सामजसेवी ने गरीबों व असहायों के बींच कंबल किया वितरण
बाढ़ : युवा समाजसेवी एवं पूर्व मुखिया रणवीर कुमार सिंह पंकज द्वारा नगर के ढेलवा गोंसाई स्थित संभावना वाटिका में समारोह आयोजित कर गरीबों एवं असहायों के बींच कंबल वितरण किया। सम्भावना वाटिका में युवा समाजसेवी तथा बिहारी बिगहा के पूर्व मुखिया रणवीर कुमार सिंह पंकज के द्वारा करीब तीन सौं जरूरतमंदों को कम्बल दिया गया।
इसकी अध्यक्षता संभावना चैरीटेबुल ट्रस्ट के सचिव एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ० अंजेश कुमार ने किया तथा संचालन प्रो०साधुशरण सिंह ने किया। वही विशिष्ट अतिथि भाजपा अध्यक्ष डॉ० सियाराम सिंह ने इसे सराहनीय कदम बताया।
समारोह को संबोंधित करते हुये रणवीर कुमार सिंह पंकज ने गरीबों एवं असहायों की सेवा करना ही इंसान की सच्ची पूजा है और मैं इसे भावनात्मक रूप से संकल्पवबध्द होकर निष्ठापूर्वक कर रहा हूँ। समारोह को निवर्तमान शिक्षक सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ० कौशलेंद्र कुमार, हरिनारायण प्रधान, शिक्षक मुकुंद कुमार, निगम शरण शर्मा, ईशु कुमार, उपदेश सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन करुणानिधान सेवा ट्रस्ट के घनश्याम कुमार ने किया।
शिक्षा व रोजगार के मुद्दे पर रालोसपा ने मानव कतार का किया गया रिहलसल
बाढ़ : शिक्षा एवं रोजगार के मुददे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिरोध में रालोसपा द्वाराआगामी 24 जनवरी को राज्यभर में मानव कतार बनाने की घोषणा को लेकर रालोसपा पटना पूर्वी ईकाई क्रयकर्ताओं की बैठक सह प्रेस-वार्ता नगर के भवानी चौक स्थित कार्यालय में आयोजित किया गया।
बैठक सह प्रेस-वार्ता को संबोंधित करते हुये पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बब्बन यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विफलताओं को गिनाते हुये कहा कि रालोसपा शिक्षा में सुधार लाने की लड़ाई काफी दिनों से लड़ रही है।राज्य के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं।
शराब बंदी कुटीर उद्योग बन गया है और राज्य भर में आये दिन भारी मात्रा में शराब पकड़ी जा रही है तथा राज्य में आपराधिक घटनायें चरम पर है।प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीयादव ने कहा कि राज्य सरकार हर मायने में विफल है और मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिये।इसमें क्रयकर्ताओं द्वारा शिक्षा एवं रोजगार के मुददे पर 24 जनवरी कर्पूरी जयंती पर आयोजित मानव कतार को सफल बनाने के निर्णय लेने के साथ ही बाजितपुर-स्टेशन रोड में मानव कतार बनाने का रिहलसल भी किया गया।इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज कुमार तथा संयोजन व संचालन राज्यपरिषद सदस्य एवं अधिवक्ता जयवर्धन शर्मा ने किया। बैठक में बरिष्ठ कार्यकर्ता अरुण कुमार गुप्ता, संजय राय, धर्मवीर कुमार, चन्द्रशेखर पांडेय, राजाराम कुशवाहा, शिवशंकर लाल, राम सिंह, मंगल यादव, दीपक कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
मंदाकिनी लेडीज क्लब ने ब्लोअर, गीजर व आरओ किया वितरण
बाढ़ : एनटीपीसी परियोजना के ‘मंदाकिनी’ लेडीज क्लब द्वारा अपने जनकल्याण योजना कार्यक्रम के तहत “सहारा वृद्धाश्रम” के 36 वृद्ध पुरुषों और महिलाओं के लिये चार रूम ब्लोअर, दो गीजर एवं एक आरओ फिल्टर दिया गया।
‘मंदाकिनी लेडीज क्लब’ के सदस्यों ने वृद्धाश्रम के ब्यबस्थापकों के जिम्में उक्त सामानों को सौंपा गया तथा आरओ फिल्टर को तत्काल लगबाया गया। इस बीच बहां मौजूद लोगों को भोजन का पैकेट भी लेडीज क्लब सदस्यों द्वारा दिया गया। इन सुविधाओं से न सिर्फ परिवार से दूर रह रहे निराश्रित वृद्धों के लिये सर्द मौसम में सुविधा मुहैय्या कराया गया बल्कि आने वाले समय में भी उनके जीवन स्तर में बदलाव लाये जाने पर भी चिन्ता ब्यक्त किया गया।
बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के सामाजिक सुरक्षा एवं निःशक्ता निदेशालय द्वारा संचालित इस वृद्धाश्रम का दौरा करते समय लेडीज क्लब के सदस्यों ने यह फैसला लिया कि वर्तमान में मूलभूत सुविधाओं के अलावा ‘शीत लहर’ का सामना कर रहे वृद्धों की आवासीय सुविधा के लिये कुछ अन्य उपाय भी किया जाना चाहिये, जिससे कमरे का तापमान सामान्य हो तथा स्नान करने के लिये गर्म पानी भी हो और पीने के लिये हर-हमेशा स्वच्छ जल की व्यवस्था होने से उनका जीवन सुखद बनाया जा सके।
कार्यक्रम में मंदाकिनी लेडीज क्लब की उपाध्यक्ष, बी॰ रमा देवी राव, महासचिव साबिता सिंह, कोषाध्यक्ष रूबी शर्मा, संयुक्त महासचिव मधुरिमा सेन गुप्ता एवं सरोज सिंह मौजूद थीं। उनके साथ मानव संसाधन विभाग के कर्मचारियों ने भी इसमें सहयोग किया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी