मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोईसर में बीती देर शाम को एक केमिकल फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन बिहार के सारण जिले के रहने वाले हैं। इनमें मां, बेटा और बेटी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार बोईसर मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर है।
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में तारा नाइट्रेट कंपनी के निर्माणाधीन संयंत्र में हुआ जो कोलवाडे स्थित महाराष्ट्र औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। इस दुर्घटना में छह व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि सात अन्य जख्मी हो गए।.
विस्फोट शाम करीब साढ़े सात बजे कुछ रसायनों की जांच के दौरान हुआ। विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि इसे 15 किमी दूर तक सुना गया। निर्माणाधीन संयंत्र विस्फोट के बाद ध्वस्त हो गया। निर्माण कार्य चलने के कारण वहां बिहारी मजदूर भी मौजूद थे। इन्हीं में से एक मजदूर का परिवार भी इन धमाकों की चपेट में आ गया। इस बीच, राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि मुहैया कराए जाने की घोषणा की है।