Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

12 जनवरी : मधुबनी की प्रमुख ख़बरें

रिश्वत लेने के आरोप में दरोगा सस्पेंड, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने की कार्रवाई

मधुबनी एसपी डॉक्टर सत्यप्रकाश ने बड़ी कार्रवाई की है। रिश्वत लेने के आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। सकरी थाना के दरोगा बी०के० ठाकुर को सस्पेंड किया गया है। दरोगा बीके ठाकुर का घूस लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

मधुबनी एसपी ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दरोगा बी०के० ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है। वीडियो में आरोपी दरोगा घूस लेते दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि सकरी थाना क्षेत्र के सागरपुर मे एक बंद पड़े घर को निशाना बनाते हुये लाखों के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया था। पीडि़त को जैसे ही पता चला वह सकरी थाना मे मामले को दर्ज कराने गया।

पीडि़त की माने तो एफ०आई०आर० दर्ज करने के लिये दारोगा द्वारा बीस हज़ार की रकम घूस मांगी जा रही थी, लेकिन पीड़ित द्वारा एडवान्स मे पाँच हज़ार की राशि दी गई। बाकी राशि देने मे पीड़ित ने असमर्थता जतायी थी। फिर भी दारोगा ने एफ०आई०आर० तक दर्ज नही की। बस इसी का विडीओ बना के वायरल कर दिया गया है।

CAA और NRC के खिलाफ भारतीय मित्र पार्टी ने किया प्रदर्शन

भारतीय मित्र पार्टी के द्वारा आज मधुबनी जिला के रहिका प्रखंड स्थित मलंगिया हाई स्कूल मैदान में भारतीय मित्र पार्टी के द्वारा आयोजित मोदी-शाह का खुल गया पोल हल्ला बोल रैली में हज़ारों-हज़ारों की संख्या में लोग पहुँचे। कार्यक्रम में मंच की अध्यक्षता ललित कुमार सिंह ने की मंच संचालन जिलाध्यक्ष राजेश रंजन महतो ने किया।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा कि पीएम मोदी यह आरोप लगा रहे हैं कि विपक्षी पार्टी अफवाह उड़ा रहे हैं। लेकिन, हकीकत तो ये है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पूरे भारत में अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं। दो बार अफवाह फैला कर ही सत्ता में आए हैं। आपलोगों की राजनीतिक बुनियाद ही झूठ पर टिकी है।

2014 के लोकसभा चुनाव में आपने अन्नदाता किसान से झूठ बोला कि हमारी सरकार बनेगी तो हम किसानों का कर्ज माफ कर देंगे, विदेश से काला धन वापस लाएंगे, युवाओं से बोला कि प्रतिवर्ष 2 करोड युवाओं को नौकरी देंगे। 100 दिनों में महंगाई कम करेंगे। आपने आधार कार्ड का विरोध किया था आपने एफडीआई का विरोध किया था।

वहीं उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान से आपने डंके की चोट पर कहा था कि देश में कोई टेंशन सेन्टर नहीं है। वहीं गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में डंके की चोट कहा कि हम एनआरसी को लागू करके रहेंगे। असम में 19 लाख 6657 व्यक्तियों की नागरिकता समाप्त कर दी गई। जिसमें लगभग 15 लाख हिन्दू है। आप देश के हिंदुओं को भारत में बसाने की बात करते हैं और देश के हिंदुओं को बेघर कर रहे हैं।

आज़ादी के 73 साल बाद पूछा जा रहा है कि हम किस देश के वासी हैं। हमारे माँ-बाप कौन थे उनका जन्म स्थान क्या था और कितने परसेंट लोग अपने माँ-बाप का जन्मतिथि बताने में सक्षम होंगे। एनपीआर भारत की जनगणना जनसंख्या कांग्रेस सरकार ने भी किया था इनमें कहीं कोई शक नहीं है, लेकिन उसने बाप-दादा की जन्मतिथि नहीं मांगी थी उन्होनें केवल जनगणना किया था, जो व्यक्ति अपने बाप दादा का जन्मतिथि बताने में सक्षम नहीं होंगे मालूम नहीं आप उनके साथ क्या करेंगे यह आपको अस्पष्ट करना पड़ेगा। हज़ारों की संख्या में आज भारतीय मित्र पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एनपीआर, एनआरसी,सीएए का पुरजोर विरोध किया।

प्रशासनिक सुरक्षा के बीच 08 परीक्षा केन्द्रों पर हो रही है केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की परीक्षा

केन्द्रीय चयन पर्षद(सिपाही भर्ती), बिहार पटना द्वारा बिहार पुलिस/बिहार सैन्य पुलिस एवं अन्य इकाईयों में सिपाही पद पर नियुक्ति हेतु आयोजित लिखित परीक्षा लेकर सदर अनुमंडल क्षेत्र में कुल 08 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं ।

परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही है

शहर के वाटसन स्कूल में भी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच, कदाचार मुक्त परीक्षा के लिये परीक्षार्थियों को सघन जाँच कर ही परीक्षा हॉल मे प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। महिला परीक्षार्थियों की जाँच ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों व वीक्षक के द्वारा की जा रही थी। वाटसन हाई स्कूल में विभिन्न जिलों के टोटल 480 परीक्षार्थियों का सेन्टर बनाया गया है, वहीँ महिला परीक्षार्थियों के लिये होम सेन्टर बनाये गये हैं । प्रशासन के द्वारा, परीक्षार्थियों को पहचान पत्र एवं एडमिट कार्ड मिलान करके ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी।

इस अवसर पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराये जाने हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा अवधि तक 500 गज की परीधि में धारा 144 लागू की गयी है। साथ ही इस दौरान सभी लोगों से निषेधाज्ञा का उल्लंघन नहीं करने की अपील की गयी।

शिक्षक संघ ने मानव श्रृंखला में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया

मधुबनी जिले के जयनगर के जवाहर विधापिठ विद्यालय के प्रांगण में प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। इस बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष राजू यादव ने कहा की आज की बैठक संघ की मजबूती हेतु रखा गया। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आगामी होने वाली सरकार की कार्यपद्धति को हम शिक्षक संघ बहिष्कार करेंगे।

वर्तमान सरकार द्वारा हम लोगों को हमेशा ठगा जाता है, जबकि हम शिक्षकों से हर तरह का कार्य लिया जाता रहा है। और हमलोग भी सरकार के प्रति समर्पित हैं, लेकिन सरकार हमारे शिक्षक संघ के साथ सौतेला व्यवहार करती है।

बाल विवाह, शराबबंदी, दहेज प्रथा और जल जीवन हरियाली को लेकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मानव श्रृंखला को हम संघ के लोग सम्मान करते हैं। लेकिन, हमारी मांगे 15 तारिख तक पूरी नहीं हुई तो हम जिला प्रारंभिक शिक्षक संघ 19 तारिख को होने वाली मानव श्रृंखला में शामिल नहीं होंगे।

क्यों मानते हैं आज युवा दिवस

कभी सोचा है आपने कि विवेकानन्द जयंती पर ही क्यों मनाया जाता है युवा दिवस? अपनी तेज और ओजस्वी वाणी की बदौलत पूरे विश्व में भारतीय अध्यात्म का परचम लहराने वाले प्रेरणादाता और मार्गदर्शक स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए साक्षात भगवान थे। उनके बताए मार्ग पर जो कुछ कदम भी चलेगा उसे सफलता जरूर मिलेगी।

वास्तव में आज के इस युग में देखा जाए तो स्वामी विवेकानन्द आधुनिक मानव के आदर्श प्रतिनिधि हैं। स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी सन् 1863 को कलकत्ता में एक कायस्थ परिवार में हुआ था। उनके बचपन का नाम नरेन्द्रनाथ दत्त था। स्वामी जी संत रामकृष्ण के शिष्य थे। ‘उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए’ का संदेश देने वाले युवाओं के प्रेरणास्त्रो‍त, समाज सुधारक युवा युग-पुरुष ‘स्वामी विवेकानंद’ के जन्मदिन को ही विश्व युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

स्वामी जी का जन्मदिन विश्व युवा दिवस के रूप में मनाए जाने का प्रमुख कारण उनका दर्शन, सिद्धांत, अलौकिक विचार और उनके अतुल्य आदर्श हैं, जिनका उन्होंने हमेंशा पालन किया और भारत के साथ-साथ अन्य राष्ट्रों में भी उन्हें स्थापित किया। उनके विचार और आदर्श युवाओं में नई शक्ति और ऊर्जा का प्रवाह कर सकते हैं। स्वामी जी युवाओं के लिए प्रेरणा का एक अनन्त स्त्रोत तथा भण्डार साबित हो सकते हैं।

किसी भी देश के युवा उसका भविष्य होते हैं, और युवाओं के हाथों में देश की तरक्की की बागडोर होती है। आज के समय में जहां हर तरफ भ्रष्टाचार, बुराई, अपराध का बोलबाला है, ऐसे में देश की युवा शक्ति को जगाना और उन्हें देश के प्रति अपने कर्तव्यों का अहसास कराना अतिआवश्यक है। स्वामी जी के विचारों में वह क्रांति और तेज है जो सारे युवाओं को नई उमंग से भरकर उनके दिलों को भेद दे। उनमें नई ऊर्जा और पॉजीटीविटी का संचार कर दे।

अपने जीवनकाल में स्वामी जी ने न केवल पूरे भारत का भ्रमण किया, बल्कि लाखों लोगों से मिले उनके बीच गए और उनका दुख-दर्द भी बांटा। स्वामी जी ने कहा था कि जब तक देश की रीढ़ ‘युवा’ अशिक्षित रहेंगे, तब तक देश को उन्नति की ओर ले जाना असंभव होगा। इसलिए उन्होंने अपनी ओजपूर्ण वाणी से सोए हुए युवकों को जगाने का काम शुरू कर दिया।

1897 में मद्रास में युवाओं को संबोधित करते हुए स्वामी जी ने कहा था ‘भारत फिर से इस विश्व पर विजय प्राप्त कर विश्व गुरू बनें। यही मेरे जीवन का स्वप्न है और मैं चाहता हूं कि तुम में से हर कोई, जो कि मेरी बातें सुन रहा है, अपने-अपने मन में ठान ले और इस कार्य को पूर्ण किए बिना ना छोड़ें। इस कार्य को कौन संपन्न करेगा?’ स्वामीजी ने कहा ‘मेरी आशाएं युवाओं पर टिकी हुई हैं’। स्वामी जी को युवाओं से बड़ी उम्मीदें थीं। आज भी वे कई युवाओं के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बने हुए हैं।

विश्वभर में जब भारत को निम्न दृष्टि से देखा जाता था, ऐसे में स्वामी विवेकानंद ने 11 सितंबर, 1883 को शिकागो के विश्व धर्म सम्मेलन में हिंदू धर्म पर प्रभावी भाषण देकर दुनियाभर में भारतीय आध्यात्म का परचम लहराया। स्वामी जी को प्रमुख रूप से उनके भाषण की शुरुआत ‘मेरे अमरीकी भाइयो एवं बहनों’ के साथ करने के लिए याद किया जाता है। उनके संबोधन के इस प्रथम वाक्य ने सबका दिल जीत लिया था।

स्वामी विवेकानंद जी कठोपनिषद का एक मंत्र कहते थे : उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत

उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक अपने लक्ष्य तक ना पहुँच जाओ। 1902 में मात्र 39 वर्ष अल्पायु में ही स्वामी विवेकानंद महासमाधि में लीन हो गए। लेकिन इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद आज भी उनके कहे गए शब्द विश्व के लिए प्रेरणादायी है। कुछ महापुरुषों ने इस महान व्यक्तित्व के बारे में अपने विचार प्रकट करते हुए कहा है कि जब-जब मानवता निराश एवं हताश होगी, तब-तब स्वामी विवेकानंद के उत्साही, ओजस्वी एवं अनंत ऊर्जा से भरपूर विचार जन-जन को प्रेरणा देते रहेंगे।

स्वामी विवेकानंद के कुछ अतुल्य कथन:- उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये

ब्रह्मांड की सभी शक्तियां पहले से हमारी हैं। वो हम ही हैं जो अपनी आंखों पर हाथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार है। जिस तरह से अलग-अलग स्त्रोतों से उत्पन्न जलधाराएं अपना जल समुद्र में मिला देती हैं, उसी प्रकार मनुष्य द्वारा चुना हर मार्ग, चाहे अच्छा हो या बुरा परमात्मा तक जाता है।
किसी की निंदा मत करो। अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, तो जरूर बढ़ाएं। अगर नहीं बढ़ा सकते, तो अपने हाथ जोडि़ए और अपने भाइयों को आशीष दीजिए, और उन्हें उनके मार्ग पर जाने दीजिए।

अगर धन दूसरों की भलाई करने में उपयोग करें, तो इसका कुछ मूल्य है, वरना ये केवल बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना अच्छा है। यह आदर्श है कि तुम ही परमात्मा हो। विश्व एक व्यायामशाला है, जहां हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं। तुम अपनी अंतरात्मा को छोड़ किसी और के सामने सिर मत झुकाओ। जब तक तुम यह अनुभव नहीं करते कि तुम स्वयं देवों के देव हो, तब तक तुम मुक्त नहीं हो सकते।
इस मौके पर दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता और आमजन मौजूद थे।

युवा दिवस पर प्रखण्ड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का किया गया आयोजन

प्रगति समाज सेवी युवा समिति इनरवा खजौली के द्वारा प्रखण्ड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन ब्रह्मदेव चन्द्र कला अन्तर महाविद्यालय खजौली में किया गया। जिसमें कुल 257 छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमें 180 छात्रों एवं 77 छात्राओं ने भाग लिया। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान एवं तर्कशक्ति से संबंधित कुल 50 बहुवैकल्पिक प्रश्न 100 अंको का था।

इस कमिटी के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने बताया कि सभी कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा, और जो भी प्रतिभागी सुपर-5 में अपना स्थान प्राप्त करेगा, उन सभी को 23 जनवरी को किसान भवन खजौली के सभागार में कमिटी के द्वारा पुस्तक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सर्वाधिक अंक लाने वाले एक प्रतिभागी को साईकिल देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर कमिटी के सचिव नवल किशोर, मिथिलेश कुमार, भरत यादव , सुमित सिंह, नितिन सिह, नीतीश कुमार, विकास यादव, पवन यादव, सुमित, राजेश चौधरी, महेश चौधरी, संजीत यादव, चंदन एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ABVP ने मनाई स्वामी विवेकानंद की 157 जयंती

12 जनवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला इकाई मधुबनी के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 157 जयंती स्थानीय एस०के० कोचिंग सेंटर कैम्पस में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य अशोक कुशवाहा और सचिन कुमार झा ने किया।

इस अवसर पर जयंती समारोह को सभा को संबोधित करते हुए अशोक कुशवाहा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी एक युवा क्रांतिकारी संत थे। उन्होंने अपना सारा जीवन भारत माता की सेवा में लगा दिया। ऐसे वीर संत पर हम सभी को गर्व है। सचिन कुमार झा एवं राजू झा ने कहा कि अगर भारत को जानना है, तो विवेकानंद जी के आदर्श को हम सभी युवाओं को अपनाना चाहिए। विवेकानंद जी हमेशा अपनी भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए हिंदू धर्म को ऊंचाई पर ले गए। ऐसे महान संत पर सभी को गर्व है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप विभाग संयोजक राकेश साहु, प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य अशोक कुशवाहा, रत्नेश श्रीवास्तव, मिथिला विश्वविद्यालय छात्र-संघ उपाध्यक्ष ध्रुव कुमार, वरिष्ठ छात्र नेता राजू झा, गोपाल कुमार, एम०के० मिश्रा, विजय कुमार, देवेन्द्र यादव, प्रिंस उर्फ भिम बाबा, धिरज यादव, कारण यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

स्कूली बच्चों के बीच उत्साहवर्धन के लिए पूर्व सैनिक ने बांटे पठन-पाठन सामग्री

मधुबनी : जिले के खजौली विधानसभा अंतर्गत जयनगर शहर के बस्ती पंचायत के मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों के बीच पूर्व सैनिक सह समाजसेवी बबलू गुप्ता ने आज उनके बीच जाके पठन-पाठन सामग्री जैसे कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर, कलम जैसी चीजों का वितरण किया।

इस मौके पर करीब 200 स्कूली बच्चों के बीच यह कार्यक्रम किया गया। इससे बच्चों में उत्साह दिखा और मौलाना भी बहुत खुश दिखे। इस मौके पर जानकारी देते हुए पूर्व सैनिक सह सामजसेवी बबलू गुप्ता ने बताया कि पिछले कई महीनों ने अपने संसदीय क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र में वो इस तरह विभिन्न विद्यालयों में जाकर पठन-पाठन सामग्री का वितरण करते रहे हैं पर आज पहली बार किसी मदरसे में आये हैं। उन्होंने कहा कि ये सब बच्चे देश के भविष्य हैं और देश की रक्षा और हित उनका प्रथम कर्तव्य है। इसलिए मैं अपने क्षेत्रों के सभी स्कूली बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने और देश की सेवा भावना जगाने हेतु ये कार्य मैं कर रहा हूँ। और आगे भी करता रहूंगा।

उन्होंने ये भी कहा कि मॉर्निंग वॉक ग्रुप जो पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है, में उसका भी सक्रिय सदस्य हूँ और पेड़ लगा कर जीवन,जल और प्रकृति को हरा-भरा रखने में छोटी से मदद भी कर रहा हूँ। पूछने पर उन्होंने बताया कि पिछले साल झंझारपुर लोकसभा से जनता की सेवा हेतु निर्दलीय ही में चुनाव लड़ा था, ओर इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भी खजौली विधानसभा से चुनाव लड़ूंगा। चुनाव लड़ने का मेरा एक ही मकसद होगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा कर सकूं। फिलहाल किसी बजी राजनीतिक पार्टी के नाम पर विचार नही किया है, पर कई पार्टी उनसे लगातार संपर्क में है। इस मौके पर मदरसे के सभी मौलाना और अन्य कई स्थानीय लोग भी मौजूद थे।

प्रतिदिन बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पीने का पानी, बोरिंग से बर्बाद हो रहे जल

एक ओर जल की बढती संकट को दूर करने के लिए सरकार अपने महत्वपूर्ण योजना जल जीवन हरियाली योजना के तहत मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में लगे हुए है, वहीं दूसरी ओर उनके प्रशासन के लापरवाही से रोज हजारों लीटर जल की बर्बादी हो रही है।

कहीं पानी के बगैर लोग अपनी प्यास नहीं बुझा पा रहे हैं, और कहीं पानी को इस कदर बर्बाद किया जा रहा है कि मानो मानव जीवन में इसका कोई मोल ही नहीं। आखिर जब जल ही जीवन है, तो इसका संरक्षण क्यों नहीं? पानी की बर्बादी का यह नजारा हरलाखी प्रखंड परिसर में देखा जा सकता है, जहां प्रशिक्षण भवन के समीप पीएचडी विभाग के द्वारा वर्षो पूर्व बोरिंग लगाया गया है।

उस बोरिंग से लगातार कई वर्ष से चौबीसों घंटे पानी निकल कर नीचे गिर रहा है। पिछले कई सालों से यहां पानी की बर्बादी हो रही है, साथ ही करीब 200 मीटर में हमेशा जल जमाव के कारण मलेरिया व डेंगू जैसे खतरनाक मच्छरों ने भी अपना डेरा जमा रखा है। बाबजूद इसपर किसी का ध्यान नहीं है, न ही किसी जनप्रतिनिधियों की और न ही स्थानीय प्रशासन ही पानी की इस बर्बादी पर रोक लगाने का प्रयास कर रहे है। इससे हजारों लीटर पानी 24 घंटे नीचे गिर कर बर्बाद हो रहा है। पानी की यह बर्बादी सरकार द्वारा चलायी जा रही जल संरक्षण योजना को मुंह चिढ़ा रही है। साथ ही 19 जनवरी को होने वाली मानव श्रृंखला में लोगों को हरलाखी प्रखंड प्रसाशन द्वारा जल संरक्षण पर गढ़े गए नारे बेइमानी लग रही है।

जानकारों का कहना है कि इस से प्रखंड के आस पास के दर्जनों चापाकलों का जलस्तर काफी नीचे चला गया है, इसके चलते गरमी के दिनों में भी यहां चापाकल सूख जाते हैं। कई जगह तो बरसात के दिन में भी पानी का लेयर काफी कम रहता है। वहीं स्थानीय कुछ युवाओं के द्वारा कुदाली से पानी की निकासी के लिए प्रयास करते देखा गया। युवकों ने बताया की बोरिंग के कुछ ही दुरी पर मैदान जहां हमलोग क्रिकेट खेलते है। आलम यह है की उक्त मैदान में जल भरा हुआ है, जिसे हमलोग अपने स्तर से निकासी का रास्ता निकाल रहे है

बताते चलें कि कुछ माह पूर्व कुछ स्थानीय लोगों की शिकायत पर इस बोरिंग से बर्बाद होते पेयजल का निरीक्षण बीडीओ अरुणा कुमारी चौधरी ने किया बाबजूद हालात जस का तस बना हुआ है।

क्या कहते है बीडीओ

बीडीओ अरुणा कुमारी चौधरी ने बताया की स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद करीब पांच माह पूर्व हमने इसकी जांच किया उसके बाद पीएचडी विभाग को लगा। जहां से पीएचडी विभाग के कनिय अभियंता के द्वारा जांच भी किया गया, और उन्होंने आश्वासन दिया की इसे जल्द ही बंद करा देते है लेकिन तब से नहीं आया।

मानव श्रृंखला के समर्थन में पदाधिकारियों ने की शिक्षकों के साथ बैठक

जल जीवन हरियाली योजना, नशामुक्ति, वाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान के समर्थन में बासोपट्टी बीडीओ मनीष कुमार सिंह, सीओ सुमन सहाय एवं थानाध्यक्ष इंदल यादव ने ईश्वर सचिदानं +2उच्च विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक किया। इस बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ मनीष कुमार सिंह ने कहा कि मानव श्रृंखला बासोपट्टी में 38 किलोमीटर में बनाई जाएगी, जिसको 5 मुख्य भागो में विभाजित किया गया है। साथ ही उन्होंने उपस्थित शिक्षकों के बीच इसके सफल संचालन के लिए सभी को इसकी महत्ता के बारे में जागरूक करने की अपील भी की।

उन्होंने विश्वाश व्यक्त करते हुए कहा कि 19 जनवरी को बड़ी संख्या में लोग श्रृंखला बनाने में शामिल होंगे। वहीं बासोपट्टी सीओ सुमन सहाय ने कहा की समाज में दहेज व नशा मुक्ति समाज के लिए जितना घातक और पर्यावरण बचाने के लिए हरियाली की आवश्यकता बहुत जरुरी है, जो कि बिना पेड़ लगाए बीना कतई सम्भव नही है।

इसी को लेकर समाज मे जागरूकता फैलाने को लेकर मानव श्रृंखला में सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है। वहीं प्रधानाध्यापक मो० इलियास अहमद ने भी मानव श्रृंखला की सहमति जताते हुए कहा की लोगों को इन श्रृंखला में भाग लेना अति आवश्यक है। चूंकि इस महत्वपूर्ण कार्यों के लिए हम सभी को जागरूक होना होगा, तभी बढता बिहार का सपना पूर्ण हो सकता है।

इस मौके पर शिक्षक जयजय राम चौधरी, उमाशंकर प्रसाद, कामेश्वर कुमार, मनोज कुमार झा, नारायणजी मिश्र, नवल किशोर झा, वेदानंद चौधरी, विजय कुमार यादव, रुपेश कुमार चौधरी, केश्वर प्रसाद, राजीव कुमार, कौशल किशोर, ममता कुमारी, लिपीक मनोज ठाकुर, अखिलेश मिश्र, मो० अब्बास, पुरण राम, हीरा कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

सुमित राउत