डीएम ने किया चाइल्ड हेल्प डेस्क का शुभारंभ

0

गया : विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को देखते हुए जिलाधिकारी ने गया रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड हेल्प डेस्क का शुभारंभ केक काट कर किया। इस मौके पर वहां मौजूद एसएसपी, चेयरमैन चाइल्ड हेल्प डेस्क दिपक कुमार व उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि रेलवे परिसर को बच्चो के लिए सुरक्षित परिसर बनाएंगे और किसी भी बच्चे के साथ कभी भी अन्याय और शोषण नहीं होने देंगे। रेल प्रशासन बच्चों के अधिकार और उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देगा।इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सुरज कुमार सिन्हा, निगम आयुक्त आदि उपस्थित थे।

सीताकुंड पर बिछेगा कॉर्पेट

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को मेला क्षेत्र में गंदगी फैलाने एवं कचरा फेंकने वालों के विरुद्ध जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में फॉगिंग पुनः करवाई जाए। विष्णुपद मंदिर परिसर, मेला क्षेत्र और देवघाट पर गुटखा बेचने वाले, धूम्रपान करने वाले के विरुद्ध जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया। साफ सफाई के लिए प्रतिनियुक्त आउटसोर्सिंग एजेंसी की शिथिलता के लिए उनके विरुद्ध फाइन लगाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया एवम विष्णुपद मंदिर के सामने यूज़ एंड पे शौचालय को पितृपक्ष मेला के दौरान निःशुल्क करने का निर्देश जिलाधिकारी में नगर आयुक्त को दिया। इसके साथ ही उन्होंने सीताकुंड पर कार्पेट बिछाने का आदेश भी दिया।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here