Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

16 जनवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

मानव श्रृंखला में शामिल होने को ले शिक्षक संघ में पड़ी फूट

मधुबनी : 19 जनवरी को संपूर्ण बिहार में आयोजित मानव श्रृंखला को लेकर शिक्षक संघों में फूट पड़ गई है। खबर है कि एक गुट ने जहां मानव श्रृंखला का विरोध करने का फैसला किया है तो वही दूसरा गुट ने समर्थन देने का निर्णय लिया है।

बिहार राज्य राजकीय बुनियादी विद्यालय शिक्षक संघ ने मानव श्रृंखला को सफल बनाने का निर्णय लिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार रमण ने इस संबंध में सरकार को पत्र लिखा है।

पत्र में कहा गया है कि राजकीय बुनियादी विद्यालय शिक्षक संघ जल-जीवन हरियाली और नशामुक्ति के समर्थन में आयोजित मानव श्रृंखला को समर्थन देगी।

उन्होंने बताया है कि बिहार के 391 राजकीय बुनियादी विद्यालयों के बच्चे शिक्षक व अभिभावक मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक भाग लेंगे। श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर संघ ने नौ प्रमंडलों में मानव श्रृंखला प्रभारी नियुक्त किया है।

वहीं कई नियोजित शिक्षक संघों ने बिहार सरकार द्वारा 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला का विरोध करने का निर्णय लिया है।नियोजित शिक्षक संघों ने सरकार के समक्ष अपनी मांग रख दी है और कहा है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करेगी तब तक वे ह्यूमन चेन का समर्थन नहीं करेंगे।

मानव श्रृंखला के प्रति जागरूकता के लिए डीएम ने निकाली बाइक एवं साईकिल जागरूकता रैली

मधुबनी : जयनगर के सेलिबेली से किसान भवन, जयनगर तक लगभग 09 किमी साईकिल रैली निकाली गयी। जयनगर के कलुआही सीमा से साईकिल रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

इस क्रम में जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन को लेकर प्रायोजित 19 जनवरी को मानव श्रृखंला निर्माण को लेकर शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी लोगों से 19 जनवरी को बनाये जानेवाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील की गयी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला के माध्यम से जलजीवन, हरियाली, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन, शराब बंदी को दूर गामी परिणाम बताते हुए लोगों से 19 जनवरी के मानव श्रृंखला निर्माण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का अपील किया गया। साथ ही मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर सभी जोनल, सभी सेक्टर एवं काॅडिनेटरो के साथ मानव श्रृंखला तैयारी संबंधित बैठक में जायजा लेते हुए कहा कि सबके सहयोग से श्रृंखला की सफलता निहित है। सभी अपने अपने क्षेत्र में पुर्वाभ्यास कर मानव श्रृंखला को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। किसान भवन, जयनगर से मशाल जुलुश सभी प्रमुख मार्गों से होते हुए शहीद चौक तक पहुँचकर लोगों में जागरूकता लाने का कार्य किया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,मधुबनी, अजय कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, नसीम अहमद, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, शंकर शरण ओमी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर, सुमित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जयनगर, चंद्रकांता कुमारी, अंचल अधिकारी, जयनगर, संतोष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, जयनगर, अमित कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जयनगर, पूनम राजीव,पीओ, जयनगर, संजीव कुमार, बीपीएम, जीविका, जयनगर, अनील चौधरी, के.आर.पी., बीआरपी, सीआरसीसी के अलावे सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मीगण के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों के सदस्यगण एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

कार से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद

मधुबनी : देवधा व जयनगर पुलिस ने सेंट्रो कार व बाइक से 1323 बोतल शराब जब्त किया है। देवधा व जयनगर पुलिस ने अलग अलग अभियान के तहत इंडो-नेपाल बॉडर से लाये जा रहे सेंटो कार व बाइक पर लदे 1323 बोतल शराब जब्त किया। हालांकि पुलिस को देखते ही शराब धंधेबाज फरार होने में सफल रहे।

वहीं, देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि सेंटो कार के सीट व डिक्की से 1236 बोतल नेपाली शराब बरामद हुयी है। जयनगर पुलिस ने भेलवाटोल के निकट से बाइक पर लदे 85 बोतल शराब जब्त किया है।

जल-जीवन-हरियाली योजना की तैयारी अंतिम चरण में

मधुबनी : जल-जीवन-हरियाली योजना को लेकर तैयारी पूरी तरह कर ली गयी हैं। हर जिले के हर प्रखंड में तैयारियों का जायजा लिया गया।

इसी क्रम में कल मधुबनी जिले के जयनगर में मधुबनी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक खुद जायजा लेने जयनगर तक आये थे। अब इसके बाद एसडीएम जयनगर खुद सभी जगहों पर मॉनिटर कर रहे हैं। आज जयनगर प्रखंड के हर एक जगहों पर जा-जाकर एसडीएम शंकर शरण ओमी खुद से मॉकड्रिल करके जायजा ले रहे हैं।

बिहार राज्य चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन धरना

मधुबनी : बिहार राज्य चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन धरना मधुबनी समाहरणालय के सामने हुआ शुरू। धरना मधुबनी जिला इकाई के द्वारा मधुबनी जिला के उम्मीदवार पिउन की अध्यक्षता में शुरू किया गया।

संघ ने एक मत से जिलाधिकारी से मांग की है कि माननीय उच्च न्यायालय से द्वारा पारित विभिन्न न्यायदेश के आलोक में मधुबनी जिला के सामने उम्मीदवार पिउन का नियमित नियुक्ति पैनल के द्वारा तुरंत किया जाए। संघ ने ये निर्णय लिया है कि जब तक उम्मीदवार पिउन की नियुक्ति नही हो जाती हैं, तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा।

इस मौके पर संघ के जिलामंत्री श्याम नारायण सिंह, जिला के महामंत्री गणेश झा, सहायक जिला मंत्री रमन प्रसाद सिंह, उम्मीदवार पिउन किशोरी प्रसाद सिंह, सुरेंद्र मंडल, रामपुकार ठाकुर, शिवकुमार सिंह, दीपक सिंह, राजलाल दास, परमेश्वर मंडल एवं अन्य दर्जनों संघ के सदस्य मौजूद थे।

जयनगर थाने के सामने उठी पार्क बनाने की मांग

मधुबनी : जयनगर के अपर थानेदार सह एसएचओ, एसएन सारंग ने थाना के सामने पार्क बनाने की मांग डीआरएम से किया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण रहने से थाने का गोपनीयता होता है भंग।

वहीं, डीसीएम ने कहा पार्क के लिए होगा पहल। जयनगर के अपर थानेदार सह एस०एच०ओ०, एस०एन०सारंग ने समस्तीपुर रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर थाने के सामने रेलवे की खाली भूमि पर एक पार्क बनाने की मांग किया है। उनके द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है, कि थाना गेट के ठीक सामने रेलवे की खाली जमीन पर चाय व पास समेत अन्य दूकान का अतिक्रमण किया गया था, जिसे 10 जनवरी को रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अतिक्रमण खाली कराया गया है। उन्होंने सम्भावना व्यक्त किया कि पुनः उक्त रेलवे की खाली जगहों पर चाय पान समेत अन्य दूकान लगा लिये जाऐगे, तथा पुनः असमाजिक तत्वों का जमावड़ा शुरू हो जाऐगा। जिससे थाने की सभी गतिविधिया देखी जा सकती है,ओर असमाजिक तत्वों द्वारा थाने की गोपनीयता के भंग होने की प्रबल सम्भावना बनी रहती है।

उन्होंने अपने पत्र में डीआरएम से आग्रह किया कि जयनगर थाना बॉडर पर संवेदनशील थाना है। इसीलिए थाने की गोपनीयता तथा मर्यादा बचाने के लिए शीध्र थाने के सामने अतिक्रमित खाली भूमि पर एक पार्क बनाया जाए। ताकि खाली जमीन पर पुनः अतिक्रमित को बचाने के साथ साथ असमाजिक तत्वों का जमावड़ा समेत थाने की गोपनीयता भंग न हो सके। सीनियर डी०सी०एम० बीरेंद्र कुमार ने बताया कि पत्र के मांग पर शीध्र विचार कर पार्क का प्रप्रोजल भेजा जाऐगा।

संविधान बचाओ संघर्ष समिति के धरना का बीएमपी का समर्थन

मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने मधुबनी कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे युवा मोहम्मद दानिश के नेतृत्व में चल रहे संविधान बचाओ सघर्ष समिति का समर्थन किया है।

उन्होंने कहा लोग शांतिपूर्वक तरीके से यह धरना दे रहे हैं  और प्रशासन के द्वारा इनको हटाने की बात कही गई है। यह सही नहीं है, क्योंकि यह नौजवान अपने लिए नहीं समाज के सभी वर्गों के लिए धरना पर बैठे हैं।

प्रशासन को इनको बल्कि सहयोग करना चाहिए क्योंकि हमारे प्रशासन के भाई यह भूल गए हैं, कि जो आसाम के अंदर पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली कारगिल युद्ध में परमवीर चक्र की नागरिकता समाप्त हो गई। एक प्रोफेसर की नागरिकता समाप्त हो गई। स्पष्ट पता चलता है, कि देश में यदि एनआरसी लागू होता है तो किसी की भी नागरिकता यह सरकार समाप्त कर सकती है। इसीलिए समाज के सभी वर्गों को इस धरने का समर्थन करना चाहिए, और हिंदुस्तान में हर एक व्यक्ति को इस काले कानून का सरकार का विरोध करना चाहिए।

इस मौके पर भारतीय मित्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो, राम लखन महतो, नवीन भंडारी, मोहम्मद चांद मुहम्मद, भोला, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद आलम एवं अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

आरपीएफ ने अतिक्रमणकारियो के विरूद्ध कसी कमर

मधुबनी : पिछले कुछ दिन पहले जयनगर रेलवे प्रशासन ने रेलवे की जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त करवाया था। आज पुनः कुछ लोगों के द्वारा रेलवे की जमीनों पर अतिक्रमण करने की दुबारा कोशिश की गई। इस पर करवाई करते हुए आरपीएफ ने कुल छह अतिक्रमणकारियों को पकड़ा, फिर जुर्माना भर कर निजी मुचलके ओर उनको छोड़ दिया।

इस बाबत जयनगर आरपीएफ प्रभारी बोले अब अतिक्रमण करने वालों से सख्ती ने निपटा जाएगा। भारतीय रेल सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में जवानों ने बुधवार की सुबह थाने के निकट अम्बेडकर गोलम्बर के समीप रेलवे जमीन पर पुनः अतिक्रमण करते छह दुकानदारों को पकड़ा, जिसे जनप्रतिनिधियों के पैरवी तथा आइंदा अतिक्रमण नही करने के शर्त पर मामूली जुर्माना लेकर छोड़ा गया।

इधर आरपीएफ के द्वारा अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कमर कसे जाने तथा अभियान चलाकर कारवाई किये जाने से अतिक्रमण का इरादा रखने वालों के बीच हड़कम्प मची है।

बता दें कि इसी महीने के 10 व 11 जनवरी को थाने के सामने स्थित शहीद चौक से पटनागद्दी चौक तथा युनियन टोल-दुर्गा मंदिर स्थित यु-टाइप सड़क पर वर्षो से लगे अतिक्रमण को रेलवे द्वारा हटाया गया था। रेलवे के इंजीनियरिंग सेक्शन के अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा स्थानीय आरपीएफ समेत रेल प्रशासन को ताकिद करते हुये पुनः अतिक्रमण होने पर जिम्मेवारी के लिए डीआरएम को लिखा गया था।

इधर पुनः खाली जमीन पर धीरे-धीरे अतिक्रमण होते देख आरपीएफ ने कारवाई किया। जिससे अतिक्रमण का मंसुबे वाले लोगो में हड़कंप है।

दूसरी ओर कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गरीबो के उजाड़ने व धनी लोगो के बीच भेदभाव का आरोप के साथ  रोजी-रोटी का सवाल स्थानीय रेल प्रशासन के समक्ष रखा। आरपीएफ प्रभारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि अम्बेडकर गोलम्बर के निकट से छह लोगों को पुनः अतिक्रमण करते पकड़ा गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पैरवी तथा आगे से अतिक्रमण नही करने के शर्त पर जुर्माना लेकर छोड़ा गया।

आज पकड़े गये दुकानदारों में अशोक राय, संजय पासवान, रोहित कुमार महतो, रंजीत महतो, मनोज महतो, संजय साह है। बतौर जुर्माना तीन हजार राजस्व की प्राप्ति हुयी है। इस अभियान में हेड कॉस्टेबल नवीन कुमार सिंह समेत अन्य जवान शामिल थे।

पिकअप से प्याज नेपाल ले जा रहा था, गिरफ्तार

मधुबनी : जयनगर पुलिस ने इंडो-नेपाल रास्ते स्थित वाटरवेज चौक के निकट से  मंगलवार को प्याज लदे चोरी के पिकअप वेन के साथ ड्राइवर को पकड़ा। पिकअप वेन के कागजात के जांच के बाद वह चोरी का निकला।

इस अभियान में ए०एस०आई० संजय सिंह व सुनील सिंह शामिल थे। इस मामले में ड्राइवर मुकेश यादव समेत चार लोगो के विरूद्ध मामला दर्ज हुयी है। अपर थानेदार सह एस०एस०ओ०, एस०एन०सारंग ने बताया कि बाजार समिति से एक पिकअप वेन पर प्याज लादकर नेपाल रास्ते बेतौन्हा की ओर ले जाया जा रहा था।

गुप्त सुचना पर प्याज लदे वेन को पकड़ा गया। जांचोपरांत पिकअप वेन वेस्ट बंगाल का था, जो चोरी का निकला। इस बाबत गिरफ्तार ड्राइवर मुकेश यादव छेड़ापट्टी का बताया गया है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दो बाइक से 360 बोतलों के साथ तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी : हरलाखी पुलिस ने संध्या गश्ती के क्रम में 360 बोतल शराब के साथ दो बाइक समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य तस्कर बाइक समेत शराब को छोड़ भागने में सफल हो गया।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के उमगांव निवासी नथुन सहनी के रुप में किया गया है। जानकारी के अनुसार ए०एस०आइ० नीरज चौबे दलबल के साथ संध्या गस्ती पर निकले हुए थे। उसी दौरान नेपाल से शराब लेकर आ रहे तस्कर सोठगांव गांव स्थित मुख्य मार्ग पर पुलिस जीप को देख भागने का प्रयास किया, लेकिन ए०एस०आइ० नीरज चौबे ने खदेड़ कर पकड़ लिया। वहीं एक तस्कर अंधेरा का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो गया।

इस संबंध में गिरफ्तार व्यक्ति के अलावे एक आज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इस बावत थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया की गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, तथा भागे गये तस्कर को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी।

भारत-नेपाल बॉर्डर पर भारी मात्रा में तस्करी का सामान जब्त

मधुबनी : जिले के लौकही थाना क्षेत्र के नारी एसएसबी के जवानों ने रात्रि गश्ती के एक ट्रैक्टर पर लदा  1650 गोल काला मिर्च, 840 सुपारी, 450 छहोरा एक ट्रैक्टर के साथ दो तस्कर को दबोचा।

इसमें तस्कर की पहचान कर ली गई है। जो बद्री सदाय एवं दुखी सदाय घर:- नरधो गाँव, थाना:-झिटकी, जिला:- सप्तरी, नेपाल के निवासी के रूप में पहचान की गई है।

लौकही एस०एस०बी० नारी कैम्प के इंचार्य मृन्तुंजय कुमार ने बताया कि तस्कर की समान लदी ट्रैक्टर सहित दोनों नेपाली तस्कर को भारतीय लौकहा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं, बिहार पुलिस आगे की करवाई कर रही है।

CAA,NRC व NPR का विरोध, मानव श्रृंखला का किया समर्थन

मधुबनी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली और नशा मुक्ति के समर्थन में बाल-विवाह और दहेज प्रथा मिटाने के लिये 19 जनवरी को दिन के 11:30 से 12:00 बजे तक बनने वाली मानव श्रृंखला के निर्माण में जिले की अच्छी भागीदारी सुनिश्चत करने के लिये पण्डौल प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वर पंडित पूरी तरह प्रयत्नशील है।

इसे लेकर बीडीओ महेश्वर पंडित ने बनने वाली मानव शृंखला को लेकर पूर्व ज़िला पार्षद सईदा बानो के मधुबनी ज़िला अंतर्गत सकरी में स्थित आवास पर एक अहम बैठक आयोजित किया, जिसमे मोहम्मद नसीर(जदयू प्रखंड अध्यक्ष,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), पंचायत समिति सदस्य शहबाज महमूद, ग्राम कचहरी सदस्य सच्चिन्द्र कुमार दास, किसान सलाहकार मोहम्मद इनायुतल्लाह सहित कई लोग उपस्थित थे।

इस बैठक में सभी ने एक सुर में कहा कि हमलोग CAA/NRC/NPR के जदयू के स्टैंड से काफी खफा है। सदन में इस काले विधेयक को जदयू ने समर्थन देकर हमलोगों का मनोबल तोड़ने का काम किया है। CAA/NRC व NPR के खिलाफ हमने पिछ्ले दिनो विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण भी किया था, जो काफी सफल रही थी। लोग स्वतः मानव श्रृंखला में जुड़ कर बडी़ भागीदारी दी थी।

लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जल-जीवन-हरियाली अंतर्गत 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला एक बेहतरीन पहल है। आम लोगो से जुड़ा हुआ मामला है। हमलोग इसका सपोर्ट कर रहे है। इसे लेकर मानव श्रृंखला में अच्छी भागीदारी हो इसकी खास तैयारी की जा रही है। लगभग 23 किलोमीटर में बनने वाली मानव श्रृंखला ऐतिहासिक होगी।

मॉर्निंग वॉक ग्रुप ने किया पौधरोपण

मधुबनी : जयनगर के देवधा के रामजानकी मंदिर के परिसर में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के युवाओं ने मॉर्निंग वॉक के दौरान सत्ताईसवें सप्ताह में भी पेड़ लगाने का कार्यक्रम किया गया।पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए प्रत्येक  सप्ताह में जयनगर के विभिन्न जगहों पर पेड़ लगाया जाता है।

इस अवसर पर देवधा के थाना अध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने  कहा कि पेड़ पौधे मानव जीवन के धरोहर हैं, इसलिए पौधा रोपण नियमित रूप से जरूरी है। इस धरती पर जो कुछ भी हमे मिलता है, उसे प्रकृति ने हमे सौगात के रूप में प्रदान किया है, जिसको पाने के लिए हमे कोई मूल्य चुकाना नही पड़ता है।

लेकिन प्रकृति प्रदत चीजों पर लगातार दोहन के चलते अनेक विनाशकारी प्रभाव भी अब प्रकृति द्वारा देखने को मिलने लगे है. जिनमे बाढ़, सुखा जैसी प्राकृतिक आपदा प्रमुख है. आज पर्यावरण की सुरक्षा विकट समस्या बन गयी है. जिस तरह लोगों को जीने के लिए रोटी, कपड़ा व मकान की जरूरत है. उसी तरह अगर हमारा पर्यावरण सुरक्षित नहीं रहेगा तो पृथ्वी पर जीना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए हरेक इंसान का फर्ज है कि वो पर्यावरण की रक्षा करे। इस देवधा के मुखिया योगेंन्द्र पूर्वे ने कहा कि युवाओं के द्वारा यह पौधारोपण कार्यक्रम सराहनीय है। सभी लोगों को पौधारोपण करना चाहिए।

इस अवसर पर सूड़ी युवा शक्ति के अध्यक्ष हरेराम चौधरी कहा कि पेड़-पौधे जलवायु को संतुलित रखते हैं। वृक्ष लगाने से पर्यावरण दूषित होने से बचेंगे। मनुष्य द्वारा निकाली गयी जहरीली कार्बनडाइ ऑक्साइड को वृक्ष स्वयं शोषित कर जीवन दायी ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए वृक्षों की रक्षा करना, पौधों को लगाना महत्वपूर्ण कार्य हैं। देवधा के थाना अध्यक्ष राजकिशोर कुमार,देवधा के मुखिया योगेंन्द्र पूर्वे,सुरी युवा शक्ति के अध्यक्ष हरेराम चौधरी,पप्पू कुमार राय,दीपक सिंह ,संतोष शर्मा, मोहम्मद आशिक,प्रशांत झा ,पप्पू कुमार पूर्वे,अशोक कुमार यादव,विवेक ठाकुर,सोनू कुमार ,अमित कुमार,हिरेन पासवान,संजीव कुमार, प्रवीण कुमार ,मोहन पँजियार, मुकुंद महतो,संजय पूर्वे, सुरेन्द महतो,प्रतोश कुमार,श्री नारायण महतो सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे।

बीएमपी ने की जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने आज गुरुवार को गरीबों व जरुरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया।

उन्होंने बताया कि पूरे सूबे के कई जिलों में कंबल वितरण का काम चल रहा है। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत कुमार, प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार महतो, वीणा देवी, राम जतन महतो आदि उपस्थित थे।

दीनदयाल उपाध्याय अटल स्मृति भवन का हुआ उद्घाटन

मधुबनी : जिला के हरलाखी विधानसभा के उमगाँव में मधुबनी विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने एच्छिक कोष से निर्मित पं० दीनदयाल उपाध्याय अटल स्मृति भवन का उद्घाटन किया।

इस उद्धघाटन में पूर्व विधायक खजौली अरुण शंकर, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष भोगेंद्र यादव, पूर्व जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष जंगबहादुर, जिला उपाध्यक्ष विनोद प्रसाद, पुर्व हरलाखी मंडल अध्यक्ष रामबहादुर, हरलाखी मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, बासोपट्टी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, बोरहर मंडल अध्यक्ष अनिल भारती, मीडिया प्रभारी विकास पासवान, रामबाबू, प्रमोद गुप्ता, मो० आलम एवं अन्य कई लोग मौजूद थे।

अटल अचीवर्स अवार्ड के लिए डॉ महानारायण राय का हुआ चयन

मधुबनी : जिले के झंझारपुर प्रखंड के नवानी पंचायत के परमानन्दपुर गांव में राष्ट्रीय अमात विकास समिति के अनुमंडल अध्यक्ष रितेश कुमार राय के अध्यक्षता में उनके ही आवास पर परमानन्दपुर अमात जाति का बैठक आयोजित किया गया।

इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री राय ने कहा की राष्ट्रीय अमात विकास समिति के राष्ट्रीय संरक्षक  डाक्टर महानारायण राय को चिकित्सा से क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिथिलांचल से चयनीत किया गया है।

डा० श्री राय गरीब, मजदूर, असहाय लोगों को लगातार कई वर्षों से मदद करते आये हैं। प्राकृतिक आपदा के दरम्यान श्री राय मेडिकल कैंप लगाकर रोगी को मुफ्त में दवाई देते हैं और इलाज भी करते हैं।

उनको इसी समाजसेवा के लिए अटल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे। बिहार से कुल तीन डाक्टरों को चयन किया गया है। मिथिलांचल से एकलौते डाक्टर महानारायण राय और एक छपरा से और एक पटना के हैं।

उनके नाम के अटल अचीवर्स अर्वाड की घोषणा होने से अमात जाति में खुशी की लहर है। 19 जनवरी को हरियाणा राज्य के रोहतक में सम्मानित किये जाएंगे। डॉ० श्री राय को आज परमानन्दपुर अमात समुदाय तरफ से बधाई दिया गया, और युवाओं को उनसे प्रेरणा मिलेगा।

इस अवसर पर बैठक में आरजेडी अतिपीछडा़ प्रकोष्ट प्रखंड अध्यक्ष डाक्टर सच्चिदानंद राय, विजय राय, मिश्रीलाल राय, झमेली राय, निलाम्बर राय, इन्द्रजीत राय, आर्यण राय, देव नारायण राय, जागेश्वर राय, झमेली राय, सिकिन्द्र राय, हरे कृष्ण राय समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

सुमित राउत