पटना : कांग्रेस के द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित चूड़ा-दही भोज में बिहार महागठबंधन के सभी प्रमुख नेता एक साथ दिखे। काफी दिनों के बाद महागठबंधन के नेता एक मंच पर दिखाई दिए। सदाकत आश्रम पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। मानव ऋंखला के बारे में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘बेरोजगारी का मानव कतार हो तो अच्छा’ क्योंकि बेरोजगारी की तस्वीर रोज दिखाई पड़ती है। अभी हाल ही में सबने सिपाही भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के दौरान देखी थी कि किस तरह सभी रेलवे स्टेशनों पर बेरोजगारों की भीड़ थी।
तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर वार करते हुए कहा कि उन्हें पहले अपनी पार्टी का संविधान पढ़ लेना चाहिए। नीतीश कुमार अपनी पार्टी के संविधान को ही नहीं मानते हैं। नीतीश अब संघी हो गए हैं। तेजस्वी ने कहा कि एनपीआर एनआरसी की ओर पहला कदम है। नीतीश कुमार को भी केरल की सरकार की तरह CAA
के खिलाफ प्रस्ताव पास करवाना चाहिए था। लेकिन, सीएम नीतीश ने इस टाल दिया। इसलिए बिहार की जनता चुनाव में ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।