मिशन इंद्रधनुष 2.0 को ले मीडिया कार्यशाला का आयोजन
सारण : छपरा सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान को लेकर जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में शनिवार को मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने कहा जिले के छह प्रखंडों में 6 जनवरी से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान सेकेंड राउंड की शुरूआत की जायेगी। इसके तहत नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित किया जायेगा। इसको लेकर विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि 1954 बच्चे 248 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा, निवर्तमान डीआईओ डॉ वीके चौधरी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के स्टेट सहायक रंजीत कुमार, सरिता मलिक, गनपत आर्यन समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
जिले में 225 साइट पर होगा टीकाकरण :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा ने बताया सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 का दूसरा चरण जिले के 6 प्रखंडों में चलाया जाएगा। इसके लिए इन प्रखंडों में कुल 225 साइट का चयन किया गया है। जहां पर अभियान चलाकर महिलाओं व बच्चों प्रतिरक्षित किया जायेगा। अभियान की सफलता के लिए चिन्हित प्रखण्डों ने सूक्ष्म कार्ययोजना बना ली है।
टीम का हुआ गठन :
अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसके लिए छह प्रखंडों में 96 एएनएम को कार्य पर लगाया गया है। इसकी मॉनिटिरिंग के लिए प्रखंडस्तर से लेकर जिलास्तर पर टीम बनायी गयी है।अभियान के दौरान टीम फिल्ड विजिट कर निरीक्षण भी करेगी।
जिले के छह प्रखंडों में चलेगा अभियान :
जिले के छह ऐसे प्रखंडों को चिन्हित किया गया है जहां पर टीकाकरण का लक्ष्य 80 प्रतिशत से कम है। जिसमें परसा, लहलादपुर, पानापुर, मढौरा, मांझी, मशरख को शामिल किया गया है। जहां पर सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जायेगा।
ईंट भट्ठे को किया गया चिन्हित :
सिविल सर्जन ने कहा ईंट भट्ठे पर काम करने वाली महिलाओं व उनके बच्चों को भी प्रतिरक्षित किया जायेग। इसके लिए ईंट भट्ठा संचालको से भी इस अभियान में सहयोग करने की अपील की गई है।
निकाली गई जागरूकता रैली :
सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर से एएनएम स्कूल के छात्रों ने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। छात्राओं ने रैली के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के प्रति लोगो को जागरूक किया।
टिकाकरण के पश्चात क्या करें :
- टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक टीकाकरण स्थल पर बैठे।
- एएनएम द्वारा दिये गए टीका व किस बीमारी से बचाव हेतु लगाया गया है उसकी जानकारी प्राप्त करें।
- अपने बच्चे की अगले टीकाकरण की जानकारी भी अवश्य लें।
- टीकाकरण के बाद बच्चे को दर्द बुखार या अन्य लक्षण है तो तुरंत अपने क्षेत्र के आशा व एएनएम से संपर्क करें।
- टीकाकरण कार्ड हमेशा संभालकर रखें। ये आपकी बच्चे के स्वास्थ्य संबधित जानकारी के लिए जरूरी है।
असिस्टेंट पोस्टमास्टर यूजीसी नेट हुए पास
सारण : छपरा डॉ. श्याम शरण ने यूजीसी द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित यूजीसी नेट दिसम्बर 2019 की परीक्षा जनसंचार एवं पत्रकारिता विषय से प्रथम प्रयास में ही उतीर्ण किया है। डॉ. श्याम शरण प्रधान डाकघर, छपरा में असिस्टेंट पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत है।
डॉ. शरण, सारण प्रमंडल, छपरा के पहले डाककर्मी है जिन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता हासिल किया है। इसके पहले वे यूजीसी नेट की परीक्षा हिन्दी विषय से उतीर्ण कर चुके है। ये मढ़ौरा थाना अंतर्गत ग्राम-अगहरा, पो0- गौरा, सारण के रहने वाले है। इनके पिता स्व. प्रो0 बाबू लाल राय, रामजयपाल महाविद्यालय, छपरा में इतिहास विषय के प्राध्यापक थे। ये विगत 22 वर्षों से डाक विभाग की नौकरी में रहते हुए तीन विषयों हिन्दी, इतिहास तथा जनसंचार एवं पत्रकारिता से एमए किये है। ये अनुवाद में स्नाकोर डिप्लोमा के साथ-साथ हिन्दी विषय से एम-फिल एवं पीएच.डी. भी किये हैं।
इनके शोध का विषय जनसंचार एवं पत्रकारिता से ही संबंधित था। इन्होंने डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव के शोध निर्देशन में पीएच.डी. जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा से किया है। ये जनसंचार माध्यम और हिन्दी नामक पुस्तक के साथ-साथ कई पुस्तकों के लेखक भी हैं। इनके कई आलेख देश के प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
इनके सफलता पर बधाई देने वालों में उनकी माता ललिता देवी, हिन्दी विभाग, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के प्राध्यापक डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव, डॉ. उषा कुमारी, डॉ. उषा वर्मा, डॉ. सुधा बाला, डॉ0 अजय कुमार, डॉ. अशोक कुमार सिन्हा, डॉ. लालबाबू यादव, डॉ. योगेन्द्र यादव, डॉ. नागेन्द्र प्रसाद वर्मा, डॉ0 कामेश्वर सिंह, डॉ. कपिलदेव सिंह शामिल है।
ट्रक की चपेट में आया ग्रामीण, जख्मी
सारण : छपरा मशरक-सतरघाट मुख्य पथ बंगरा में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने तीन ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना उस वक्त घटी जब वे सायकिल से बंगरा बाजार से सायकिल से घर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक के ठोकर से श्यामबहादुर सिंह 50 वर्ष, यदुनाथ ठाकुर 60 वर्ष, मुन्ना कुमार 12 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगो तीनो जख्मी को पीएचसी मशरक पहुँचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सभी को रेफर कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग गया।
संठा की टीम ने डुमरी की टीम को हरा क्रिकेट प्रतियोगिता जीता
सारण : छपरा सदर प्रखंड के उच्च विद्यालय डुमरी अड्डा में तरूण सेवा संघ के द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में संठा की टीम ने डुमरी की टीम को 50 रनों से हराकर खिताब जीता वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी संठा की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 136 रन बनाया। वहीं डुमरी अड्डा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर मात्र 86 रन ही बना पाई।
मैन ऑफ द मैच व मैच ऑफ द सीरीज का खिताब गोलू कुमार सिंह को मिला। जबकिविजेता टीम को एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने शील्ड प्रदान किया जबकि उपविजेता टीम को जिला परिषद प्रतिनिधि अमरनाथ राय व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ध्रमेन्द्र सिंह ने शील्ड प्रदान किया.जहां खिलाड़ियों मे उत्साह देखा गया।
सेंट जोसफ एकेडमी में निःशुल्क हुआ कंबल का वितरण
सारण : छपरा नववर्ष के अवसर पर रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में गरखा प्रखण्ड के सराय बख्श स्थित सेन्ट जोसफ एकेडमी में निशुल्क कंबल का वितरण किया गया। कंबल वितरण करतें हुए रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा-गरीबों व असहाय लोगों की मदद करना ही मानवता का मूल धर्म है एवं हर क्षमतावान लोगों को अपनी अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए तभी मानव जीवन की सार्थकता है, समाज में आर्थिक रुप से संपन्न हर लोगों को अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की मदद कर मानवता की मिशाल पेश करनी चाहिए ताकि भावी पीढ़ी भी अपने बुजुर्गों के कार्यों से अनुकरणीय सीख ले सके। रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया 251 कम्बल का वितरण रौजा, घेघटा, छोटा तेलपा, बड़ा तेलपा,शेरपुर आदि गाँव के लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।
कंबल वितरण में रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, चन्द्र कान्त द्विवेदी, सुनील कुमार सिंह, डाॅक्टर मदन प्रसाद, बासुकी गुप्ता, विनोद कुमार प्रसाद, राजु अग्रवाल, सोहन कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, अशोक कुमार, जवाहर प्रसाद आदि ने सराहनीय सहयोग किया।
इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा छपरा-बलिया-मऊ-इंदारा रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य
सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के रेल महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने छपरा जंक्शन का निरीक्षण करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि छपरा-बलिया-मऊ-इंदारा रेलखंड के दोहरीकरण का काम युद्धस्तर पर चल रहा है, जिसे इसी वर्ष में चालू करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में छपरा से गौतम स्थान के बीच दोहरीकरण का काम फरवरी माह तक पूरा कर लिया जाएगा और मार्च तक छपरा और गौतम स्थान के बीच डबल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के प्रति रेलवे प्रशासन संकल्पित है. रेलवे के आधुनिकीकरण तथा आधारभूत संरचना के विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है। छपरा से बलिया वाराणसी होते हुए इलाहाबाद तक दोहरीकरण व विद्युतीकरण का काम काफी तेजी के साथ कराया जा रहा है, जिसमें छपरा जंक्शन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि छपरा जंक्शन पर ट्रेनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए तीन अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। अग्रवाल ने यात्री गाड़ियों के समय पालन पर, स्टेशन प्लेटफार्मो की नियमित सफाई एवं रेल कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुए समस्त विभागों के अधिकारियों को सुचारू रूप से और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर रेलवे के कई पदाधिकारी भी उपस्थित मौजूद रहे।
प्रशिक्षुओं के परेड का योजन
सारण : छपरा स्थानीय पुलिस लाइन के मैदान में प्रशिक्षु परेड के मुख्य अतिथि बिहार के एडीजे वायरलेस एवं तकनीकी सेवाएं एके अम्बेडकर ने संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस प्रशिक्षुओं के लिए आज का बेहद खास दिन है, लंबे समय से प्रशिक्षण पाकर आज पुलिस सेवा के स्थायी सदस्य हो गये है।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इन जवानों को प्रशिक्षण में कई परेशानियों से गुजरना पड़ता इन जवानों के लिए खुशी और गम दोनों से गुजरना पड़ता लेकिन उन्हें विधिवत आज से सेवा करने व अपने दायित्वों का निर्वहन करने का अवसर पर प्राप्त हुआ मुख्य अतिथि ने पास आउट प्रशिक्षु पुलिस की नौकरी चुनौतियों व जिम्मेदारियों से भरा है, यहीं एक ऐसा विभाग है, जिसमें नौकरी के साथ-साथ जनता की सेवा करने का अवसर मिलता है।
समाज में कमजोर वर्गो की मदद के साथ-साथ समाज में अमन व भाईचारा स्थापित करने में पुलिस सेवा का महत्वपूर्ण योगदान है, जिसे इनकार नहीं किया जा सकता। प्राशीक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त 292 जवानों ने अनुशासन का अच्छा परिचय दिया है, इसके लिए पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य सह एसपी हरकिशोर राय धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस एकादमी का स्वर्णिम इतिहास रहा है।
क्रीमनल जुडिसियल सिस्टम का पुलिस महत्वपूर्ण अंग है मुख्य अतिथि ने अपने सबोधन में यह भी कहा कि सूबे में अपराध का फासला बढता जा रहा है, इस फासला को कम करने में सबसे ज्यादा जिम्मेदारियां पुलिस कि ही है। उन्होंने आने वाले दिनों में अपराध की बढते फासला में कमी आने की उम्मीद जताया। एडीजे ने अपने संबोधन मे यह भी कहा कि पुलिस के प्रति जनता में विश्वास की कमी हो रही है जो पुलिस के लिए चिंतनीय है आउट जवानों को अपने दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की हिदायत देते हुए एक अनुशासित पुलिस का परिचय देने का आह्वान किया।
उन्होने यह भी कहा कि पुलिस की नौकरी में चुनौतियां भी है और जिम्मेदारिया है, जिसे बखूबी निर्वहन करते हुए गरीब लाचार लोगों की सेवा ईमानदारी पूर्वक करें ताकि समाज में पुलिस के प्रति आम जनों का विश्वास बना रहे। इस अवसर पर पारण परेड समारोह को संबोधित करते हुए सारण एसपी हरकिशोर राय ने कहा कि इन जवानों का अब ट्रेनिंग समाप्त हो चुका है। अब अपना योगदान देगे तथा प्रशिक्षण में सिखाये गये गुड़ को जनता की सेवा के लिए उपयोग करेंगे।
एसपी ने यह भी कहा कि पुलिस प्रशाासन में नैतिक शिक्षा की जरूरत है अपना कैरियर को मेन्टेन रखे लोग मिले तो सम्मान दें तथा पुलिस की नौकरी में सीखने का सिलसिला जारी रखें। पास आउट प्रशिक्षकों को बेहतर भविष्य की कामना करते हुए जीवन में हमेशा प्रगति की ओर अग्रसर रहने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण के दौरान बेहतर करने वाले कई पुलिस को मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें विकास यादव, जितेन्द्र कुमार, उदय कुमार, श्यामलाल महतो, संजीत कुमार, प्रणव कुमार, लोकेश कुमार, पियुष कुमार, रजनीश पटेल, दिलीप कुमार, सुमित थापा, शत्रुध्न सिंह, अरूण कुमार पासवान मदन यादव, हवलदार ललन राय, राम करण यादव, देवन यादव, मो. खातिब, हवलदार नीतन सिंह, मंगल पासवान, हवलदार दशरथ राय, हवलदार राजनंदन सिंह, सिपाही आदर्श कुमार, विकेश कुमार, मनोज कुमार एवं माधव कुमार आदि का नाम शामिल है।
जबकि समारोह में मुख्य अतिथि एडीजे ए के अम्बेदकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, संजीत सिंह, मनोज तिवारी एसपी गोपाल, सारण एसपी हरकिशोर राय तथा आईटीबीपी के संजय कुमार को भी मोमेटो देकर सम्मानित किया गया। पारण परेड का संचालन डाॅ. एच के वर्मा ने किया। जबकि इस अवसर पर पारण परेड में पुलिस जवानों ने प्ले ग्राउंड में परेड की झांकी प्रस्तुत की जहां हजारों के संख्या मे जवान तथा उनके संबंधी और सिवीलीयन भी मौजूद रहे।
जेल में चल रही गोली, यह कैसा सुशासन !
सारण : छपरा युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि जंगल राज की संज्ञा देकर पोस्टर लगाने वाले माननीय नीतीश कुमार आपको शर्म करना चाहिए जेल में भी जो आदमी सुरक्षित ना हो तो कहां रहेगा जेल में भी आपकी शासनकाल में लोग गोली से मार रहे हैं और आपने बिहार राज्य को पिछड़ा राज्य बना दिया सब कुछ बेच दिया है।
सत्ता की लालच में लात जूता खाएंगे सत्ता में बने रहने वाला स्थिति आ गया है पोस्टर वार पर बहुत शर्म होता है जिस राज्य में अपराध चरम सीमा पर हो और 8 साल से लेकर 60 साल की महिलाओं एवं बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना घटती है राज्य में आम वाम को दवा से लेकर किसी प्रकार की सुविधा न मिलती है वैसी राज्य की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पोस्टर लगाकर अपनी छवि सुधार रहे हैं यह बड़ा आश्चर्यजनक है भारत सरकार की नीति आयोग की रिपोर्ट है की भारत में कोई पिछड़ा राज्य है तो बिहार है न रोजगार है ना कोई व्यवस्था है और मुख्यमंत्री नीतीश पोस्टर लगा कर कहते हैं की हम विकास पुरुष हैं बिहार में युवा रोजगार खोजते हैं दूसरे राज्य में जाते हैं तो आपकी डबल इंजन की सरकार गुजरात में बिहारियों के साथ बद वसूली करती है लेकिन सत्ता की लालच में आप मोदी किए गोदी में बैठे हैं।
बूथ अध्यक्ष एवं बूथ सचिव के सम्मेलन की तैयारियो को ले हुई बैठक
सारण : आगामी 11 जनवरी को होने वाले मढौरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष एवं बूथ सचिव के सम्मेलन की तैयारी की बैठक नगरा प्रखण्ड अन्तर्गत डुमरी पंचायत के गोपालपूर गाँव में जदयू प्रखण्ड संयोजक अनिल सिंह के अवास पर हुई।
सभी दस पंचायतों के अध्यक्ष, प्रखंड कार्यकारिणी एवं प्रखण्ड के वरीय जदयू के सदस्य का संयुक्त बैठक हुई। बैठक मे मुख्य रुप से जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू उपस्थित थे। बैठक को सम्बोधित करते हुये श्री आलम ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक ही नारा है। बूथ जीतो चुनाव जीतों।
उन्होंने सभी साथियों से आग्रह किया के सबल बूथ अभियान के तहत होने वाले सम्मेलन मे शत प्रतिशत उपस्थित आप की अनिवार्य है। बैठक मे प्रखण्ड संगठन प्रभारी सुरेशकुमार सिंह ,डाo विजय गुप्ता,डा o जयप्रकाश भारती ,अनिल सिंह ,सद्दाम हुसैन ,पप्पू शर्मा ,सोनू अली ,रेणु सिंह इत्यादि शामिल थे। अध्यक्षता शाहबुद्दीन मंसूरी एवं संचालन जदयू प्रखण्ड संयोजक अनिल सिंह ने की। बैठक मे सभी पंचायत अध्यक्ष एवम प्रखण्ड कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।
सारण सम्मान समारोह का होगा आयोजन
सारण : छपरा माँ यूथ ऑर्गेनाईजेशन, बंगरा द्वारा राजभवन, छपरा में 08 जनवरी 2020 को “सारण सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया है। अपनी तरह की इस अनूठी पहल में विभिन्न क्षेत्रों में सारण के गौरव को बढ़ाने वाले व्यक्तियों को इस कार्यक्रम में “सारण गौरव सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा। इसबार इन सम्मानों को सारण की महान हस्तियों को समर्पित करते हुए उनके नाम के साथ जोड़ा गया है, जैसे-भिखारी ठाकुर, महेंद्र मिश्र, राजेन्द्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण, बहुरिया रामस्वरूप देवी, मजहरुल हक आदि।
इसके अलावे सारण की प्रगति में योगदान देने वाले विभिन्न क्षेत्रों के व्यक्तियों को “सारण प्रगति सम्मान” से सम्मानित किया जायेगा। इस सबसे अलग “दधीचि गौतम स्मृति सारण रत्न सम्मान” के नाम से एकल सम्मान भी दिया जाएगा। संगठन की महासचिव जया सोनल ने बताया कि दूसरी बार आयोजित हो रहे ‘सारण सम्मान समारोह’ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सारण की प्रगति में महति भूमिका निभाने वाले गणमान्यों को सम्मानित करना है ताकि समाज मे प्रति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे व्यक्तियो/संस्थाओं का उत्साहवर्धन हो सके। इसके साथ-साथ नवयुवकों के सामने आदर्शों को प्रस्तुत करना है।
उन्होंने बताया कि “ब्रिलियंट माइंड्स ऑफ सारण” प्रतियोगिता के अंतर्गत आये सभी विद्यालयों के टॉपर्स भी इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले है। उनके सामने एक ऐसा आदर्श प्रस्तुत करना है जिससे वे भविष्य में ऐसा ही कुछ बनने की कोशिश करें। समारोह में 01 सारण रत्न सम्मान, 10 सारण गौरव सम्मान, 20 सारण प्रगति सम्मान, 45 समाज मित्र सम्मान एवं विभिन्न विद्यालयों के टॉपर्स विद्यार्थियों को ‘स्टूडेंट ऑफ द स्कूल’ से सम्मानित किया जायेगा। पिछले वर्ष इस आयोजन की अपार सफलता को देखते हुए सारण के सभी लोगों में इस समारोह के प्रति उत्सुकता बनी हुई है। सम्मान हेतु चयनित सभी व्यक्तियों को पत्र भेजे जा रहे है और नामों की सार्वजनिक घोषणा भी प्रारम्भ हो गई है।
राष्ट्रीय वैश्य महासभा की हुई आवश्यक बैठक
सारण : छपरा सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा की एक आवश्यक बैठक कौशल्या कॉलोनी, नूतन निकेतन, कटहरी बाग छपरा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब समय आ गया है कि सभी वैश्य के उप घटक एक छत के नीचे एकत्रित हों और रचनात्मकता एवं सामाजिक भावना के साथ-साथ राजनीतिक तौर पर भी खुलकर आगे आएं।
साथ ही उन्होंने आगामी 5 जनवरी 2020 (रविवार) को गुदरी सब्जी बाजार स्थित इंद्रप्रस्थ सह बंधन विवाह भवन, छपरा में वैश्यों की सभी उप जातियों की एक अति विशेष बैठक अपराहन 2:00 बजे आहूत की गई है। जिसके माध्यम से छपरा के सभी बीसों प्रखंड एवं छपरा नगर निगम के सभी 45 वार्डों में वैश्यों के संगठन को सशक्त एवं एकीकृत बनाने हेतु एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया है। यह बैठक 4:00 बजे शाम तक चलेगी। समय का ध्यान रखें। तत्पश्चात स्वरुचि भोज का भी आयोजन किया गया है।
इस नववर्ष मिलन समारोह में उपस्थित सभी वैश्य एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामना देंगे। मौके पर उपाध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद, रमेश प्रसाद,सचिव छठी लाल प्रसाद, प्रवक्ता आदित्य अग्रवाल, उप सचिव कृष्णा कुमार वैष्णवी, कार्यकारिणी सदस्य डॉ.राजेश कुमार डाबर, मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू जी, कन्हैया कुमार, ब्रह्म देव नारायण ज्ञानी, रविशंकर ब्याहुत, गोपी किशन, प्रदीप कुमार, निर्भय कुमार,संदीप कुमार, रंजीत कुमार, विशाल विजय राज, अभिजीत कुमार आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन छठी लाल प्रसाद ने किया।
मनाया गया सेंट्रल पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस
सारण : सेंट्रल पब्लिक स्कूल विकास नगर चांदमारी रोड छपरा का 26वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि डॉ. हरिकेश सिंह, कुलपति जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रमेंद्र रंजन सिंह, नारायण कॉलेज, गोरियाकोठी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अजय कुमार सिंह तथा शिक्षाविद श्री राम दयाल शर्मा जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा विद्यालय को गौरवान्वित किया।
सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक डॉक्टर हरेंद्र सिंह तथा प्राचार्य श्री मुरारी सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र व मोमेंटो से किया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान की प्रस्तुति उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के निदेशक डॉ सिंह ने अपने संबोधन में विद्यालय की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि काफी संघर्ष के बाद विद्यालय आज इस स्थिति पर पहुंचा है। विद्यालय का अपना अनोखा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसमें अन्य विद्यालय से तुलना की आवश्यकता नहीं।
उन्होंने सामाजिक वातावरण सुदृढ़ करने पर जोर दिया। इस अवसर पर 2008 में प्राणघातक दुर्घटना में रक्षक बने श्री अरविंद सिंह जी को सम्मानित किया । जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में विद्यालय के प्रबंधन के साथ में उपस्थित जनों को धन्यवाद देते हुए विद्यालय व्यवस्था तथा शिक्षण पद्धति से काफी प्रभावित हो अपने सुझावों से विद्यालय को लाभान्वित किया।
स्वागत गान तथा वंदे मातरम तथा विभिन्न कार्यक्रम में भाग लिए बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया तथा सीबीएसई की परीक्षा उत्कृष्टता प्राप्त छात्रों को तथा विभिन्न खेलकूद के क्षेत्र में छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्री राम दयाल शर्मा जी ने अपने संबोधन में कार्यक्रमों की सराहना करते हुए सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों की चर्चा करते हुए जोर देते हुए अभिभावक समाज एवं विद्यालय के पारस्परिक संबंध बनाने पर जोर दिया।
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की सारन जिला के अध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों को प्रतिभावान बनने की शुभकामनाएं दी।ड्रा. (प्रो.) प्रमेंद्र रंजन सिंह ने गुणात्मक शिक्षा पर जोर देते हुए निदेशक महोदय द्वारा निर्धारित कार्यक्रम की प्रशंसा की। पूर्ववर्ती छात्रों के उत्कृष्टता प्रमाण पत्र देख काफी प्रभावित हुए तथा बच्चों को प्रतिभावान बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपातु ने अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधन के पूर्वजों को तथा उपस्थित स्वजनों का अभिवादन कर शिक्षकों का वर्गीकरण करते हुए कहा शिक्षक वही है जो अपना बच्चों के आंख में आंख डालकर उनकी जानकारी प्राप्त कर लेता है। उन्होंने बच्चों को भारतीयता की शिक्षा प्रदान करने की सलाह दी। अभिभावकों को आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान करने हेतु निदेशक को माह में एक बार शिविर आयोजित करने का आग्रह किया। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य श्री फतेह बहादुर सिंह ने किया तथा मंच का संचालन विद्यालय प्रबंधक श्री विकास कुमार ने किया।
बीजेपी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व मेँ नगरपालिका चौक पर इमरान खान (प्रधानमंत्री पाकिस्तान )का पुतला दहन किया गया। भाजपा कार्यकर्ता ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर पत्थरबाजी की घटना से आक्रोशित थे। वे इमरान खान मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगा रहे थे।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहाँ कि सिक्खों के पवित्र स्थान (गुरु नानक देव् जी का जन्मस्थान) पर इस तरह बर्बर कार्यवाही घृणित है। यह कायरता पूर्ण कार्य है। भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाधयक्ष शैलेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाली विपक्षी पार्टी की नेताओ का इस घटना पर मौन रहना उनके दोहरे चरित्र का प्रणाम है। जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों, हिन्दू, सीख, पारसी, बौद्ध ,जैन,ईसाई को प्रताड़ित किया जाता है। इसका प्रमाण वहा से इनका प्रतिवर्ष पलायन है।
इस अवसर पर नेताओ में पूर्व विधायक जनक सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद,अशोक कु सिंह, सुदामा तिवारी,प्राचार्य अरुण कु सिंह, महामंत्री रंजीत सिंह, श्रीनिवास सिंह, बलिराम तिवारी,बृजमोहन सिंह,,जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान,शांतनु कुमार,मीडिया प्रभारी मदन सिंह, आई टी सेल कुमार भार्गव, महिला मोर्चा के अनु सिंह,,अनिल सिंह,मनोज सिंह, विवेक कु सिंह,पुरुषोत्तम मिश्रा, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह,मंडल अध्यक्ष रबिभूषण मिश्रा,विश्वाश गौतम, बलवंत सिंह, धीरज सिंह ,जीतू कुमार ,सुमन कुमारी, आदित्य अग्रवाल,बीरेंद्र शाह ,श्याम बिहारी अग्रवाल ,रामजी चौधरी, अजीत सोनी,राज कुमार उर्फ गुड्डू ,शशि भूषण सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सामिल हुआ।
कांग्रेस ने केंद्र की नीतियों के खिलाफ दिया धरना
सारण : छपरा मशरक प्रखण्ड कांग्रेस कमिटि के तत्वावधान में प्रखण्ड अध्यक्ष की अध्यझता में मशरक महावीर मन्दिर के पास बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगरी, गिरती हुई GDP, ध्वस्त होती अर्थब्यवस्था तथा कला कानून NRC औऱ CAA एवं उतर प्रदेश प्रसासन के द्वारा प्रियंका गाँधी के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना को ले के एक दिवसीय धरना दिया गया।
जिसमें मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह के अलावे प्रदेश प्रतिनिधि नदीम अंसारी अल्पसंख्यक सेल के बिहार प्रदेश के महासचिव सेराज अहमद उपस्तित थे धरना को सम्भोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने NRC औऱ CAA को संविधान के खिलाफ तथा कला कानून बताया वही मंहगाई पर बोलते हुए कहा कि आज प्याज गरीब की थाली से गैएब है महंगाई और बेरोजगरी चरम सीमा पर है देश का GDP लगातार गिर रही है और सरकार NRC जैसे कला कानून को ला के देश को हिन्दू मुस्लिम में फंसा के ज्वलन्त समस्या से जनता के ध्यान को भटकना चाहती है और उतर प्रदेश सरकार जनता की आवाज बन चुकी प्रिंयका गाँधी को तरह तरह के प्रोपगंडा कर कर परेशान कर रही है अंत मे राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दे के सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया धरना में राजेंद्र सिंह जनार्धन सिंह प्रमोद ठाकुर जनक पटेल सहित दर्जनों कार्यकर्ता थे
उत्कृष्ट कार्यो के लिए फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया को मिला सम्मान
सारण : छपरा युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पटना जिले के बाढ़ में युगा परिवार के द्वारा आयोजित विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह में युगा रक्त सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया पिछले 3 वर्षों से लगातार रक्तदान के क्षेत्र में सिर्फ सारण ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में उत्कृष्ट कार्य कर रही है टीम के द्वारा प्रति महीने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है तथा लोगों को इसके लिए जागरूक करने के हेतु जागरूकता रैली नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। इस अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सक्रिय सदस्य महावीर कुमार एवं सत्यानंद यादव ने टीम के तरफ से सम्मान ग्रहण किया।