Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

31 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

सीएए के विरुद्ध में प्रधानमंत्री व अमित साह का पुतला फूंका

मधुबनी : हरलाखी में एनआरसी, सीएए  व एनपीसी कानुन के खिलाफ संविधान बचाओ, देश बचाओ आंदोलन किया गया। नागरिकता मंच के बैनर तले डाक बंगला परिसर में विभिन्न दलों के द्वारा आक्रोश जनसभा आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजय राय व संचालन शिवनाथ ठाकुर ने की। मुख्य अतिथि के रुप में खजौली राजद विधायक सीताराम यादव, बेनिपट्टी कांग्रेस विधायक भावना झा, हरलाखी के पूर्व विधायक राम नरेश पाण्डेय ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार में नागरिकता कानुन से पुरे देश में आराजकता का माहौल है।

खजौली विधायक सीताराम यादव ने कहा की काला कानून लाकर मोदी जी पुरे देश की जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि इस कानून से मुस्लिमों को ही नहीं बल्कि दलित, महादलित, पिछड़ा अतिपिछड़ा आदि को भी इस कानून से प्रभावित होना पड़ेगा।

बेनिपट्टी विधायक भावना झा ने कही की यह सरकार गरीब विरोधी है। पूर्व में किए गये वादों से ध्यान भटकाने के लिए जनता को गुमराह कर रही है। ना तो युवाओं को रोजगार दे सका, और ना इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित है.आए दिन महिलाओं के साथ रेप जैसी घटना होती रहती है।

उन्होंने कहा की ये काला कानून को हमारे कांग्रेस पार्टी कभी नहीं समर्थक करेगी। सरकार को इस कानून को वापस हर हाल में लेना होगा।

वहीं पूर्व विधायक राम नरेश पाण्डेय ने कहा की हमलोग पार्टी दल से उपर उठकर अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे, जिस कानून से देश तबाह हो जाए।

आम गरीब, शोषित, वंचित किसान को जीना मुश्किल हो जाए। उनके अधिकारों की हनन हो जाए, ऐसे कानून को नरेन्द्र मोदी की सरकार को हर हाल में वापस लेना होगा।

इस सभा को कांग्रेस नेता शब्बीर अहमद, गंगौर मुखिया शिवचंद्र मिश्र, प्रमुख सह भाकपा नेता राजेश कुमार पाण्डेय उर्फ बालाजी, युवा राजद नेता राजेश कुमार, अशेश्वर राय,विजय मार्शल, धीरेन्द्र झा, अवधेश कुशवाहा, हरलाखी मुखिया दयानंद झा, मो०मुस्ताख, मो इजहार, राज कुमार मंडल, राम प्रदेश यादव सहित विभिन्न दलों के नेता व  कार्यकर्ताओं ने नागरिकता बिल कानुन का जमकर विरोध किया। इस सभा समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री व अमित साह का पुतला दहन कर लोगों ने मुर्दाबाद के  नारे भी लगाए।

8 जनवरी को GRP व RPF पोस्ट घेराव करेगा भाकपा

मधुबनी : जिले के जयनगर रेलवे प्लेटफॉर्म पर 26 दिसंबर, 2019 को संध्या में यूनियन टोला निवासी व्यपारी पप्पू साह को गोली मारकर लाखों रुपया लूटने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा आम यात्रियों को आर्थिक दोहन करने व अपराध-अपराधियों को संरक्षण देनें वाले असक्षम GRP जयनगर के थानाध्यक्ष विनोद राम व RPF के सिपाही दिलीप मंडल को जयनगर से हटाने व कठोर कार्रवाई अविलंब करने तथा एक सप्ताह के अंदर उक्त माँगे पूरा नही किया गया तो भाकपा(माले) के द्वारा 8 जनवरी 2020 को GRP व RPF पोस्ट का घेराव करेगी।

भाकपा माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च

भाकपा : माले जिला कमेटी के द्वारा मधुबनी में प्रतिवाद मार्च रेलवे स्टेशन परिसर से निकाला गया और विभिन्न सड़कों से होते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंचा। प्रतिवाद मार्च उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस आतंक के विरोध में जुलूस निकाला गया।

किसान महासभा के जिला सचिव कामरेड प्रेम कुमार झा, माले नेता कामरेड अनिल कुमार सिंह , दानी लाल यादव श्याम पंडित गणेश यादव बेचन राम ने सामूहिक रूप से कहा कि सीएए और एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ जारी शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक विरोध का आवाज उठाने वाले और अल्पसंख्यक समुदाय पर हमला बंद करना होगा।

भारत सरकार देश में उन्माद उत्पात मचाना चाहती है, इसके उदाहरण सामने आया। वही उन्हीने कहा कि देश के युवा छात्र रोजगार मांगता है, तो उस पर लाठीचार्ज कर रही है। उन्होंने कहा देश में महत्वपूर्ण मुद्दा बेरोजगारी महंगाई शिक्षा  से लेकर सरकार को कोई मतलब नहीं है।

देश में धर्म के नाम पर समाज को बांटने में सरकार लगी हुई है। स्वतंत्रता आजादी पर हमला किया जा रहा है। प्रदेश सरकार आंदोलनकारी को झुठा मुकदमा में फंसा कर जेल भेजा जा रहा है, जिसके विरोध में प्रतिवाद मार्च निकाला गया।

इस प्रतिवाद मार्च में मनीष मिश्रा, ललित कामत, राजगीर यादव, गुड्डू मंडल, सोनू राय, लखन पासवान, दया साह, मो० मुस्तकीम, शंभू कुमार, मनोज झा, रामप्रीत पासवान, सांझा देवी, पारो देवी, गीता देवी, सहित दर्जनों साथी भाग लिये।

मानव श्रृंखला की तैयारियों को ले एसडीएम ने की समीक्षा बैठक

मधुबनी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए जागरूकता फ़ैलाने के लिए 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला बनाने का निर्णय लिया गया है।

जिसके मद्देनजर नीतीश कुमार खुद बिहार के विभिन्न जगहों पर जाके तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। मधुबनी जिले के जयनगर के अनुमंडल सभागार में जयनगर एसडीएम शंकर शरण ओमी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई।

इस बैठक में उन्होंने सभी जोनल, नोडल, सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अभी तक कि जयनगर अनुमंडल में बनने वाले मानव श्रृंखला की तैयारियों का जायजा लिया, और जरूरी आवश्यक निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि समय रहते यह सारी तैयारी कर लेनी है, ओर एक मोक ड्रिल भी करना है। उन्होंने इसमें स्वास्थ विभाग, आईसीडीएस विभाग, मनरेगा कर्मी, आंगनबाड़ी दीदियाँ, शिक्षा विभाग कर्मियों को भी सहयोग करने को कहा है। साथ ही सभी को जरूरी काम भी सौंप दिए हैं।

नगर पंचायत के सशक्त कमिटी बोर्ड की हुई बैठक

मधुबनी : जिले के जयनगर में जयनगर नगर पंचायत के सशक्त कमिटी बोर्ड की बैठक नगर पंचायत के सभागार में मुख्य पार्षद कैलाश पासवान की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में नगर पंचायत से जुड़े कई अहम मुद्दों पर लिया गया सर्वसम्मति से निर्णय।

इस बैठक में निम्न मुद्दों पर निर्णय लिया गया जिसमे गत बैठक की संपुष्टि प्रदान करना, ठंड को देखते हुए पूरे शहर में अलाव जलाने पर विचार करना, वार्ड नं-06 में काली मंदिर से बांध तक पी०सी०की० सड़क निर्माण कार्य का प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने पर विचार करना, वार्ड नं-06 में डॉ० रत्नेश्वर प्रसाद के आवास से सोनी चौधरी के आवास से दक्षिण नाला निर्माण एवं क्रोसडेन निर्माण कार्य का प्रशाशनिक स्वीकृति प्रदान करने पर विचार करना, बोर्ड की साधारण बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में वार्ड नं-10 में खरंजकरण कार्य का प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने पर विचार करना, बोर्ड की साधारण बैठक अन्यान्य में लिए गये निर्णय के आलोक में वार्ड नं-04 में नाला निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने पर विचार करना, शहर में बन रहे डिवाइडर स्ट्रीट लाइट कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने पर विचार करना, ट्रैक्टर ट्राली निर्माण कार्य का प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने पर विचार करना, वार्ड नं-11 में प्राक्कलन के अनुसार पी०सी०सी० सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने पर विचार करना, जल-जीवन हरियाली के अंतर्गत शोखता/रेनवाटर हार्वेस्टिंग व अन्य कार्यों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने पर विचार करना, अनिल कुमार चौधरी(कम्युनिटी ऑर्गनाइजर) का सेवा अवधि विस्तार करने पर विचार करना व अन्य मुद्दों पर इस बैठक में गहन चर्चा की गई।

मानव श्रृंखला की तैयारी की बीडीओ ने की समीक्षा बैठक

मधुबनी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए जागरूकता फ़ैलाने के लिए 19 जनवरी 2020 मानव श्रृंखला बनाने का निर्णय लिया गया है।

जिसके मद्देनजर नीतीश कुमार खुद बिहार के विभिन्न जगहों पर जाके तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। मधुबनी जिले के जयनगर के टीपीसी सभागार में जयनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रकांता देवी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई।

इस बैठक में उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं कॉर्डिनेटर कर्मियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अभी तक कि जयनगर अनुमंडल में बनने वाले मानव श्रृंखला की तैयारियों का जायजा लिया, और जरूरी आवश्यक निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि समय रहते यह सारी तैयारी कर लेनी है, ओर एक मोक ड्रिल भी करना है। उन्होंने सभी सेक्टर ओर कॉर्डिनेटर कर्मियों को कहा के वो एक लिस्ट तैयार करें और उसमें प्रत्येक 100मीटर पर एक पदाधिकारी बनाया जाएगा, जो उस दायरे में ही मोनिटरिंग करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि लिस्ट बना कर मानव श्रृंखला के लिए लोगों की जगह पर श्रृंखला बनाने पर नाम तैयार करने को कहा है। साथ ही सभी को जरूरी काम भी सौंप दिए हैं।

अश्लील गानों के खिलाफ बनाई गई मानव श्रृंखला

मधुबनी : हरलाखी में जागरूकता अभियान संस्था के उप-संस्थापक गुड़िया कुमारी ने अश्लील गानों के खिलाफ अभियान चलाती आ रही है वह महिला सशक्तिकरण पर अभियान चलाती आ रही है। उन्होंने खेसारी लाल यादव के नये गाने को अश्लील बताया। खेसारी लाल यादव ने इस गाने में  बिहार मे शराब बंदी के बाबजूद भी इस गाने में बीयर बोतल के साथ मुर्गा मछरी के साथ पीने की बात कर रहा है, शराब को बढ़ावा दे रहा है।

इस तरह के अश्लील गाना गाकर अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं। इस तरह के गाने को छोटे-छोटे बच्चे देखकर बिगड़ रहे हैं  और हमारी सभ्यता को इस तरह के गाने से काफी नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है।

बिहार सरकार शराब बंदी पर जागरूक करने के लिए पूरे बिहार के महिला पुरुष बच्चे को  सड़क पर खड़ा करके मानव श्रृंखला बनाया। लेकिन दूसरी तरफ भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव शराब को अपने गाने के माध्यम से बढावा दे रहा है। बिहार सरकार फिर 19 जनवरी को शराब बंदी एवं दहेज बाल-बिवाह एवं पेड़ लगाने के लिए फिर पुरे बिहार को सड़क पर खड़ा कर मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी है। लेकिन अश्लील भोजपुरी गाने से महिलाए असुरक्षित महसूस कर रही है। इस पर सरकार की नजर नहीं जा रही है।

वही हरलाखी के जाप नेता संतोष झा ने महिलाओं के द्वारा अश्लील गाने के विरोध का समर्थन किया। बताया अश्लीलता हमारे समाज को पूरी तरह खोखला कर दिया है आज जिस तरह भोजपुरी गाने मे अर्द्ध नग्न वस्त्र का विडियो मे इस्तेमाल करता है।

गायक अपने फायदा के लिए कुछ भी परोसने को तैयार है, जिससे हमारे समाज के छोटे छोटे बच्चे देखकर बिगड़ रहे हैं। और वह बच्चे गलत राह की ओर बढ़ रहा है, और इस तरह की घटीया क्लेवर के गाने से सभ्यता धूमिल हो रही है। इसी से बिहार महिलायें और लड़कीयो के साथ रेप बालात्कार जैसी घटना को बढ़ावा मिलता है। सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। सरकार को इस पर भी रोक लगाने के लिए कोई ठोस कदम उठानी चाहिए।

सुमित राउत