं है पर 20 लाख की संपति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

घटना करीब डेढ़ बजे की है। आग लगते ही आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं घटना स्थल के कुछ दुरी पर एसएसबी कैंप है, जहां से उप-निरीक्षक रमन कुमार के नेतृत्व में सभी जवान फायर फाइटिंग लेकर घटना स्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

वहीं, गृह स्वामी पप्पू कुमार ने बताया की  घटना के समय हम लोग दुकान पर थे। उसी क्रम में दुकान के पीछे घर में रखे  इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में शार्ट-सर्किट से आग लग गया।

उन्होंने बताया की आग की लपेटे कपड़े की गोदाम तक जा पहुंची, और अन्य सामनो के साथ करीब बीस लाख रुपये का कपड़ा जलकर राख हो गया।

आग पर काबू पाने में एसएसबी के सहायक निरीक्षक सोनम दुर्णे, मुख्य आरक्षी गोबिन्द कुमार झा, विधेश्वर प्रसाद, प्रवीण कुमार सहित अन्य जवानों ने कड़ी मेहनत की।

वर्षों से पहले शुरू हुआ पुल का निर्माण कार्य, पर नहीं हुआ पूरा

मधुबनी : आजादी के 72 सालों के बाद भी आज हमारे देश के कई इलाको में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव देखा जा सकता है, इसका एक उदाहरण जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के उच्चैठ-मलहामोर में अर्धनिर्मित पुल है जो निर्माण शुरू होने के कई वर्षों के बाद भी अधूरा पड़ा हुआ है।

निर्माण में देरी होने पर निर्माण कंपनी पर विभागीय कार्रवाई भी की गई पर अब तक पुल निर्माण नहीं हो पाई है। फलस्वरुप आवाजाही करने वाले लोगों की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। चूंकि निर्माण स्थल के समीप बनाए गये डायबर्सन भी खतरनाक हो गया है, जिस पर आधा दर्जन बस व अन्य भारी वाहनों की आवाजाही होती है। गौरतलब है कि उक्त पथ से साहरघाट व मधवापुर सहित पड़ोसी मुल्क नेपाल के लोग आवाजाही रोजाना करते है।

वहीं स्थानीय लोगों का रोजाना सिद्धपीठ उच्चैठ की आवाजाही भी करते है। बता दें कि मलहामोर के करीब आधा किमी उत्तर लचका पुल को तोड़ कर वर्ष-2016 से ही निर्माण कार्य किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण कंपनी के द्वारा कार्य में शिथिलता बरते जाने की शिकायत पर विभाग ने कार्रवाई की थी। पुल करीब तीन करोड़ की राशि से कराएं जाने थे।

इस संबंध में बेनीपट्टी एस०डी०एम० मुकेश रंजन ने बताया कि पुल निर्माण के लिए विभागीय अधिकारी को पत्राचार किया जाएगा, और जल्द ये कमी दूर कर दी जाएगी।

पदाधिकारियों ने किया कॉलेज में पौधरोपण

मधुबनी : जल-जीवन-हरियाली योजना के लिए बने राज्यव्यपी मानव शृंखला के सफल आयोजन के बाद प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार पाण्डेय उर्फ बालाजी की अध्यक्षता में सीपीपी कॉलेज, बौरहर के परिसर में मनरेगा योजना से वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। जहां मुख्य अतिथि के रुप में जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार, बीडीओ अरुणा कुमारी चौधरी, पीओ अमजद रेजा, जिप सदस्य सरिता देवी, प्राचार्य शत्रुधन ठाकुर, उप-प्राचार्य मोहन कुमार, बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के प्रवक्ता सह मुखिया विकास मिश्रा, प्रो०डाॅ० सत्यनारायण दास, विजय कुमार पांडेय, सुदिष्ट कुमार कर्ण, मनोज कुमार, अतुल ठाकुर, राम दिनेश ठाकुर, अरुण ठाकुर, मनोज कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर डीटीओ ने कहा की जल संकट को देखते हुए हर प्राणी को एक वृक्ष जरुर लगाना चाहिए, चूंकि जल के बिना कल का सपना बेकार है। वहीं पीओ ने कहा की इस काॅलेज में जल्द ही मनरेगा कोटे से दो सौ वृक्ष और लगाए जाएंगे।

अनियमितता को ले छात्रों ने किया हंगामा, ग्रामीणों ने की तालाबंदी

मधुबनी : हरलाखी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विशौल के बच्चों ने खोली शिक्षा व्यवस्था की पोल, स्कूली बच्चों को खुले में शौच जाना पड़ता है।

विद्यालय की छात्रा प्रियंका कुमारी ने बताया कि दुबारा खाने में दाल मांगते हैं तो नहीं मिलती है और उसके बदले उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां मिलती है। बता दें कि पिछले 36 घंटे से बंद पड़ी विद्यालय पर नहीं किया गया कोई पहल। बच्चों का फूटा गुस्सा, किया रोषपूर्ण प्रदर्शन, बच्चों ने लगायी कई गंभीर आरोप।

विद्यालय में बरती जा रही घोर अनियमितता को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशौल के ग्रामीणों ने रविवार को स्कूल में ताला जड़ दिया।

करीब 36 घंटे के बाद भी किसी पदाधिकारियों के द्वारा इस पर पहल नही किया गया, जिससे आज बच्चे विद्यालय तो पहुंचे लेकिन बिना पठन-पाठन के उन्हें घर वापस जाना पड़ा।

दरअसल ग्रामीणों का गुस्सा उस समय बेकाबू हो गया, जब मानव श्रृंखला में भाग लेने पहुंचे दर्जनों छात्रों के लिए महज एक मैजिक वैन विद्यालय पहुंची जहा वाहन पर बैठने की उत्सुकता में एक दुसरी कक्षा की छात्रा पुजा कुमारी के पैर में मोच आ गयी, और रोते बिलखते जमीन पर बैठ गयी।

ग्रामीणों का आरोप है, कि यह सब स्कूल के शिक्षक के लापरवाही से हुआ। इसी क्रम में सभी बच्चों ने हंगामा शुरु कर दी और आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला लगा दिया।

इधर सोमवार सुबह तक विद्यालय में ताला लगे रहने से स्कूली बच्चों ने शिक्षक व विभागीय पदाधिकारी के विरुद्ध रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।

पढने आए छात्र छात्राओं ने ढेरों समस्याओं का वर्णन किया। छात्रों ने बताया की मध्याह्न भोजन मैनू के हिसाब से नहीं चलाया जाता है। और ना, हि शुक्रवार को दिए जाने वाली मौसमी फल या अंडा नियमित दिया जाता है। भोजन बनने के बाद रसोइया अपने लिए खाना निकाल लेती है, उसके बाद दाल में पानी मिलाकर हमलोगों को खाने को देती है। दुबारा दाल सब्जी मांगने पर भद्दी-भद्दी गाली देती है। एच०एम० से शिकायत करने पर हमलोगों को ही फटकार लगाया जाता है। पढाई के अवधी में शिक्षिका मोबाइल चलाने में व्यस्त रहती है। पठन-पाठन भी ढंग से नहीं हो रही है। महिनों से शौचालय बंद है, जिससे हमलोगों को खुले में शौच जाना पड़ता है। विद्यालय में खराब चापाकल को ठीक नहीं कराया जा रहा है, जिससे पानी पीने के लिए दूर जाना पड़ता है।

वहीं ग्रामीण विमल कुमार, लाल मिश्र रमन, सुरेश मंडल, नागेन्द्र मंडल, साजन दुबे, रामेश्वर मंडल, राम वचन दास, आतिश कुमार, श्रवण कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया की जब तक छात्र-छात्राओं की समस्याओं का कोई निदान नहीं होता, तब तक विद्यालय का ताला नहीं खोली जाएगी। वहीं प्रधानाध्यापक दिगंबर ठाकुर ने बताया की ग्रामीणों के द्वारा लगाये गये आरोप निराधार है।

छात्र संघ अध्यक्ष व संघ के चार सदस्यों ने ली मैथिली में शपथ

मधुबनी : जयनगर इस्तिथ ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय के अंगीभूत एकमात्र खजौली विधानसभा इस्तिथ दलश्रृंगार बलदेव महाविद्यालय में आज मंगलवार को  समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी नौ छत्रसंघ के पदाधिकारियों ने मिथिला की पारंपरिक भाषा मैथिली में शपथ ग्रहण किया।

यह कार्यक्रम पूर्व में 04 दिसंबर 19 को आयोजीत किया गया था, लेकिन अपरिहार्य कारणों की वजह से नही किये जाने के कारण छात्र संघ नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के द्वारा इसका बहिस्कार किया गया था।

अब यह शपथ ग्रहण समारोह आज 21 जनवरी  2020 को महाविद्यालय के भवन में सहायक प्रधानाचार्य  डॉ० नंद कुमार  के अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन हुई।

निर्वाचित सदस्यों का नाम और पद :

अध्यक्ष – ऋषि कुमार

उपाध्यक्ष – किशोर कुमार ठाकुर

सचिव – निखिल तिवारी

सह सचिव – अनिल कुमार यादव

कोषाध्यक्ष – विश्वास माझी

परिसद सदस्य निम्न प्रकार है :

  1. 1. आरती कुमारी
  2. भवनाथ कुमार झा
  3. रानी कुमारी
  4. पुष्पा कुमारी

इस मौके पर मौजूद प्राचार्य डॉ० नंद कुमार, डॉ० विमलेंदु झा, डॉ० प्रभात झा , डॉ० संजय पासवान , डॉ० संजय कुमार, डॉ० बुद्धदेव प्रसाद सिंह, डॉ० ओमप्रकाश सिंह, प्रो० अवध बिहारी, डॉ० रमण कुमार ठाकुर, डॉ० रंजना,  डॉ० कुमार सोनू शंकर, शशि सिंह, अलोक झा, अमित कुमार, धीरज साह, सतेंद्र यादव एवं महाविद्यालय के सभी छात्र छत्राएँ मौजूद रहे।

सुमित राउत