पटना : त्योहारी सीजन शुरू होने से ठीक पहले एसबीआई ने एटीएम कैश निकासी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब एसबीआई खाताधारक एटीएम से एक दिन में 20 हजार रुपये ही निकाल सकेगा। अभी तक 40 हजार रुपये निकासी की अधिकतम सीमा है। नया नियम 31 अक्टूबर से लागू होगा। यह नियम एसबीआई के क्लासिक और माएस्ट्रो डेबिट कार्ड पर लागू होगा।
त्योहारों से पूर्व एसबीआई ने कम की निकासी लिमिट
एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि क्लासिक और माएस्ट्रो डेबिट कार्ड से प्रतिदिन कैश निकालने की लिमिट 40 हजार से घटाकर 20 हजार रुपये की गई है, जो 31 अक्टूबर 2018 से प्रभावी होगा। सूत्रों के अनुसार एसबीआई ने कैश निकासी में धोखाधड़ी की शिकायतों को रोकने और कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया है। बिहार समेत समूचे देश में पिछले कुछ सालों में एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर और पिन नंबर चुराकर धोखाधड़ी के मामले काफी बढ़ गए हैं। एसबीआई ने कहा कि ऐसे लोग जिन्हें रोज ज्यादा पैसे निकालने की जरूरत होती है, वे ऊंचे वेरिएंट वाला कार्ड ले सकते हैं। इस बीच एसबीआई ने अपने खाताधारकों से यह भी आग्रह किया कि अगर किसी के पास अभी भी मैग्स्ट्राइप एटीएम या डेबिट कार्ड है तो वह उसे इस साल के अंत तक बदलवाकर सुरक्षित ईएमवी चिप वाला डेविट कार्ड ले ले। इसके लिए वह अपनी होम ब्रांच जा सकता है या फिर ऑनलाइन भी मंगा सकता है।