मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, प्राचार्य छात्रों को उपलब्ध करायेंगे
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक 2020 की प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया हे। यह परीक्षा 20 से 22 जनवरी के बीच होगी। जबकि इसकी थ्योरी परीक्षा 17 से 24 फरवरी के बीच ली जाएगी।
इस लिंक से करें डाउनलोड
परीक्षा समिति से मिले निर्देश के अनुसार माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान biharboardonline.bihar.gov.in पर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे तथा डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर और मुहर लगाकर छात्रों को उपलब्ध कराएंगे।
बिहार बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर यह भी कहा है कि कई छात्रों ने पंजीयन शुल्क और परीक्षा शुल्क अभी तक जमा नहीं किया है। विद्यालय के प्रधान 10 से 19 जनवरी के बीच अनिवार्य रूप से शुल्क जमा कराएं। शुल्क जमा न करने की स्थिति में ऐसे छात्रों को परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा या रिजल्ट रोक दिया जाएगा।