पटना सिटी : केंद्रीय कानून एवं प्रौद्यिगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद 11 जनवरी को जल्ला क्षेत्र स्थित मरची गांव में सूर्य मंदिर तालाब के विकास और सीढ़ी निर्माण, परिधान कक्ष, प्रसाधन कक्ष एवं शौचालय का शिलान्यास किया। मौके पर मंत्री ने कहा कि जल्ला क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।चाहे वह किसानी व्यवसाय , सड़क निर्माण या स्कूल या कॉलेज हो। जल संचय, पटवन एवं छठव्रती को अर्ध्य देने में सुविधा होगी। मंत्री ने टीसीएल कम्पनी हेड को निर्माण कार्य 6 माह में पूरा करने का आदेश दिया।
प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने जल्ला की सब्ब्जी एवं हल देकर मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि किसानों का मतदान आज जल्ला विकास का वरदान साबित हुआ। कार्यक्रम में मंच का संचालन संजीव कुमार और धन्यवाद ज्ञापन मनीष कुमार ने किया। इस मौके पर सैकड़ो किसान, ग्रामीण व महिला उपस्थित हुए।