नीतीश ना घर के रहेंगे ना घाट के : गोहिल

0

पटना : मकर संक्रांति के अवसर पर बिहार दौरे पर पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई विवाद नहीं है। समय आने पर हमलोग इस मसले को अच्छे से सुलझा लेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के वक्त भी इसी तरह की चर्चा होती थी कि महागठबंधन टूट जायेगा। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और हमलोग साथ मिलकर चुनाव लड़े। गोहिल ने कहा कि मई के बाद सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा। हमलोग बैठकर सभी मसले पर बात कर लेंगे। गोहिल ने कहा कि महागठबंधन में जितने भी दल हैं, सभी विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं, चेहरे को लेकर नहीं। चेहरा नेचुरल होता है वो तो उभरता है।

गोहिल ने शिवसेना का उदहारण देते हुए नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा आने वाले समय में नीतीश कुमार को नहीं घर का रहनी देगी नहीं घाट का। उन्होंने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र में शिवसेना से कहा था कि ढाई साल मुख्यमंत्री भाजपा का और ढाई साल शिवसेना का लेकिन, परिणाम आने के बाद पलट गई। इसलिए भाजपा नीतीश कुमार के ऐसे कमजोर नस को दबाएगी, जिसके कारण वे ना घर का रहेंगे ना घाट का।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here