Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

मानव श्रृंखला में सभी जेलों के कैदी भी रहेंगे खड़े

पटना : आगामी 19 जनवरी को नीतीश सरकार द्वारा प्रस्तावित मानव श्रृंखला में बिहार की सभी जेलों के कैदी भी खड़े रहेंगे। जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण के प्रति बिहार के लोगों की भावनाओं के साथ कैदी भी गहरे जुड़े हैं। लिहाजा, वे भी मानव श्रृंखला में खड़े होकर अपना किरदार अदा करेंगे।
जानकारी के अनुसार महिला बंदी अपने कक्ष में हाथ जोड़े खड़ी रहेंगी। पर, वाच टावर पर तैनात सुरक्षा गार्ड अपनी जगह से हिलेंगे तक नहीं। इसके पूर्व भी बिहार में मानव श्रृंखला का आयोजन हुआ था। उस मानव श्रृंखला ने विश्व रिकार्ड कायम किया था। कभी मद्य निषेध को लेकर, तो कभी बिहार के विकास को लेकर श्रृंखलाओं का आयोजन होता रहा है।
मानव श्रृंखला को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद प्रशासन के लोगों की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग से करते रहे हैं। इस बार प्रस्तावित श्रृंखला को लेकर मुख्यमंत्री ने दो बार समीक्षा की है। सभी सरकारी कर्मियों को इसमें शामिल किया गया है।