मोतिहारी : स्टेट बैंक मोतिहारी की मुख्य शाखा में करोड़ों रुपयों के गबन का मामला सामने आया है। कटे—फटे नोटों को बदलने के नाम पर गबन का यह खेल किया गया।इसमें कई बड़े अधिकारियों की संलिप्तता सामने आयी है जिसके बाद स्टेट बैंक के रिजनल मैनेजर, चीफ मैनेजर, सीएम एडमिन, सीएम कंप्लायंस और एकाउंटेंट सहित कुल नौ लोगों निलंबित कर दिया गया है। निलंबित कर्मियों का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है।
NH पर वाहन लूट गैंग का पर्दाफाश, DySP बन रुकवाते थे गाड़ी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतिहारी स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में घपले का यह खेल नोटबंदी के वक्त से ही चल रहा था। जांच अधिकारियों की टीम ने स्टेट बैंक के कटे फटे नोट वाले बोल्ट को सील कर दिया है। जांच अभी भी जारी है और इसमें कुछ और कर्मियों के संलिप्त होने की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि बैंक के कुल 12 कर्मियों पर गाज गिर सकती है।