पटना : बिहार की राजधानी पटना मर्डर कैपिटल बन चुकी है। देश के 19 बड़े शहरों में पटना हत्या के मामले में अव्वल आया है। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि जहां राजधानी पटना देश के दूसरे बड़े शहरों को हत्या के मामले में काफी पीछे छोड़ चुका है, वहीं संगठित अपराध के मामले में बिहार पूरे देश में पांचवे स्थान पर है।
NCRB के पिछले साल के आंकड़ों में दंगों के मामले में बिहार देश में टॉप तो संगठित अपराध में छठे स्थान पर था। इस वर्ष इसने क्राइम में और तरक्की कर ली है। रिपोर्ट के अनुसार पटना में हर एक लाख व्यक्ति पर साल 2018 में 4.4 लोगों की हत्या हुई है जबकि राजस्थान की राजधानी जयपुर में यह आंकड़ा एक लाख में 3.3 और उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रति लाख 2.9 लोगों की हत्या की है।
ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में बिहार में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की संख्या 16, 920 हो गई जो कि वर्ष 2017 की 14,711 की तुलना में 2,200 से अधिक है। बता दें कि वर्ष 2016 में रिपोर्ट किए गए मामलों की संख्या 13,400 थी और रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में 98.2 प्रतिशत बलात्कार के मामलों में अपराध पीड़ितों के जानने वालों ने किया।