राज्यपाल ने कुलपतियों को दिये निर्देश, शैक्षिक सुधार की गति और तेज करें

0

पटना : बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्ष्ता में आज गुरुवार को राज्य के सभी विश्वाविद्यालयों के कुलपतियों की उच्चस्तरीय बैठक हुईं। बैठक में नए वर्ष 2020 में सूबे के विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण में सुधार की गति को और तेज करने पर बल दिया गया।

कुलाधिपति ने कुलपतियों को निर्देश दिया कि वे उच्च शिक्षा में सुधार के प्रयासों के समीक्षा तंत्र को अधिक सुदृढ़ करें। विश्वविद्यालयों से अंगीभूत एवं सम्बद्ध कालेजों के साथ ही बीएड कालेजों की स्थिति में सुधार के लिए उनका नियमित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण आवश्यक है।

swatva

राज्यपाल ने कुलपतियों को निर्देशित किया कि उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों एवं शिक्षकों की रिक्तियों एवं छात्रों के नामांकन का आंकलन सही तरीके से होना चाहिए। इसके साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति में रेशनलाइजेशन को हर हाल में लागू किया जाए। राज्यपाल ने कहा कि इस बार बीएड में नामांकन के लिए होनी वाली संयुक्त परीक्षा का संचालन एलएन मिथिला विश्वविद्यालय करेगा। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों मं बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही नैक प्रत्ययन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here