सुगौली में टैंकर ने छात्र को कुचला, आगजनी और पुलिस पर पथराव

1

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिलांतर्गत सुगौली में आज शुक्रवार की अहले सुबह ट्यूशन पढ़ने साइकिल से जा रहे एक छात्र को एक टैंकर ने कुचल दिया। छात्र सुनील तिवारी की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित उठे और उन्होंने सड़क जाम कर आगजनी और तोड़फोड़ शुरू कर दी। लोगों ने सूचना के बाद वहां पहुंची पुलिस पर भी पथराव कर दिया जिसमें कई जवान घायल हो गए।

JEE परीक्षा देने पटना आए चौसा पैक्स अध्यक्ष के बेटे का अपहरण

swatva

गुस्साए लोगों ने टैंकर में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी। वे शव को सड़क पर रख प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों को जब पुलिस ने समझाना चाहा तो उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस के वाहन को भी तोड़ दिया। पथराव में तीन पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट लगी है।

इंटर आर्ट्स की स्टेट टॉपर की दिल्ली में ट्रेन से कटकर मौत

जानकारी मिली है कि घटना स्थल के बगल में स्थित सुगौली चीनी मिल में भी आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ की। मृतक सुनील सुगौली के बंगरा गांव का रहने वाला था। बंगरा पेट्रोल पंप के पास उसे टैंकर ने उसे रौंद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here