सारण : जिला वैश्य महासभा के तत्वावधान में ‘राष्ट्रीय वैश्य महासभा’ की चिंतन बैठक हीरा पैलेस दलदली बाजार छपरा में जगदीश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मंच संचालन गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता ने किया। इस चिंतन बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जो राजनीतिक दल वैश्यों को अपने दल से अधिक से अधिक टिकट देगा उसे ही हमारा वैश्य समाज अपना समर्थन देगा। अन्यथा राष्ट्रीय वैश्य महासभा अपनी ओर से प्रत्येक विधानसभा एवं लोकसभा क्षेत्र में अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा। सभा को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र शाह ने कहा कि संगठन को मजबूत करना आज के समय की मांग है। इसके लिए पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक की इकाइयों को मजबूत किया जाएगा। इसका समर्थन सभा में उपस्थित सैकड़ों सदस्यों ने किया। अपने उद्बोधन में डॉ हरिओम प्रसाद ने कहा कि यह वैश्यों की एकता का ही फल है कि आज छपरा का विधायक एक वैश्य है। इस सभा को संबोधित करने वालों में श्री वीरेंद्र साह मुखिया, राज कुमार गुप्ता पूर्व जिला पार्षद, राजेश नाथ प्रसाद नगर निगम उपसभापति के पति, डॉ हरिओम प्रसाद अधिवक्ता, विद्यासागर विद्यार्थी, अशोक प्रसाद, जयचंद प्रसाद, राजेश गुप्ता, बृज बिहारी साह, शैलेश गुप्ता, राजेश फैशन, राजीव कुमार, संतोष कुमार, डीओएलआईसी, अजय प्रसाद एलआईसी, प्राचार्य सिया शरण प्रसाद, शिव कुमार प्रसाद गुप्ता, दीन दयाल प्रसाद अधिवक्ता, राम लगन साह, राजेंद्र प्रसाद, राम लखन साह, सूरज प्रसाद सोनी, ओम प्रकाश गुप्ता स्वर्णकार, बैजनाथ प्रसाद, अरुण कुमार शिक्षक, ओम प्रकाश शिक्षक, जवाहर प्रसाद शिक्षक, छठी लाल प्रसाद आदि प्रमुख रहे। सभा की अगली बैठक आगामी 28 अक्टूबर को होगी। धन्यवाद ज्ञापन विद्यासागर विद्यार्थी जी ने किया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity