मुख्यमंत्री करेंगे कर्पूरी ठाकुर जयंती का उद्घाटन
सारण : छपरा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए इसुआपुर प्रखंड के बेला गॉँव सामपुर गॉव में अत्ति पिछड़ा समाज के लोगों के साथ ही मशरख प्रखंड के पच्खंडा गॉँव में लोगों से जयंती में भाग लेने की अपील की।
प्रदेश अध्यक्ष अत्ति पिछड़ा जड्यू संतोष कुमार महतो ने कहा कि जयंती समारोह ऐतिहासिक होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बसिस्ठ नारायण सिंह, दादा के साथ-साथ बिहार सरकार के लगभग सभी मंत्री, सांसद, विधायक उपस्तिथ रहेंगे।
मौके पर प्रदेश नेता रत्नेश भास्कर, गंगा महतो, सुरेन्द्र चौहान, दुखित महतो, दिनेश महतो, पंकज महतो, बबन बिन्द, कुंदन सर, प्रमोद महतो, विनोद महतो, विश्वजीत महतो, बिकाश चौहान, दीलीप महतो, अशोक राय, रंजीत तिवारी, अमित सिंह आदि मौजूद थे।
सड़क सुरक्षा सप्ताह पर चलाई गई जन जागरूकता
सारण : छपरा राजेंद्र महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के क्रम में जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर राजकुमार के अभिवादन से शुरू हुआ जिसमें उन्होंने सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की पालन करने की बात कही। इस क्रम में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य यातायात के नियमों के पालन को सुनिश्चित करना था।
नाटक में या बताया गया कि अगर नियमों का सही तरीके से पालन न किया जाए तो ना सिर्फ दुर्घटनाएं होती हैं बल्कि अन्य समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं । नाटक में एक संदेश यह भी था कि नियम सबके लिए समान है।
अक्सर यह देखा जाता है कि अगर आप रसूखदार हैं तो कई बार व्यवहारिक तौर पर नियम बदल दिए जाते हैं। सुरक्षा एक अहम मुद्दा है इसीलिए नियमों का पालन भी सबके लिए करना जरूरी है क्योंकि दुर्घटनाएं इन सब चीजों को नहीं देखती। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सांस्कृतिक सचिव के मदद से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
नुक्कड़ नाटक के अलावे रैली भी निकाली गई जिसमें सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की पालन करने की बात कही गई। नुक्कड़ नाटक में अतुल,अभिजीत, सोनू, रिचा प्रीति,तबस्सुम आदि की प्रमुख भूमिका थी। इसके अलावे अर्जुन, विकेश,आकाश, अमृत, विवेक, अलका, बबली सहित काफी छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम पदाधिकारी अनुपम कुमार सिंह, तनुका चटर्जी एवं सांस्कृतिक सचिव रिचा मिश्रा ने भी छात्रों को यातायात के नियमों की पालन लिए शपथ दिलाई। महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्रों सहित सभी ने सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात के नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।
राजद ने दिया सीएए व एनआरसी के ख़िलाफ़ धरना
सारण : छपरा सीएए एनआरसी एवं एनपीआर के खिलाफ सारण जिला राजद द्वारा एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलानी मोबिन ने की। मुख्यवक्ता के रूप में धरना को संबोधित करते हुए मढौरा विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार इस काले कानून के तहत देश के लाखों करोड़ो दलितों आदिवासियों और अकलियतों की हकमारी कर देश में दहशत का माहौल पैदा करते हुए आग लगाने का काम कर रही है।
विधायक ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के प्रति हमदर्दी दिखाते हुए भारत की नागरिकता देने की बात कह रही है। वहीं दूसरी ओर इस देश के लाखों गरीब भूमिहीन बेबस और लाचार जनता फुटपाथों फ्लाई ओवर के नीचे रेल के पटरियों के किनारे सरकारी पोखरों एवं नदी नालों के बांधों पर अपना जीवन बिना घर के बिता रहे हैं।
केंद्र सरकार को चाहिए कि पहले इस देश के बेरोजगारी महंगाई और भूमिहीन गृहविहीन लोगों की समस्याओं को दूर करना चाहिए।विधायक श्री राय ने कहा कि जबतक एनडीए सरकार इस कला कानून को समाप्त नहीं करती है तब तक हमारी पार्टी आंदोलन करती रहेगी।राजद के जिला प्रवक्ता हरेलाल यादव ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस देश में भय का माहौल पैदा कर दी है।
बेरोजगार रोजी रोजगार मांग रहें हैं तो लाठी खा रहे हैं।देश आर्थिक मंदी की बोझ से दब गया है छात्र/छात्राएं अपने हक हकूक और इंसाफ के लिए लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठा रहे हैं तो ये सरकार अपने संपोषित गुंडों एवं सरकारी मिसनिरी का दुरुपयोग करते हुए इनके आवाज को दबाने का काम कर रही है।
धरना को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से दलन यादव राधेकृष्ण प्रसाद प्रतिमा कुशवाहा दयाशंकर यादव सुपेन्द्र चौधरी श्याम जी प्रसाद मौलाना रजबुल कादरी सुनील कुमार यादव शम्भू राय भोला राय जावेद सलीम उर्फ सोनू सर्वर हुसैन इत्यादि लोग शामिल थे धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मण राम ने किया।
वातायन की बैठक में कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव पारित
सारण : छपरा शहर के सुप्रसिद्ध साहित्यिक संस्था वातायन की बैठक में नए सत्र की कार्यकारिणी का गठन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता साहित्यकार दक्ष निरंजन शंभू ने की। बैठक में प्रस्ताव के माध्यम से कहा गया कि सत्र की नई कार्यकारिणी के माध्यम से शहर में साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
गोष्ठियों की लुप्त हो रही परंपरा को नए सिरे से वातायन अपने माध्यम से युवा रचनाकारों के बीच स्थापित करने की कोशिश करेगी। बैठक में वरीय साहित्यकार शंभू कमलाकर मिश्र, दक्ष निरंजन शंभू, रिपुंजय निशांत, सुहेल अहमद हाशमी, कुमार धीरज, शकील अनवर, रवि भूषण हसमुख, ज्योतिष पांडेय व अन्य उपस्थित हुए।
सर्वसम्मति से नए सत्र के लिए नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का निर्वाचन भी किया गया। संस्था के संस्थापक रिपुंजय निशांत के अलावा संरक्षक मंडल में दो सदस्य निर्वाचित किए गए। शंभू कमलाकर और दक्ष निरंजन शंभू संरक्षक बनाए गए। नए सत्र में वातायन के अध्यक्ष ज्योतिष पांडेय और उपाध्यक्ष प्रोफेसर शकील अनवर व कुमार धीरज बनाए गए।
सचिव पद की जिम्मेदारी सुहेल अहमद हाशमी को दी गई। रवि भूषण हंसमुख कोषाध्यक्ष बनाए गए। कार्यकारिणी के 4 सदस्य निर्वाचित हुए जिनमें सुरेश चौबे, सीमा गिरि, ऐनुल बरॉलवी और अशोक शेरपुरी शामिल हैं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि जल्दी ही वातायन की अगली बैठक के माध्यम से एक कवि गोष्ठी की जाएगी। उसमें शहर के सभी वरीय साहित्यकारों को आमंत्रित किया जाएगा। रवि भूषण हंसमुख के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति हुई।
16 सदस्यीय हैंडबॉल टीम में सारण का आकाश, छतीसगढ़ में दिखायेगा कौशल
सारण : छपरा छतीसगढ़ में आयोजित 42वी राष्ट्रीय जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने 16 सदस्यीय बिहार टीम में सारण से आकाश कुमार भी शामिल है। सारण के मशरक तख्त गाँव निवासी आकाश राजकीयकृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मशरक के छात्र है।
सारण जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले आकाश का चयन बेगूसराय में आयोजित राज्य प्रतियोगिता एवं भोजपुर में 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हुआ।
आकाश के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण बरनवाल, राष्ट्रीय खिलाड़ी रीतेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह , कुन्दन सिंह, जिला हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष बासुदेव प्रसाद, अरुण कुमार पाठक के अलावे मशरक एवं सारण के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।
सीएए के बारे में चलाई गई जागरूकता अभियान
सारण : छपरा नैनी गांव अल्पसंख्यक बस्ती में जुम्मे की नमाज के बाद भारतीय जनता पार्टी के सदर मंडल के अध्यक्ष विश्वास गौतम के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय किसान मोर्चा बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शैलेंद्र सेंगर जी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से डरने की जरूरत नहीं है यह कानून नागरिकता देने का काम करता है नागरिकता लेने का काम नहीं करता उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुसलमान युवाओं से अपील की कि वह इंटरनेट समाचार पत्र के माध्यम से नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी और पढ़ाई भी कर सकते हैं।
उन्होंने महिलाओं बुजुर्गों एवं समुदाय के लोगों को जागरूक करने का काम करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि मुसलमान नागरिकों की नागरिकता नहीं जाएगी या कानून पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की बात कही गई है। इसके तहत देश में एक भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं छपरा विधानसभा के प्रभारी अशोक सिंह, जिला महामंत्री रंजीत कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, विजेंद्र सिंह, सिराजुद्दीन अहमद, मोहम्मद दीन, महफूज आलम, आलम अंसारी, मजनू लुमिया, दिन मियां, साहब उस्मान अंसारी, नया जहर आलम आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन हाजी साहब के द्वारा दिया गया।
कुलपति ने पत्रकारों से साझा किए अपने अनुभव
सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह के कार्यकाल 3 वर्ष पूरे होने में मात्र 13 दिन शेष रह गए हैं। अपने 3 वर्षों के कार्यकाल के खट्टे-मीठे अनुभव को कुलपति ने प्रेस वार्ता के क्रम में मीडिया कर्मियों से साझा किया।
कुलपति ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब से इस विश्वविद्यालय की स्थापना हुई प्रबंधन के उत्साह में कहीं न कहीं कमी जरूर रही। उन्होंने वार्ता के क्रम में कहा कि एक अच्छी बात यह है कि मैंने बहुत से विश्वविद्यालय का भ्रमण किया लेकिन किसी भी विश्वविद्यालय के पास जयप्रकाश विश्वविद्यालय के जितना जमीन उपलब्ध नहीं है।
जेपीयू के पास 240 एकड़ जमीन है। लेकिन इसके प्रबंधन के उत्साह में कमी रही। उन्होंने कहा कि 14 दिन बाद मेरे 3 वर्षों का कार्यकाल पूरा करने जा रहा हूँ। जब मैं विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर आसीन हुआ, स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के सभी सत्र विलंब से चल रहे थे। छात्रों के रजिस्ट्रेशन एवं नामांकन में काफी गड़बड़ियां थी।
उसके बावजूद मैंने 65 परीक्षाएं अभी तक करा डाली जो एक रिकार्ड है। और दो 16 जनवरी से शुरू होने जा रहे हैं जो स्नातक तृतीय वर्ष सत्र 2015-18 एवं 2016-19 के हैं। दुर्भाग्य है कि समय से यहां की परीक्षाएं नहीं हो रही थी मैंने एक प्रयास किया जिसमें अभिभावकों एवं छात्रों ने भी सहयोग किया। कदाचार रोकने के मामले में भी अभिभावक और छात्रों ने सहयोग किया।
इस मामले में कुलपति ने एक टीवी सीरियल का चर्चा करते हुए बताया कि उसमें पात्र यह कह रहा है कि मैं छपरा विश्वविद्यालय का पढ़ा हूं, खासकर यह बात कदाचार के मामले में उन्होंने कहा और साथ में यह भी कहा कि मैंने कदाचार रोकने का प्रयास किया। जिसमें छात्र, अभिभावक एवं परीक्षा में वीक्षण कार्य करने वाले कर्मचारियों ने भी खुलकर साथ दिया।
विश्वविद्यालय के रूप में इस विश्वविद्यालय को कलंकित भी होना पड़ा लेकिन मैंने परीक्षाओं को जो कराया इससे थोड़ा संतोष है और अब करीब करीब सब बैकलॉग या पेंडिंग परीक्षाएं खत्म हो गई है तथा जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर 3 सत्र के छात्र प्रवेश लेंगे जो 2018-20, 2019-21 और 2020-22 के होंगे जिसमें चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम का विकल्प छात्रों को खुला रहेगा। शिक्षकों की कमी भी अब जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पास अब नहीं रही क्योंकि कुछ शिक्षक बीपीएससी से आए तथा कुछ शिक्षक अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्त हुए जिससे अब शिक्षकों की कमी नहीं रही। हाँ कमी है कि छात्र पढ़ने के लिए नही आते।
कुलपति ने यह भी कहा कि हमने एकलव्य और तरंग प्रतियोगिताएं शुरू कराई तथा महात्मा गांधी की 125 वीं जयंती के अवसर पर जेपीयू के नाम पर जेपीयू वैज्ञानिक मानस समृद्धि दृष्टिकोण का कोर्स शुरू कराने का प्रयास किया जिसमें लोगों को यह बताना था कि जादू टोने भूत प्रेत इत्यादि कुछ होते नहीं। इसको वैज्ञानिक तरीके से बताने का काम किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में हमने यह प्रयास किया है कि एमबीए, बीसीए, बीबीए, एमसीए, पत्रकारिता, एलएसडब्ल्यू, लॉ जैसे कुल 8 विषयों को शुरू कराया जाए, जिस पर मैंने काफी कार्य कर दिया है और आने वाले कुलपति को इसमें सुविधा होगी।
कुलपति ने यह भी कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में जयप्रकाश जी की प्रतिमा स्थापना के लिए मैंने प्लेटफार्म तैयार करा दिया एवं उनकी मूर्ति भी मंगा कर के रखी है। इस पर मैं संतोष अनुभव करता हूं कि कम-से-कम विश्वविद्यालय परिसर में उनकी मूर्ति तो स्थापित हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जेपी की मूर्ति स्थापना हमारे जाते-जाते हमारे लिए संतोष होगा कि मैंने यह भी कार्य कराया। फिर उन्होंने डिग्रियों की छपाई पर कहा कि पहले 55 रूपये एक डिग्री की छपाई में लगते थे 20000 विद्यार्थियों के डिग्री छपवाने में एक करोड़ से ज्यादा का खर्च होता था ।अब मात्र एक डिग्री मात्र 4 .80 रूपये में छपती है। इसके साथ ही 100 छात्राएं एवं 100 छात्रों के लिए होस्टल निर्माण के लिए भी मैंने कार्य किया है।
छात्र संघ चुनाव के बारे में कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने कहा कि पहले के छात्रसंघ चुनाव को विधायक के उपचुनाव के कारण स्थगित करना पड़ा क्योंकि विश्वविद्यालय एरिया में यदि इस तरह के चुनाव होते हैं तो छात्र संघ के चुनाव को नहीं कराया जा सकता। अभी के चुनाव के स्थगित करने के बारे में उन्होंने बताया कि जिन 44 बिंदुओं का हवाला दिया गया और जो हमारे ऊपर दबाव बनाया गया उस दबाव के सामने में झुकने वाला नहीं था। हमारे ऊपर बहुत ज्यादा राजनीतिक दबाव डाला गया लेकिन मैंने चुनाव राजनीतिक दबाव से स्थगित नहीं किया।
विश्वविद्यालय के एक बिंदु पर कमी रह गई थी जिसके चलते मैंने चुनाव स्थगित किया । उन्होंने छात्र संघ के बारे में भी कहा कि कहीं भी चुनाव प्रक्रिया में यह नहीं लिखा गया है कि मात्र स्कूटनी हो जाने से और एक ही उम्मीदवार के रहने से वह विजयी हो गया तथा मिठाई बांटना शुरू कर दिया यह सब चीज चुनाव प्रक्रिया में नही होती है। कुलपति ने कहा कि आठ स्नातकोत्तर के विषयों को रेगुलर कराना है जिसके लिए मैंने कार्य कर दिया है और वो हो ही जाएगा अभी हमारा 13 दिन का कार्यकाल शेष है। शोद्याार्थियों के बारे में प्रश्न करने पर की पाँच पाँच वर्षो से शोद्यार्थी भटक रहे हैं और उनके शोध पत्र पर कोई खास काम नहीं हो पा रहा है तो उन्होंने कहा कि जब कोई शोद्यार्थी हमसे भेंट करता है या मोबाइल वार्ता करता है तो उसकी फाइलें निकलवा कर मैं उसके ऊपर कार्य करवाता हूँ।
उन्होंने स्पष्ट रूप से इस बात को स्वीकार किया कि शोध विभाग में कहीं न कहीं शोधार्थियों के साथ लूट खरसोट का मामला जरूर है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि मैं 3 वर्षों से विश्वविद्यालय को समझने का प्रयास कर रहा हूँ। यह पूछे जाने पर कि कुछ कर्मचारियों को नौकरी से बैठा दिया गया है और वे बाहर घूम रहे हैं ,तो इस पर कुलपति कन्नी काट गए और उन्होंने कहा कि जो मामला हाईकोर्ट में लंबित है उसके ऊपर मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूँ। इस प्रेस वार्ता में कुलपाति डॉ हरिकेश सिंह के साथ प्रतिकुलपति डॉ ए के झा, कुल सचिव कैप्टन कृष्ण कुमार , परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार ,पी आर ओ डॉ राकेश प्रसाद एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
दलित बस्ती के बच्चों संग केक काट मनाई गई इनरव्हील डे
सारण : छपरा इंटरनेशनल इनरव्हील डे के अवसर पर दहियावां टोला कदम चौक के समीप दलित बस्ती में चलाए जा रहे इनरव्हील स्कूल में क्लब के प्रेसिडेंट अनुराधा सिन्हा की अध्यक्षता में शिक्षण संस्थान के बच्चों के बीच केक काटकर इनरव्हील डे मनाया गया।
वही इस अवसर पर बच्चों के बीच बाल मनोहर पोथी सहित कई अन्य पुस्तक भी बांटे गए जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीडीसी डॉ दीप्ति सहाय ने शिक्षण संस्थान में क्लब के द्वारा उपलब्ध कराए गए ब्लैक वाइट बोर्ड का फीता काटकर उद्घाटन की साथ ही इस मौके पर बच्चों के अभिभावकों के बीच दलित बस्ती में शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों के बीच होने वाली समस्याओं पर बातचीत की गई।
जहां मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चौ के बीच पॉजिटिव थिंकिंग लाने हताश नहीं होने समय से भोजन देने तथा स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया वही कई महिलाओं ने घर पर पढ़ने में हो रही कठिनाइयों के बारे में भी बताया जिसका निदान भी ऑन द सपोर्ट किया गया साथ ही क्लब के सीनियर सदस्य आशा शरण ने अभिभावकों को बच्चों के साथ इको फ्रेंडली रहने तथा शिक्षा के महत्व को समझाया गया। जहां बच्चों से बात करते हुए यह भी पाया गया कि इस छोटी सी उम्र में ही बच्चों में डॉक्टर, इंजीनियर व कई तरह के उच्च शिक्षा पाने तथा सामाजिक कार्य करने व सामाजिक विकास में सहयोग करने की ललक देखी गई।
अतिथियों द्वारा कई अन्य महत्वपूर्ण बात भी बताया गया जिससे छात्रों में विकास हो तथा अभिभावक भी सहयोग करें इस अवसर पर क्लब प्रेसिडेंट अनुराधा सिन्हा ने कहां की शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे समाज के हर बुराइयों को दूर किया जा सकता है चाहे वह सेवा का भावना हो धनार्जन की बात हो कई अन्य ऐसे काम है जो शिक्षित व्यक्ति ही कर पाता है और वह बखूबी इस महत्व को समझता है तथा समाज को एक नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है इसलिए बच्चों में शिक्षा का प्रसार हो अभिभावकों से सहयोग करने की बात कही वही क्लब के द्वारा भी इस मुहिम में हर संभव मदद करने का अभिभावकों को आश्वासन दिया गया जबकि इस अवसर पर अलका जैन ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे चलाये जा रहे योजनाओ का लाभ तभी मिलेगा जब बच्चे पढेंगे जबकि इस अवसर पर वीना शरण किरण सहाय रानी सिन्हा तथा सोनी गुप्ता के सहयोग से एक केक भी काटा गया जिसे बच्चों व अभिभावकों के बीच बाटकर इंटरनेशनल इनरविल डे मनाया गया जहां केंद्र को चलाने वाले फेस ऑफ फ्यूचर के सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह पर निकाली जागरूकता रैली
सारण : छपरा मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर एक जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। जहां जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर इस अभियान में हिस्सा लेने वाले बिहार एनसीसी 7 बटालियन के कमांडेंट सहित सैकड़ों छात्रों आर्य समाज बालिका विद्यालय की छात्राओ को रवाना किया।
वहीं इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, कई सामाजिक कार्यकर्ता तथा सैकड़ों की संख्या में जवान मौजूद रहे। साथ ही ट्रैफिक डीएसपी एसबीआई डीटीओ कार्यालय से संबंधित सभी कर्मचारी व अधिकारी भी मौजूद रहे। अभियान के दौरान डीटीओ तथा डीएसपी के द्वारा सड़कों पर मोटरसाइकिल चला रहे लोगों को नियमों का उल्लंघन करते हुए देखकर गुलाब का फूल देकर गांधीगिरी के माध्यम से अपना संदेश दिया। साथ ही सड़क सुरक्षा में सहयोग करने और नियमों का पालन करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहां की सभी लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए तथा एक दूसरे की मदद की भावना भी रखनी चाहिए हैमलेट लगाना तथा सीट बेल्ट का उपयोग करना जीवन की रक्षा के लिए जरूरत की बात बताई।
वरिष्ठ नागरिक पेंशन सम्मान समारोह का आयोजन
सारण : छपरा बिहार पेंशनर समाज के तत्वाधान में शुक्रवार को रामकृष्ण मिशन आश्रम में वरिष्ठ नागरिक पेंशन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर हरिकेश सिंह को पेंशनर समाज के द्वारा शिक्षाविद ज्योति कलश सम्मान से सम्मानित किया गया।
वहीं डॉक्टर (प्रो) रामाश्रय सिन्हा को शिक्षा शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया तथा हरिशंकर प्रसाद, विष्णु शंकर ओझा, रामनाथ सिंह राम नारायण सिंह, मोहम्मद शमी, सत्येंद्र कुमार शर्मा, मोहन प्रसाद यादव, मीरा पुरी, सोहन पंडित, दिनेश्वर मिश्रा, जगदीश प्रसाद गुप्ता, जग नारायण गिरी, जगन्नाथ तिवारी, शिवलाल चौधरी एवं नागेश्वर सिंह को वरिष्ठ नागरिक पेंशन विभूति से सम्मानित कर उन्हें शॉल प्रदान किया गया। सभा की अध्यक्षता बृजेंद्र कुमार सिन्हा ने तथा संचालन बबन सिंह ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी आतिदेवानंद महाराज के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कुलपति ने पेंशनर समाज के इस पहल की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं इस मौके पर प्रोफेसर डीपी सिन्हा, डॉ एसके वर्मा, डॉ उषा वर्मा, डॉक्टर प्रोफेसर केके द्विवेदी, रामनाथ सिंह, कंचन बाला जटाधारी पंडित, नगेंद्र गिरी, पुष्पा सिंह, सुचेता सिंह, उषा श्रीवास्तव, किरण सिंह, सुरेंद्र ओझा, रामचंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
12 व 20 जनवरी को दो पालियों में संपन्न होगी सिपाही भर्ती परीक्षा
सारण : छपरा समाहरणालय सभागार में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि यह परीक्षा 12 जनवरी और 20 जनवरी को दो पालियों में शहर के कुल 16 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में पूर्णतः स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न करायी जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह के 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराहन 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित कि जाएगी जहां कुल 10104 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेेतु सशस्त्र पुलिस बल, स्टैटिक दण्डाधिकारी, जोनल एवं उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी, की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वे संबंधित केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। वे फर्जी परीक्षार्थी या ऐसे परीक्षार्थी जो ब्लू टूथ या अन्य संचार उपकरणो पर खास नजर बनी है जो प्रतिबंधत है केन्द्रधीक्षकों को निदेश दिया गया कि परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कर उसकी सूची केन्द्र के मुख्य गेट पर लगाना सुनिश्चित करेंगे एवं प्रत्येक दो परीक्षार्थी के बैठने के बीच में तीन फिट की दूरी रखेंगे।
परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर उनके प्रवेश-पत्र को देखकर अंदर जाने देंगे। प्रतिनियुक्त दंडाधिकरी, पुलिस पदाधिकारी, एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति का स्थान ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा समाप्ति के उपरान्त तक उपस्थित रह कर विधि व्यवस्था संधारित करेंगे। परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन, चिट पूर्जा, काॅपी किताब, चाकू, माचिस, ब्लेड इत्यादि ले जाने की अनुमति नही होगी।
सभी परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी करायी जायगी। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिन्ट बाद, जो परीक्षार्थी अनुपस्थित हैं, उनके प्रश्न पत्र वीक्षकों द्वारा वापस ले लिये जायें तथा इन्हें केन्द्राधीक्षक को सौंप दिया जायेगा। 12 जनवरी, 2020 एवं 20 जनवरी, 2020 को आयोजित परीक्षा के लिए पर्षद कार्यालय पटना में एक नियंत्रण कक्षा बनाया गया है जिसका दूरभाष संख्या 0612-2294102, 2233711 एवं मो0 नं0 9471000728, 9471000729 है। इसके माघ्यम से परीक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
छपरा में भी अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना दूरभाष संख्या-06152-242444 पर की गयी है। इसके प्रभारी पदाधिकारी श्री आन्नद प्रकाश, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सारण मो0 नं0 7004313212 को बनाया गया है। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को परीक्षा तिथि के दिन केन्द्र के 500 मीटर परिधी में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागु करने का निदेश दिया है। परीक्षा के सफल संचालन हेतु अरूण कुमार, अपर समाहता, सारण (मो-9473191268) को सहायक संयोजक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। व्रीफिंग के समय जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय एवं सभी संबंधित पदाधिकारी तथा केन्द्राधीक्षक उपस्थित रहे।
गरीबों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का हुआ वितरण
सारण : सनशाइन युवा मंडल धोबवल नगरा सारण के द्वारा नई नई गतिविधियों के तहत आज शनिवार को इस कड़ाके की ठंढ़ से राहत के लिए गरीबों के बीच गर्म कपड़े एवं कंबल का वितरण धोबवल गावँ में किया गया। इस अवसर पर शंकर सिंह, सुनील सिंह, पुर्व उप सरपंच उमेश सिंह, समाजिक कार्यकर्ता अनुप कुमार, अनुज कुमार, मनीष कुमार, संभु सिंह, विर सिंह, जग्रनाथ सिंह, अंकेश, सौरभ व अन्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।