Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

डा. कृष्ण सिंह के जीवन से प्रेरणा लें आज के युवा : विवेक ठाकुर

छपरा : सारण नगर के जन्नत पैलेस में प्रोफेसर राम बहादुर सिंह की अध्यक्षता में 25 अक्टूबर को होने वाले बिहार केसरी डा. कृष्ण सिंह की 131 वीं जयंती समारोह की तैयारी को लेकर निमंत्रण हेतु एक सभा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद एवं प्रसिद्ध चिकित्सक राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर के सुपुत्र विवेक ठाकुर ने सारण वासियों को निमंत्रण देकर कृष्ण बाबू की जयंती को सफल बनाने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि आज के नौजवानों को उनके जीवन चरित्र को पढ़कर प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस अवसर पर उपस्थित अमनौर के विधायक चोकर बाबा उर्फ शत्रुघ्न तिवारी ने कहा कि कृष्ण बाबू को भारत रत्न सम्मान से सम्मानित करना चाहिए। इसका सभी लोगों ने समर्थन किया। इस अवसर पर जूनियर एथलीट्स चैंपियन नीतीश कुमार पांडे को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। मंच संचालन रंजीत कुमार सिंह ने किया। वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में धीरज कुमार सिंह, प्रभात कुमार, पंकज कुमार, विजय कुमार, कुमार भार्गव आदि ने आगत अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर दयानंद सिंह, सतीश सिंह, राजेश्वर कुमार, प्रोफेसर रंजीता सीन, डॉ राम बाबू राय, मनोहर पांडे, मदन सिंह, रविंदर चौधरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।