Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

6 जनवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

3 करोड़ की लागत से बननेवाली सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास

मधुबनी : हरलाखी विधानसभा के विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक सुधांशु शेखर ने मधुबनी के सोहरौल गांव में सीएम ग्राम संपर्क योजना के तहत 2 करोड़ 73 लाख 630 रुपये की लागत से सोहरौल से इस्लामिया टोल तक बननेवाली सड़क का शिलान्यास किया।

इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र यादव सहित अन्य उपस्थित लोगों ने विधायक को पाग व दोपटा से सम्मानित किया।इस मौके पर विधायक सुधांशु शेखर ने कहा कि वर्षों से इस गांव में चलने लायक सड़क नही था। इस सड़क के बन जाने से इस गांव के लोगों को बेनीपट्टी व अन्य गंतव्यों तक पहुंचने में सहूलियत होगा। बता दें कि इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य शुरु होने की बात से ही लोगों में काफी उत्साह देखा गया।

जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले पर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

मधुबनी : जेएनयू में छात्रों के ऊपर हुए जानलेवा हमले के विरोध में आज छात्र संघर्ष समिति के सैकड़ों छात्रों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के विरोध में नारेबाजी करते हुए रोष पूर्ण प्रदर्शन किया गया।

इस प्रदर्शन के बाद आर०के० कॉलेज गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया । इस प्रदर्शन में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया। प्रदर्शन के बाद एक सभा का आयोजन किया गया।

इस सभा को संबोधित करते हुए छात्र संघर्ष समिति अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर आर एस एस के गुंडे के द्वारा रात में हॉस्टल में घुसकर लाठी डंडे और हथियारों से लैस होकर जेएनयू के छात्रों पर जानलेवा हमला किया गया है। संविधान को बचाने के लिए जेएनयू और देश के प्रमुख विश्वविद्यालय के छात्रों के द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन से घबराकर आंदोलन को दबाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर जेएनयू के छात्रों पर कल रात में आर एस एस के सैकड़ों नकाबपोश गुंडे के द्वारा हमला किया गया है, जिससे जेएनयू के सैकड़ों छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

दिल्ली पुलिस के सामने में ही जेएनयू के हॉस्टल में घुसकर आर ०एस०एस० के गुंडे  छात्र-छात्राओं पर जानलेवा हमला किया है, इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी।

पुलिस के सामने में ही विभिन्न मीडियाकर्मी के साथ मारपीट किया गया। देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति नरेंद्र मोदी के द्वारा कर दिया गया है। देश का संविधान बचाने के लिए पूरे देश का छात्र सड़क पर उतर चुकी है। जब-जब देश में छात्र नौजवान सड़क पर उतरने का काम किया है, तब तक सरकार की कुर्सी चली गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का जाना तय है। लाठी और गोली से छात्रों की आवाज को नहीं दबाया जा सकता है।

इस प्रदर्शन के बाद आर के कॉलेज गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन में मुख्य रूप से ब्रह्मदेव यादव, विपिन कुमार यादव, चंदन कुमार, पप्पू यादव, सुदर्शन कुमार साह, मुकेश कुमार यादव, पंकज पासवान, आर के कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल राज, मिंटू कुमार यादव, पदमा कांत यादव, दीपक कुमार पासवान, अरविंद राम, सोनू कुमार सिंह, मणि शंकर यादव, मोहम्मद नसरुद्दीन, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद कफील, रोशन कुमार मेहता, राजीव कुमार, राजीव कुमार साफी, राशिद अंसारी ,रजनीश कुमार राय, मोहम्मद इहतेसामुल हसन सहित सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया।

नगर परिषद कार्यालय पर जनप्रतिनिधि व आम लोगों का बेमीयादी धरना शुरू

मधुबनी : मधुबनी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पर विकासात्मक कार्यो को ठप रखने का आरोप लगा नगर परिषद पर हजारों की संख्या में पहुंचे आवास लाभुकों व अन्य लोगों ने धरना देने के लिए मधुबनी पहुंचे।।

मधुबनी नगर परिषद कार्यालय पर सोमवार को जनप्रतिनिधि और शहर के 30 वार्डों के आम लोग पहुंचकर बेमियादी धरना शुरू किया है।

इस बेमियादी धरना में हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हैं। इस धरना कार्यक्रम में नगर विधायक समीर कुमार महासेठ सहित तमाम वार्ड पार्षद धरना में पहुंचे हैं।

इन वार्ड पार्षदों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है, वे लोग प्रतिदिन कार्यालय अवधि में आकर धरना देंगे।

इन पार्षदों का आरोप है, कि जब से कार्यपालक पदाधिकारी आए हैं, शहर का तमाम विकासात्मक कार्य ठप है। शहर में नल जल योजना दम तोड़ रही है। पीएम आवास योजना के लाभार्थी इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। अंत्येष्टि योजना का लाभ अब तक लाभुकों को नहीं मिल पाया। रैन बसेरा का कार्य भी अधूरा छोड़ दिया गया है।

बार-बार पार्षदों के कहने के बाद भी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उदासीन बने हुए हैं। ऐसे में सभी वार्ड के आमजन व जनप्रतिनिधि पहुंचकर नगर परिषद के ई०ओ० के खिलाफ बेमियादी धरना शुरू किया है। नगर परिषद के बाहर हुई सभा को संबोधित करते हुए नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा शहर के आम लोग ठगे व छले जा रहे हैं। उन्हें कोई भी सुविधाएं नगर परिषद की ओर से मुहैया नहीं कराई गई। ऐसे में यह आम लोगों का जनसैलाब अपनी मांग को लेकर नगर परिषद कार्यालय तक पहुंचे हैं।

इस दरमियान हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर पार्षद कैलाश शाह, राजा इस्तियाक अहमद, सुनैना कुमारी, वारिस अंसारी, निर्मला कुमारी, अरुण कुमार राय, जामुन सहनी, प्रभावती देवी, रेखा नायक, शबाना प्रवीण सहित कई अन्य पार्षद मौजूद थे।

एनआरसी व सीएए कानून के खिलाफ मुस्लिमों ने किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन

मधुबनी : बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखंड से आए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में एनआरसी और सीएए कानून के खिलाफ पहुंच शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

इसके साथ ही उपस्थित लोगों ने पीएम और गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करतें हुए कानून वापस लेने की मांग की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि चुनाव के समय मोदी ने जो वायदे किये थे, वह पुरा किया नही और यह काला कानून लागू कर देश में अशांति फैलाने का काम कर रही है।

6 कमरों का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाई लाखों की संपति

मधुबनी : बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में चोरों ने सेवानिवृत्त शिक्षक ताराकांत झा के बंद घर के 6 कमरों का ताला तोड़ साढ़े 4 लाख रुपये मूल्य के जेवरात सहित लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गृहस्वामी ताराकांत झा रविवार की रात बेनीपट्टी स्थित अपने छोटे बेटे के आवास पर ठहरे हुए थे, और उनके बड़े पुत्र भी घर पर नही थे।

जिस कारण घर सुना सुना पड़ा हुआ था। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने लाखों की संपति पर हाथ साफ कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डीएम ने किया वैदही कला परिषद के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ

मधुबनी : वैदही कला परिषद का 21वाँ वार्षिकोत्सव समारोहपूर्ण वातावरण मे स्थानीय मिथिला वाटिका मे आयोजित हुआ।

वार्षिकोत्सव का शुभारंभ जिलापदाधिकारी एवं परिषद के सदस्यो ने दीप प्रज्वलित करके किया।

तत्पश्चात मिथिला की परम्परा के अनुसार आगत अतिथियों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के शुभारंभ मे परिषद के कलाकार दीक्षा, पूजा,सुरुचि,भव्या, नैना स्वागत गीत के साथ गोसाउनिक गीत गाकर सबका मन मोह लिया।

इस समारोह मे सौम्या मिश्रा इन्डियन आइडल फेम, उदय शंकर मिश्र एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागी टीम के निर्देशन हेतु राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे उपस्थित टीम के सामने रविशंकर मिश्र को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस वार्षिकोत्सव मे पार्वती पति महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की एक पर एक प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।

इस समारोह मे जिला पदाधिकारी ने कला के क्षेत्र मे बैदही कला परिषद एवं हरिशंकर महाविद्यालय के द्वारा वेहतर कार्य,किये जाने की को लेकर सराहना की और जिला प्रशासन के द्वारा हर सम्भव मदद देने की बात कही।

इस समारोह मे ही मधुबनी संवाददाता सुमित कुमार राउत ने सौम्या मिश्रा इन्डियन आइडल फेम ने की खास बातचीत। बैदही कला परिषद एवं इन्डियन आइडल मे जाने का सफर साझा किया, साथ ही इन्डियन आइडल मे गाये एक गीत को भी सुनाई।

अष्टयाम संकीर्तन से गांव का माहौल हुआ भक्तिमय

मधुबनी : जिले के झंझारपुर प्रखंड के नवानी पंचायत के परमानन्दपुर गाँव में अष्टयाम संकीर्तन से गाँव का माहौल भक्तिमय हो गया है।

अष्टयाम संकीर्तन का शुभारम्भ बिजली विभाग के जेई रुपेश रौशन, जाप जिलाध्यक्ष अतिपीछडा़ प्रकोष्ट रितेश कुमार राय और आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष झंझारपुर अतिपीछडा़ प्रकोष्ट डाक्टर सच्चिदानंद राय के हाथों किया गया।

इस अवसर पर मलहू राय, जागेश्वर मंडल, जागेश्वर राय, निलाम्बर राय, मिश्री लाल राय, मंजीत कुमार राय, अमरेश कुमार राय, इन्द्रजीत कुमार राय, चन्देश्वर राय, गंगाराम मंडल, योगेन्द्र राय, नरेन्द्र कुमार राय, देव कुमार यादव, श्रवण कुमार और रमेश कुमार यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। इस आयोजन से पूरे प्रखंड में भक्ति का माहौल बन गया है।

बीएमपी ने की जेएनयू छात्रों पर हुए हमले की निंदा

मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज सोमवार को एक प्रेसवार्ता की गई। इस प्रेसवार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा  कि जेएनयू में कल जिस तरह छात्र-छात्राओं पर नकाबपोश के द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई, वो कहीं से भी जायज नहीं है। भारतीय मित्र पार्टी इस घटना की घोर निंदा करती है।

वहीं धनेश्वर महतो ने कहा कि जबसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बने हैं, देश में उथल-पुथल मचाकर रख दिया है। पीएम मोदी हो या गृह मंत्री अमित शाह अपने भाषण या संबोधन में जिस तरह उंगली दिखाकर बात करते हैं, ये शोभा नहीं देता है। केंद्र की मोदी सरकार आरएसएस द्वारा छात्रों पर हमला करवा रही है।

उसी छात्रों के दम पर नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में बनी है, उसी छात्रों पर कॉलेज में घुसकर लाठीचार्ज किया गया है। वो भारत के इतिहास में कभी देखने को नहीं मिला था। इससे घटिया कोई काम नहीं हो सकता है? क्या प्रशासन और सरकार का काम सिर्फ जुर्म करना रह गया है? केंद्र शाषित प्रदेश होने के बाबजूद जेएनयू में छात्रों पर जुल्म ढाना ये गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर किया गया है। इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

भाजपा कार्यकर्ताओं की मधुबनी जिलाध्यक्ष के साथ हुई बैठक

मधुबनी : पूरे देश में भाजपा कल से ही पूरे जोश के साथ CAA और NRC के लिए फैलाये गए विपक्षी पार्टियों के द्वारा अफवाह और दुष्प्रचार को जन-जागरूकता कर के दूर करने का कार्य कर रही है।

इसी क्रम में कल  रविवार को मधुबनी जिला में जन-जागरूकता कार्य किया जा रहा है। लोगों के बीच जाकर उनको इसके लिए जागरूक किया जा रहा है कि इस कानून से किसी को भी घबराने की जरूरत नही है। ये नागरिकता देने का कानून है, न कि छीनने वाला है।

आज इसी क्रम में मधुबनी जिले के जयनगर शहर में जयनगर नगर और ग्रामीण भाजपाई कार्यकर्ताओं की एक समन्वय बैठक बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राजकुमार साह ने किया।

आगत विशिष्ट अतिथि और मुख्य अतिथि क्रमशः भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा, अरुण शंकर प्रसाद(पूर्व विधायक) को मिथिला परंपरा अनुसार पाग,माला और दोपट्टा से सम्मानित किया गया।

पुरुषोत्तम गुप्ता के द्वारा आये सभी लोगों को गमछा पहना कर सम्मानित किया गया। इस बैठक में मधुबनी जिला भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि आज हम जयनगर नगर और ग्रामीण कार्यकर्ताओं की समन्वय बैठक बुलाई है, जिसमें आज जयनगर नगर मंडल का भी गठन किया जाना है, साथ ही हमारे कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि डोर-टू-डोर जाकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जाएगी।

वहीं, खजौली पूर्व विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने बताया कि इस खजौली विधानसभा में 20लोगों की टोली बनाई जाएगी, जो घर-घर जाकर सभी बूथ शक्ति केंद्र प्रभारियों के साथ लोगों को ते समझना है कि इस कानून से घबराने की जरूरत नही है, इस कानून में नागरिकता देने का कार्य किया जाना है।

इस बैठक में भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज कुमार, महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष प्रमीला पूर्वे, डॉ० ए०पी० सिंह, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष किशुनदेव सहनी, नरेंद्र कुमार उर्फ ‘उद्धव कुंवर’, रोहित गुप्ता, अरविंद तिवारी, अमरेश झा, मिथिलेश झा, पुरुषोत्तम गुप्ता, श्याम किशोर सिंह, नीतीश प्रधान, आनंद पूर्वे, अमित मांझी, नीलेश सिंह, ओमप्रकाश नायक, विजय अग्रवाल, सूरज गुप्ता, सूरज महासेठ, अस्विनी नायक, विजय कुमार, सोनी गुप्ता, लखन महासेठ, अनिल जायसवाल एवं अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

एसडीएम ने गरीबों के बीच कंबल का किया वितरण

मधुबनी : जिले के जयनगर अनुमंडल में बिहार सरकार के तरफ से 333 कंबल वितरण करने के लिए मिला है। जिसमें से 113 कंबल जयनगर प्रखंड के 15 पंचायतों में 113 कंबल बांटे गए हैं।

जानकारी देते हुए जयनगर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि जिले से हमें इस साल 333 कंबल वितरण को लेकर आवंटित हुए थे, जिसमे से शरुआती तरीके से हमने अनुमंडल के तीनों प्रखंड में से जयनगर प्रखंड में पहले करीब 113 कंबल बांटे हैं।

प्रखंड के कुल 15 पंचायतों के खुद से हमने अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चनद्रकांता देवी एवं प्रखंड प्रमुख सचिन कुमार के साथ मे जाकर बांटा है। प्रखंड के गाओं में जाकर देर रात हमने अत्यंत जरूरतमंद लोगों को खुद से कम्बल ओढा कर कंबल बांटा है। दूसरे चरण में लदनियां ओर बासोपट्टी में बांटा जाएगा।

CAA व NRC के विरोध में राजद ने पीएम व सीएम का पुतला फूंका

मधुबनी :  जयनगर में रविवार को राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा जयनगर प्रखण्ड अध्यक्ष अमित यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि हमारे नेता तेजस्वी यादव के आदेश पर हमलोगों ने आज ये कार्यक्रम किया है। ये कानून काला कानून है इस देश के लोगों के लिए। इस कानून से देश मे रह रहे लोगों को देह से बाहर भागने का रास्ता अख्तियार किया जा रहा है, पर हम लोग ऐसा होने नही देंगे। जब तक ये कानून वापस नही लिया जाता है तब तक हमलोग ऐसे ही विरोध-प्रदर्शन करते रहेंगें।

भाजपा ने की जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत

मधुबनी : भाजपा के तिरंगा यात्रा के साथ रविवार को भाजपा ने जन-समपर्क अभियान की भी शुरुआत की। देश की गरिमा और सम्मान के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा है। हर कोई यह जान चुका है, की नागरिकता संसोधन कानून सम्मान जिंदगी देने का एक नाम है।

जन-सम्पर्क अभियान में शामिल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा ने बताया कि हमलोग डोर-टू-डोर जाकर लोगों को ये समझने का प्रयास करेंगें की ये नागरिकता देने वाला कानून है, न कि अल्पसंख्यक या किसी का भी नागरिकता छीनने का। किसी भारतीय को भी देश से बाहर नही किया जाएगा।

वहीं, अभियान में शामिल हुए मधुबनी विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने बताया कि लोगों को ठगने वाला विपक्ष अपनी विफलता के कारण देश के लोगों के साथ धोखा कर रही है, गलत संदेश दे रही है। लोगों को देश व नागरिक सम्मान के खिलाफ उकसा रही है, देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने कहा यह कानून लाखों ऐसे लोग जो सम्मान की जिंदगी जीने के हक़ से वंचित हैं, उनके लिए वरदान साबित हुआ है। वे लोग जो सामान्य सुविधा से भी महरूम हैं, नागरिक अधिकार से वंचित हैं।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुबोध कुमार, बिनोद प्रसाद, सतीश मेहता, अभिनव इंसान, अमरजीत  सिंघानिया,गुड्डू चौधरी, आयुष सिंह एवं अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

डीलरों ने 30 हजार रुपए मानदेय व आठ सूत्री मांगों को ले धरने अपर बैठे

मधुबनी : बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आहवान पर मधुबनी के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के डीलरों ने अपने आठ सूत्री मांगो के समर्थन में आंदोलन शुरु कर दिया है।

आंदोलन की शुरूआती दौड़ में सभी डीलरों की बैठक उच्चैठ स्थित कालिदास डीह पर हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव ने की। प्रदर्शनकारियों की मांग में केरल सरकार की तरह बिहार और मधुबनी के सभी डीलरों को 30 हजार रूपया मानदेय देने, पूर्व की भांति अनुकंपा, साप्ताहिक छुट्टी, निलंबन प्रक्रिया लागू सहित 8 मांग शामिल है।

इस दौरान अध्यक्ष यादव ने कहा कि डीलर अपने कार्यो का निर्वहन करने में थोड़ा भी पिछे नही हटते, पर सरकार हमे अपना औचित्य हक देने में आनाकानी कर रही है। केरल की सरकार डीलरों को उनके कार्यो के अनुसार मानदेय सहित अन्य सुविधाएं दे रही है, पर बिहार की सरकार केवल डीलरों का शोषण करने में मग्न है।

जेल आईजी के निर्देश पर बेनीपट्टी उपकारा में हुई छापेमारी

मधुबनी : बिहार कारा महानिरीक्षक मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर मधुबनी के बेनीपट्टी में स्थित उपकारा में अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की।

बेनीपट्टी में एसडीएम मुकेश रंजन एवं डीएसपी पुष्कर कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। जहां पुरुष व महिला वार्डो में पहुंच सभी कैदियों की सामानों की जांच की गयी।

एसडीएम ने बताया कि विभागीय निर्देश पर छापेमारी की गयी, स्थिति संतोषजनक मिली। किसी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु नही मिली है। हालांकि मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।

सुमित राउत