अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का करीबी गैंगस्टर एजाज पटना में गिरफ्तार
मुंबई/पटना : डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी एजाज लकड़ावाला को मुंबई पुलिस ने बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तर किया है। लकड़ावाला नेपाल के रास्ते पटना पहुंचा था। यहां जक्कनपुर पुलिस की मदद से मुंबई पुलिस ने उसे धर दबोचा। 20 वर्षों से फरार लकड़ावाला मुंबई के टॉप गैंगस्टरों में शामिल था और उसपर 25 से अधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद एजाज लकड़ावाला को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे रिमांड पर मुंबई पुलिस अपने साथ लेकर चली गई।
ट्रोल हुई दीपिका, ‘छपाक’ में एसिड अटैकर नदीम का नाम क्यों कर दिया राजेश?
ऐसे मिली पुलिस को कामयाबी
मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय बर्वे ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्हाेंने बिहार एसटीएफ के सहयोग से बुधवार को पटना में लकड़ावाला को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस उसे लेकर मुंबई पहुंची।लकड़ावाला पर कई मामले दर्ज हैं जिसमें हत्या, फिरौती और जबरन वसूली के कई केस शामिल हैं। उगाही और देश विरोधी अन्य मामलों की जांच के क्रम में मुंबई पुलिस ने लकड़ावाला की बेटी को गिरफ्तार किया था। एजाज की बेटी से पूछताछ के बाद पुलिस को काफी सूचनाएं मिली। इसी दौरान पता चला कि एजाज लकड़ावा 8 जनवरी को पटना आ रहा है। इसके बाद पटना पुलिस की मदद से एजाज को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस से बचने के लिए लकड़ावाला यूएस, मलेशिया, यूके, नेपाल भी रह चुका है।
Comments are closed.