पटना : बुधवार 22 जनवरी से अगले 3 दिनो तक पटना समेत राज्यभर की दवा दुकानें बंद रहेंगी। बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (बीसीडीए) ने अपनी मांगों को लेकर राज्यव्यापी बंद की घोषणा की है। इसमें फार्मासिस्टों की समस्या के समाधान होने तक पूर्व की व्यवस्था लागू रहने देने, दवा दुकानदारों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई पर रोक, दवा दुकानों के निरीक्षण में एकरूपता और पारदर्शिता रखने, विभागीय निरीक्षण के दौरान उत्पीड़न पर रोक आदि शामिल हैं।
बीसीडीए के संयुक्त सचिव और वरीय नेता दिलीप कुमार जालान ने कहा कि इस बंद से अस्पतालों की दवा दुकानें व इमरजेंसी दवाओं की आपूर्ति को मुक्त रखा गया है। पहले सभी प्रकार की दुकानों को बंद करने की घोषणा संघ द्वारा की गई थी। लेकिन मरीजों को होनेवाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी दवाओं को इससे मुक्त कर दिया गया।