पटना : स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी (राष्ट्रीय युवा दिवस) को राष्ट्रीय स्वहयंसेवक संघ (RSS) एवं नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाईजेशन (NMO) के द्वारा स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा शिविर के अंतर्गत सम्पूर्ण बिहार प्रांत के कुल 365 स्थानों पर अपराह्न 1 से 4 बजे के बीच चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा, जिसमें बिहार के 11 मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों के साथ स्थानीय डाक्टर एवम् मेडिकल छात्र-छात्राएँ लगभग 1700 लोग भाग लेंगे
पटना महानगर के AIIMS, IGIMS, PMCH, NMCH के अंतर्गत कुल 140 सेवा बस्तियों में कैम्प किये जायेंगे। इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है।
कार्यक्रम के मीडिया संयोजक अभिषेक कुमार ने शनिवार को बताया कि दिन भर चलने वाले इन शिविरों में मौसमी बिमारियों से लेकर क्रॉनिक रोगों तक के परीक्षण किया जाएंगे। लक्षण के आधार पर जांच एवं रोगी को आगे की चिकित्सा के लिए परामर्श दिए जाएंगे। उन्होंने बताया एनएमओ द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं। जैसे पटना में प्रशासनिक लापरवाही से हुए जलजमाव के दौरान भी एनएमओ ने प्रभावित क्षेत्रों में सेवा शिविर लगाए थे।