मुन्ना भाई गिरफ्तार
नवादा : जिले के उन्नीस परीक्षा केन्द्रों पर चल रहे सिपाही भर्ती परीक्षा के पहली पाली में एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी सत्येन्द्र नारायण इंटर विद्यालय परीक्षा केन्द्र से की गयी । पुलिस युवक से पूछताछ आरंभ की है ।
बताया जाता है कि जिले में 16 हजार परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था। सत्येन्द्र विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर अनिल के स्थान पर परीक्षा देने आये पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया । परीक्षा से तीन हजार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
दंडाधिकारी व पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ ।
स्कूली बच्चों को सिखाया गया योगा का गुर
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर मध्य विद्यालय में बिहार एवं भारत योगा चैंपियन तनुजा ने विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित सारे छात्र एवं छात्राओं के बीच योगा करके योग करने की नसीहत दिया गया । चैंपियन के तनुजा के द्वारा बच्चों के बीच बताया गया कि मानव जीवन में योगा का विशेष महत्व है योगा साधना से ही मानव के विभिन्न रोगों से छुटकारा मिल सकता है। वह जीवन को स्वस्थ बनाया जा सकता है प्राचीन काल से ही मानव जीवन में योग का विशेष महत्व रहा है ।
योग साधना जीवन को तनाव मुक्त बनाने में मदद करता है। युवक मानव जीवन को स्वस्थ रखकर जीवन को व्यवस्थित ही करता है। मनुष्य को हर हाल में जीवन को स्वस्थ बनाने के लिए योगा को अपनाना ही चाहिए ।
योग हमारे देश के अलावा विश्व के आज विभिन्न देशों में योग को अपनाया जा रहा है। योग के महत्व को लेकर आज मुस्लिम देशों में भी योगा किया जा रहा है , सारे उपस्थित बालक बालिकाओं से कहा गया कि अपने अपने घर के परिवारों को भी योगा का महत्व बताकर योगा करवाएं ताकि आपके परिवार स्वस्थ रह सकें। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अलख देव यादव सहायक शिक्षक सुनील कुमार, समसुद्दीन अंसारी , महेश मिस्त्री, आलोक कुमार , मुकेश कुमार, पुष्पा कुमारी , विनीता कुमारी , रेखा कुमारी , भावना चंद सुधाकर के अलावा अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
कार्यशाला का आयोजन
नवादा: जिले के नारदीगंज प्रखंड के ननौरा व कोशला पंचायत में कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें जल,जीवन, हरियाली के समर्थन में 19 जनवरी को समूचे प्रदेश में होने वाले मानव श्रृंखला को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व बीडीओ राजीव रंजन व सीओ कुमार विमल प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान जल जीवन हरियाली के तहत नवादा से आए कला जत्था टीम द्वारा विभिन्न पंचायतों में घूम घूम कर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। बीडीओ ने कहा नवादा से पहुंचे जल जीवन हरियाली जागरूकता व कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन को लेकर आगामी 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला के सफल बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही लोगों को कई महत्वपूर्ण संदेश दिया जा रहा है।
जल जीवन हरियाली ननौरा ,कोशला दोनों पंचायतों में जाकर लोगों को नवादा से आए कलाकारों द्वारा नाटक मंचन कर और चलचित्र के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही स्वच्छता का मुख्य बाधक पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने का अपशिष्ट पदार्थों को विनिष्टिकरण करने का लोगों को संदेश दिया गया।
मौके पर जेएसएस दिनेश कुमार ,मुखिया किरण वर्मा,पूर्व मुखिया संजय कुमार, शंकर कुमार सोनी,सुनील कुमार, आजाद कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
48 वर्षों से मुसाफिर खाना में संचालित हो रहा रेलवे थाना
नवादा : किउल-गया रेलखंड के नवादा रेलवे स्टेशन पर स्थित जीआरपी थाना को अबतक अपना भवन नसीब नहीं हो सका है। करीब 48 साल से स्टेशन पर बने मुसाफिर खाना में जीआरपी थाने का कामकाज हो रहा है। वर्ष 1970 में यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेट फॉर्म संख्या -1 पर मुसाफिर खाना का निर्माण कराया गया था। स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों द्वारा इसका उपयोग किया जा रहा था। ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होती थी। रात्रि में स्टेशन पर रुकने वाले मुसाफिर भी आराम फरमाते थे। लेकिन कुछ दिनों बाद ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशन पर अपराध केंद्र खोला गया। स्थानाभाव के कारण अपराध केंद्र के अधिकारी व जवान मुसाफिर खाना का इस्तेमाल करने लगे। बाद के दिनों में अपराध केंद्र जीआरपी सहायक थाना बन गया। लेकिन अलग से थाना के लिए कोई भवन का आवंटन नहीं हुआ। फलत: थाना का कामकाज मुसाफिर खाना में ही चल रहा है।
रेल थाना भवन निर्माण है लंबित
रेल पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा थाना भवन निर्माण के लिए चयन किया गया था। नवादा रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफॉर्म नंबर एक पर यात्री शेड के किनारे भूमि का चयन किया गया है। जहां 30 फीट लंबा व 30 फीट चौड़ा एरिया में दो मंजिला थाना भवन का निर्माण होना है। भवन निर्माण को लेकर कुछ माह पूर्व जमालपुर रेल एसपी ने नवादा पहुंचकर स्थल का जायजा भी लिया था। भूमि का चयन हुए करीब दो साल बीत चुके हैं। लेकिन अबतक थाना भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका ।
नवादा रेल पिकेट को अबतक नहीं मिला थाना का दर्जा
रेलवे पुलिस प्रशासन द्वारा 48 साल बीत जाने के बावजूद नवादा जीआरपी पुलिस पिकेट को थाना का दर्जा नहीं मिल सका है। अभीतक नवादा जीआरपी पुलिस पीकेट के नाम पर संचालित हो रहा है। बता दें कि नवादा स्टेशन पर जीआरपी पुलिस पिकेट होने से यहां के पदाधिकारियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। यहां आने वाले मामले को लेकर पदाधिकारियों को प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए किउल थाना जाना पड़ता है। इसके कारण पदाधिकारियों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। बावजूद अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
पुलिस जवानों को रहने में होती है परेशानी
नवादा रेलवे स्टेशन पर जवानों को रहने के लिए एक हॉल में बैरक बनाया गया है। जिसमें करीब 20 की संख्या में जवान रहते हैं। जगह के अभाव में जवानों को काफी परेशानी होती है। जीआरपी थाना में तैनात जवानों ने बताया कि भवन पुराना होने के कारण दीवार का प्लास्टर झड़कर गिरता है। कभी-कभी तो बना हुआ खाना में भी गिर जाता है। इसके अलावा कमरा के अंदर मात्र एक शौचालय है। जो काफी जर्जर हो चुका है। शौच त्याग करने में काफी परेशानी होती है। पेयजल की पर्याप्त सुविधा नहीं है। स्टेशन के इर्द-गिर्द लगे नल से पानी लाना पड़ता है। जिसके कारण काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
कहते हैं अधिकारी
जीआरपी थाना भवन निर्माण के लिए स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म के यात्री शेड के आगे भूमि का चयन किया गया है। जहां दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें थाना कार्यालय के अलावा जवानों के रहने की व्यवस्था होगी। विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण भी किया जा चुका है। विभाग की ओर से बहुत जल्द थाना भवन निर्माण शुरू कराया जाएगा।
भरत उरांव, रेल थानाध्यक्ष,नवादा।
पानी की बर्बादी देखी तो चंदन ने बना डाला आटोमेटिक डिवाइस
नवादा : बात उन दिनों की है जब नागपुर में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे। छात्रावास में रहकर शिक्षा-दीक्षा ले रहे थे। उस छात्रावास में मोटर पंप चालू करने के लिए गार्ड तैनात थे। अक्सर गार्ड मोटर चालू कर उसे बंद करना भूल जाते थे। जिससे पानी की काफी बर्बादी होती थी। इस दृश्य से मन काफी दुखता था। तब एक ऐसी डिवाइस बनाने का ख्याल आया, जिससे की पानी की बर्बादी बंद हो।
कड़ी मेहनत के बाद सपना साकार हुआ और ऑटोमेटिक पंप कंट्रोलर के सहारे पानी की बर्बादी रोकने में कामयाबी मिली। यह कहना है कि नगर के पार नवादा चौधरी नगर निवासी चंदन कुमार का।
चंदन के पिता विनेश्वर चौधरी आदर्श सिटी में बतौर गार्ड काम करते हैं और माता राजकुमारी नारदीगंज के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मियां बिगहा में शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि इस ड्रीम प्रोजेक्ट को आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से कदम आगे बढ़ाया। पहले स्टार्टअप बिहार स्कीम में लोन के लिए अप्लाई किया। लेकिन वहां से निराशा मिली। बाद में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति उद्यमी योजना के लिए अप्लाई किया और वहां से लोन प्राप्त हुआ। आज चार लोगों को नौकरी भी दी।
बिजली की भी होती है बचत
चंदन बताते हैं कि ऑटोमेटिक पंप कंट्रोलर से पानी की बर्बादी तो बंद होती ही है, बिजली की भी बचत होती है। उन्होंने बताया कि टंकी खाली होने पर इस डिवाइस के जरिए मोटर खुद चालू हो जाता है और पानी भरते ही बंद हो जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि लो वोल्टेज या हाई वोल्टेज में मोटर चालू नहीं होता है। पानी का लेयर कम रहने पर भी मोटर चालू नहीं होगा। उन्होंने बताया कि शहर में 50 से अधिक स्थानों पर इस डिवाइस को लगाया गया है।
कैसे करता है काम
चंदन बताते हैं कि ऑटोमेटिक पंप कंट्रोलर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। इस डिवाइस के साथ दो सेंसर लगाए जाते हैं, जिसे पानी की टंकी में डाला जाता है। जिससे यह ऑटोमेटिक काम करता है। इसको लगाने के बाद बार-बार मोटर चालू करने और बंद करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
मंत्री ने शिक्षक समेत दो लोगों को किया सम्मानित
नवादा : सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में शनिवार को परिवहन मंत्री ने जिले के दो लोगों को सम्मानित किया। सड़क हादसे में लोगों की निस्वार्थ भाव से मदद करने को लेकर कौआकोल प्रखंड के मड़पो गांव निवासी जगदीश महतो के पुत्र गोपाल प्रसाद और हरि यादव के पुत्र जितेंद्र यादव को सम्मानित किया। दोनों को गुड सेमेरिटन के रूप में सम्मानित किया गया और उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया। जितेंद्र कौआकोल के भवरकोल गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं।
बता दें कि 26 जून को मड़पो गांव के कई लोग बस पर सवार होकर जमुई जिले के झूमराज बाबा स्थान पर पूजा करने जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में जोगिया मारन जंगल में बस विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गई थी। इस हादसे में संजय साव, सौरभ कुमार और जुगल राय की मौत हो गई थी। जबकि दो दर्जन से अधिक लोग झुलस गए थे। तब इन दोनों लोगों ने हादसे में घायल लोगों की काफी मदद की थी। निजी वाहन और एंबुलेंस की व्यवस्था कर घायलों को इलाज के लिए कौआकोल पीएचसी और सदर अस्पताल पहुंचाया था।
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के लिए वाहनों की व्यवस्था की थी। निस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान करने और साहसी कार्य के लिए दोनों को गुड सेमेरिटन के रुप में सम्मानित किया गया।
क्या है गुड सेमेरिटन
सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने वाले मददगारों को नेक आदमी (गुड सेमेरिटन) कहते हैं। जानकार बताते हैं कि सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों के अधिकारों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 2016 में एक कानून बनाया, जिसे गुड सेमेरिटन लॉ नाम दिया गया।
इस कानून के तहत हादसे में मदद करने वाले लोगों को पुलिस कार्रवाई के तहत परेशान नहीं कर सकती है।
मध्य प्रदेश से खेलकर लौटी हैंडबॉल खिलाड़ियों का हुआ स्वागत
नवादा : मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आयोजित 65वें राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 14 बालक एवं बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप 2019-20 में बिहार टीम को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है।
इस स्टेट टीम में नवादा की तीन बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें नगर के पोस्टमार्टम रोड की हर्षिता मीनाक्षी, राजेंद्र नगर की प्रेमलता कुमारी और पटेल नगर की शिवानी कुमारी ने स्टेट टीम में हिस्सा बनकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और बिहार टीम की ओर से खेलते हुए पदक दिलाया।
इन तीनों खिलाड़ियों को नवादा पहुंचने पर हरिश्चंद्र स्टेडियम में नवादा जिला हैंडबॉल संघ की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
संघ के अध्यक्ष डॉ. अनुज कुमार व सचिव डॉ. आरपी साहू के नेतृत्व में स्वागत सह सम्मान समारोह आयोजित की गई। संचालन हैंडबॉल कोच संतोष कुमार वर्मा ने किया। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जिला हैंडबॉल एवं बिहार राज्य हैंडबॉल के लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है। वहीं बालक टीम सेमीफाइनल में पहुंची। बालक वर्ग में भी नवादा के पांच खिलाड़ी रौशन कुमार, मोनू कुमार, तौसीफ रसूल, प्रभात कुमार, अमित कुमार ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में प्रशिक्षक के रूप में जिले के ही संजीव कुमार साथ गए थे।
संघ के रामविलास प्रसाद, शिव कुमार प्रसाद, अलखदेव प्रसाद, कनक कुमार, खुशबू कुमारी, अभिषेक कुमार सिन्हा, अमन कुमार, श्याम सुंदर कुमार, नीतीश कुमार, नीरज कुमार, विकास कुमार, सुमन कुमार आदि ने खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
हथमरवा से वाइक की चोरी, थाना को दिया आवेदन
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के अब्दुल पंचायत की हथमरवा गाँव मे राजेन्द्र प्रसाद के घर में लगी दो पहिया वाइक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। पीड़ित ने काफी खोजबीन किये जाने के बाद सिरदला थाना में सूचना दिया है। पीड़ित के अनुसार शुक्रवार की रात्रि घर पर रखी वाइक की चोरी किया गया है।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र में वाइक चोरी, मोबाइल चोरी की घटना में काफी इजाफा हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि लोगो का सहयोग अपेक्षित है। ऐसा न होने के कारण चोरी की घटना पर विराम लगाने में कठिनाई हो रही है।
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर किया पौधारोपण
नवादा : जिले में स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनायी गयी । मौके पर युवाओं ने उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया । इस क्रम जिला ब्राम्हण समाज ने विद्यानन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया गया ।
अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय में कौशल पाण्डेय की अध्यक्षता में विवेकानंद की जयंती मनायी गयी । मौके पर कुन्दन पाण्डेय ने दुर्गा मंदिर के पास स्वामी जी की स्मृति में अपने सहयोगियों के साथ 15 पौधे लगा पर्यावरण संरक्षण की अपील की ।
गोविन्दपुर के छोटा खैरा गांव में ब्राह्मण समाज के प्रखंड उपाध्यक्ष सुरेन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी।मौके पर गोविन्दपुर सरपंच निराला जी, नागवंश पाण्डेय, मिथलेश पाण्डेय, रामानुज पाण्डेय समेत कई लोग मौजूद थे ।
बाइक चोरी में पकड़े गए युवक को भेजा जेल
नवादा :शुक्रवार की रात रजौली थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत के चंपाकली टोला में रजौली पुलिस द्वारा चलाई गई छापेमारी अभियान के दौरान बाइक चोरी के मामले में पकड़े गए युवक को शनिवार को छानबीन पूरा करने के बाद जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि शुक्रवार की रात चंपाकली गांव से 5 बाइक व एक पिकअप वैन को जब्त किया गया था। उसी दौरान छोटू सिंह उर्फ छोटू कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। युवक से सभी आवश्यक पूछताछ किए जाने के बाद और बाइक चोरी के मामले में संलिप्तता पाए जाने के बाद शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया।
वहीं बाइक चोरी के मामले में हिसुआ थाना क्षेत्र के मोदी बिगहा गांव के मिश्री यादव के बेटे सोनू कुमार को भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि शनिवार को रजौली पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में हिसुआ थाना क्षेत्र के मोदी बिगहा से मिश्री यादव के बेटे सोनू कुमार व नरहट थाना क्षेत्र के बंडाचक गांव से दिनेश यादव के बेटे पवन कुमार को हिरासत में लिया था। लेकिन पूछताछ में पवन को निर्दोष पाकर उसे छोड़ दिया गया।
गौरतलब है कि 18 दिसम्बर की रात रजौली के एक अखबार के पत्रकार राहुल कुमार सिंह व सिरोडाबर के प्रमोद कुमार की बाइक चोरी हुई थी। उस मामले में हिसुआ के सोनू व सिरोडाबर के प्रमोद के बीच मोबाइल पर बाइक मिल जाने की बात कहकर ₹22000 में डील किया गया था। लेकिन सिरोडाबर के प्रमोद ने कॉलर को ₹22000 देने की बजाय पुलिस को सूचना देना ज्यादा उचित समझा। जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी जांच के तहत सोनू के मोबाइल नंबर से उसका लोकेशन तलाश कर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान बाइक चोरी के मामले में सोनू की संलिप्तता प्रतीत हुई।
एनआरसी व सीएए के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने दिया एक दिवसीय धरना
नवादा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत लाया गया एनआरसी व सीएए के कानून को विधायक प्रकाशवीर ने काला कानून बताया है। विधायक ने कहा कि मोदी सरकार को इस काले कानून को देश में हर हाल में वापस लेना होगा ताकि लोगों को अपनी नागरिकता दिखाने की इस समस्या से निजात मिल सके।
विधायक प्रकाशवीर शनिवार को प्रखंड कार्यालय रजौली में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा एनआरसी व सीएए के विरोध में दिए जा रहे एक दिवसीय धरना कार्यक्रम के मौके पर बोल रहे थे। प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह की अध्यक्षता में दिए गए एकदिवसीय धरना में दर्जनों राजद कार्यकर्ता काले कानून के विरोध में खड़े होकर बिगुल फूंक रहे थे।
प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर प्रदेश राजद कार्यालय के निर्देश पर पूरे बिहार में एक दिवसीय धरना कर एनआरसी व काले कानून का विरोध किया जा रहा है।
रजौली में भी राजद कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करते हुए एक दिवसीय धरना दिया है। मौके पर मनोज यादव, रजौली उत्तरी के जिला परिषद सदस्य नरेश चौधरी, रेखा देवी, रामचन्द्र यादव, मुसाफिर चौधरी, नरेश सिंह, महेंद्र सिंह, मदन पांडेय, कृष्णा सिंह,भोला शर्मा, उमेश राजवंशी, सुनील सिंह, अलखदेव यादव दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।
13 जनवरी को जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा होगा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
नवादा : जिले के रजौली प्रखंड के जोगियामारण पंचायत के पंचायत भवन में 13 जनवरी को जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। तयशुदा कार्यक्रम के बारे में वैज्ञानिक अनीश कुमार एवं वरिष्ठ सर्वेक्षक अर्केश चंद्र सौरभ ने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय, केंद्रीय भूमि जल बोर्ड, मध्य पूर्वी क्षेत्र पटना द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत भूमि जल को कैसे बचाएंगे। इस विषय पर कार्यशाला में लोगों को जागरूक किया जाएगा। जहां लोगों को जल संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी।
ट्रैक्टर के धक्के से युवक गंभीर रूप से घायल, रेफर
नवादा :जिले के राजमार्ग संख्या 31पर रजौली में शनिवार की शाम हरदिया मोड़ के पास ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना में युवक का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसे आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक डॉ रामकृष्ण प्रसाद ने गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक रजौली से ट्रैक्टर पुरानी हरदिया जा रहा था। इसी बीच हरदिया मोड़ पर चितरकोली से बाइक से आ रहे युवक चितरकोली निवासी संजय पंडित के बेटे रवि कुमार ट्रैक्टर की चपेट में आ बुरी तरीके से घायल हो गए।
सङक सुरक्षा सप्ताह का हुआ आगाज
नवादा; समाहरणालय परिसर से शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जिसकी विधिवत शुरूआत एसपी, डीडीसी व डीटीओ ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वही, परिवहन पदाधिकारी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को फूल देकर यातायात नियमों की पालन का संदेश सड़क पर मोटरसाइकिल, वाहन चालक को गुलाब का फूल देकर हेलमेट लगाकर चलने की सलाह दी।
इस द्वौरान वैसे मोटरसाईकिल चालक जो हेलमेट नही पहने थे वे शर्मिदा महसुस कर रहें थे। कई चालकों ने कहा कि हम थोड़ा दूर भी जाएंगे, तो हेलमेट पहनकर ही निकलेंगे। परिवहन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि काफी लोगों को फूल देकर यातायात के नियमों को बताया गया। ताकि वे लोग अमल कर सकें।
मौके पर नगर परिषद के अध्यक्ष पूनम कुमारी, जिला सूचना जन-संपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे ।
सङक सुरक्षा को ले बैठक का आयोजन
नवादा ; समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त वैभव चोधरी की अध्यक्षता में 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि नवादा जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह11 जनवरी 2020 से 17 जनवरी 2020 तक मनाया जा रहा है। लोगों के बीच सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय बताये जा रहे हैं। नुक्कड़ नाटक एवं प्रचार रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वाहन चलाने के लिए हेलमेटपहनना, सीट बेल्ट लगाना जीवन रक्षा के लिए बेहद आवश्यक है।
बताया गया कि वाहनचलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें।मोबाइल पर बात करते समय चालक का ध्यान इधर-उधर भटक जाने पर दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी होने के कारण सड़कों पर दुर्घटना में कमी आयी है। सड़क दुर्घटना सिर्फ वाहन चालकों की ही नहीं होती बल्कि व्यस्त सड़क को पार करने में भी होती है, इसलिए सड़क पार करने के लिए लोगों को जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग करने के लिए कहा गया है। सड़क दुर्घटनाा में जीवन रक्षा के लिए घायल व्यक्ति की मदद कर मानवता का परिचय दें।
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने में घबरायें नहीं, मदद करने वाले व्यक्ति को पुलिस या अस्पताल द्वारा परेशान नहीं किया जायेगा, मदद करनेवाले व्यक्ति को व्यक्तिगत जानकारी देना आवश्यक नहीं है, मेडिकल खर्च के लिए तुरंत भुगतान की मांग नहीं की जायेगी। अस्पताल में रूकना आवश्यक नहीं होगा, चश्मदीद गवाह या बाइक स्टैन्डर से एक ही बार पूछ-ताछ की जायेगी,परेशानी मुक्त कोर्ट कार्रवाही जैसे कार्यां पर विशेष बल दिये गए हैं।उन्होंने कहा कि जरा सोंचे आप भी कभी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं, तो आपकी मदद कौन करेगा।
सड़क सुरक्षा साप्ताहिक कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देवेन्द्र सुमन ने कहा कि वाहन चलाने के लिए सभी सुरक्षित उपाय जरूरी है। वाहन चलाते समय चालक मोबाइल फोन या अन्य कार्यों में अपना ध्यान न भटकायें। मुख्य उद्देश्य यह है कि अपने साथ-साथअपने परिवार की एवं आम जन की सुरक्षा की जा सकती है।
नगर परिषद अध्यक्षा पुनम कुमारी चन्द्रवंशी ने अपनी व्यथा सुनाई और बताया कि सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में चलाये जा रहे सभी उपायों को जीवन में उतारें। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा के लिए आम जन तक नये-नये बचाव के उपाय बताये जायं एवं प्रचार-प्रसार पर ध्यान दिया जाय।
अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसका फायदा जन-जन को मिले।प्रचार-प्रसार के माध्यम से आम लोगों तक जानकारी उपलब्ध करायी जाय। सड़क सुरक्षा नियमों का हम सभी मिलकर पालन करेंगे तभी दुर्घटना में कमी आयेगी। दुर्घटना होने के बाद वहां के सड़कों पर विधि-व्यवस्था कीसमस्या उत्पन्न हो जाती है, इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है।
बैठक कार्यक्रम के पश्चात् सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ एवं नुक्कड़ नाटक दल के रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ, उप विकास आयुक्तवैभव चौधरी, नगर परिषद अध्यक्ष पुनम कुमारी चंद्रवंशी, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी अषोक तिवारी,अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देवेन्द्र सुमन, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, मीडियागण आदि उपस्थित थे।
चल-अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं देने पर बंद होगा वेतन
नवादा : जिले के सभी विभागों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को चल-अचल संपत्ति का पूरा ब्योरा जमा करना है। इसके लिए 31 जनवरी अंतिम तिथि मुकर्रर की गई है।
डीएम कौशल कुमार ने सभी विभागों के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अचूक रूप से चल-अचल संपत्ति का ब्योरा 31 जनवरी तक जमा करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दो टूक निर्देश देते हुए कहा है कि 31 जनवरी तक जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर फरवरी महीने के वेतन की निकासी पर रोक लगा दी जाएगी।
उन्होंने निर्धारित अवधि में जिला स्थापना शाखा को विहित प्रपत्र में चल-अचल संपत्ति संबंधी विवरण जमा कराने को कहा है। इसके पूर्व 15 जनवरी तक कार्यरत कर्मियों की सूची जमा कराने को कहा है। विहित प्रपत्र जिले के सरकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड किया जा सकता है। उस प्रपत्र को भरकर आवश्यक जानकारी अंकित करते हुए पूर्ण सूची की एक प्रति हार्ड कॉपी एवं सीडी जिला स्थापना शाखा स्थित चल-अचल संपत्ति कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मी को उपलब्ध कराना है।