सिवान : महाराजगंज से जदयू विधायक हेमनारायण साह अपनी ही पुलिस पर भड़के हुए हैं। गुस्सा इतना कि कल शनिवार को देर रात 2 बजे वे थाना परिसर में ही धरना पर बैठ गए। विधायक के धरना पर बैठने की खबर जंगल की आग की तरह फैली और महाराजगंज थाना परिसर में भीड़ जमा हो गई। इस दौरान एसडीपीओ ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, पर वे नहीं माने।
क्यों भड़के विधायक जी, क्या है पूरा मामला
महाराजगंज में पसनौली नहर से मिट्टी कटाई करने के लिए जेसीबी और ट्रैक्टर नहर की साइट पर गये थे। इसी दौरान पसनौली के ग्रामीणों ने मिट्टी कटाई का काम यह कहते हुए रोक दिया कि इसमें विधायक अपने जेसीबी और ट्रैक्टर का उपयोग कर अवैध कटाई करा रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। मौके पर पहुँच पुलिस ने जेसीबी और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। बस इसी बात से विधायक नाराज हो गए और पुलिस से जेसीबी तथा ट्रैक्टर छोड़ने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। विधायक का कहना था कि गंडक विभाग द्वारा नहर की सफाई और मिट्टी काटने का काम कराया जा रहा है।
लेकिन पुलिस ने विधायक की बात नहीं मानते हुए जब्त वाहनों को छोड़ने से मना कर दिया। इससे विधायक जी नाराज हो गए और धरना पर बैठ गए। रात्रि 10 बजे से धरना पर बैठे विधायक को समझाने का सिलसिला देर रात तक चला। रात के 2 बजे पुलिस ने जब्त 7 ट्रैक्टर में चार ट्रैक्टर को छोड़ने की बात मानी।