Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

जमुई बिहार अपडेट

वोट बैंक समाप्त होने के डर से विपक्ष घबरा गया है : गोपाल नारायण सिंह

नागरिकता कानून के समर्थन को लेकर भाजपा के तरफ से रविवार को जमुई सर्किट हाउस में भाजपा के पूर्व बिहार प्रांतीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सदस्य गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि भारत में विपक्षी दल खासकर कुछ अल्पसंख्यक लोग एनआरसी और सीएए के विरोध में हायतोबा मचा रहे हैं। विपक्ष इसलिए हंगामा खड़ा कर रहे हैं कि उनका वोट बैंक समाप्त होने वाला है। क्योंकि शिक्षित तबके के मुसलमानों का झुकाव धीरे-धीरे भाजपा की ओर होने लगा है।

मालूम हो कि चालिस पचास वरिष्ठ कार्यकर्ता पूरे बिहार में इस तरह की सभी आयोजन कर इसके लाभ को लोगों समझाने का काम करेंगे। इस बिल से किसी का अधिकार घटनेवाला नहीं है। मेरे बाद प्रखंड अध्यक्ष गुमराह लोगों के पास जायेगें और उनको सही बातों से अवगत करायेंगे। इस संवाद सभा में पत्रकारों के अतिरिक्त पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह, भाजपा जिलाधयक्ष कन्हैया प्रसाद सिंह, पूर्व जिलाधयक्ष राजकिशोर सिंह, भास्कर सिंह और अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री सोने लाल पासवान उपस्थित थे।

ramjeewan shah