पटना वालों को चौंका देगी तरकारियों की यह पंचायत, जानें कहां?

0

पटना : आप तरकारियों के शौकीन हैं तो बस चले आइये राजधानी पटना स्थित ज्ञान भवन। यहां आपको सब्जियों के अलग—अलग रंग और नजारे देखने को मिलेंगे। बिहार बागवानी विकास सोसाइटी ने सब्जियों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए तरकारी महोत्सव का आयोजन किया है। ज्ञान भवन में दिनांक 18 एवं 19 जनवरी को प्रातः 10 बजे से शाम 8 बजे तक आप सब्जियों के सम्मोहन का आनंद उठा सकते हैं।

यहां तरकारियों के सैंकड़ों स्टॉल लगे हैं जिनपर बिहार के विभिन्न जिलों से आए किसानों ने अपनी तरह—तरह के उत्पादों का प्रदर्शन किया है। इसमें आपको कई प्रकार की तरकारियों की वेराइटी देखने को मिलेगी। कुछ सब्जियां तो ऐसी हैं, जिनके बारे में हम और आप जानते भी नहीं। साथ ही साथ आपको सब्जियों से बनी विभिन प्रकार की आकृतियां और डिजाइन भी यहां देखने को मिलेगी। इसके अलावा तरकारी उगाने के तौर—तरीकों एवं इसके काम आने वाले विभिन्न कृषि औजारों को भी आप यहाँ से खरीद सकते हैं।
(प्रभात रंजन शाही की रिपोर्ट)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here